बुधवार, 19 सितंबर 2018

यात्राओं के जरिए सत्ता के सिंहासन पर आरूढ़ होने की कवायद

यात्राओं के जरिए सत्ता के सिंहासन पर आरूढ़ होने की कवायद राजस्थान प्रदेश में यात्राओं का दौर भाजपा की गौरव यात्रा जनता के बीच तो कांग्रेस की संकल्प यात्रा
 प्रदेश में मुद्दा ये ही कि कौनसी यात्रा दिलाई पार्टी को फतह और कौनसी होगी यात्रा पहुंचेगी कु्र्सी तक।राजस्थान में दोनों ही दल यात्राओं के जरिए जनता की नब्ज टटोल रहे हैं,जनता जनार्धन का आशीर्वाद ले रहे हैं। अब देखना होगा जनता किस दल के यात्री को सत्ता तक पहुंचाती है आखिर बागडोर तो जनता के ही हाथ में है।
 सत्ता के सिंहासन छिनने न पाए इसलिए यात्रा का ब्रह्मास्त्र मानी जाती है।  


    जयपुर । राजस्थान के सियासी रण में संग्राम तेज होता जा रहा है, इस बार प्रदेश में राजनैतिक दलों में यात्राओं की होड़ मची है। और यात्रा के माध्यम से अब पार्टियां सत्ता की कुर्सी पर निगाहें लगाई बैठी है ।यहीं वजह है। कि भाजपा से मुख्यमंत्री राजे जनता के बीच गौरव यात्रा को लेकर है। तो सांसद और विधायक उपयात्रा को लेकर अपनी सीट बचाने की जुग्गत में है लेकिन कांग्रेस भी इस मुहिम में पीछे नहीं है संकल्प रैली के माध्यम से जनता में पैठ बनाने की कवायद में जुटी है।

राजस्थान प्रदेश में यात्राओं का दौर भाजपा की गौरव यात्रा जनता के बीच तो कांग्रेस की संकल्प यात्रा प्रदेश में मुद्दा ये ही कि कौनसी यात्रा दिलाई पार्टी को फतह और कौनसी होगी यात्रा पहुंचेगी कु्र्सी तक

यात्राओं का इतिहास यूं तो राजनीति में काफी पुरानी है। दिल्ली से लालकृष्ण आडवानी की रामरथ यात्रा की बात करे। या फिर राज्यों की निकलने वाली यात्रा की सत्ता पर काबिज होने के लिए यात्राओं का दौर चलता रहा है। लेकिन विपक्ष में रहकर यात्रा निकालने का ट्रेंड ज्यादा रहा है लेकिन इस बार राजस्थान में मुख्यमंत्री सत्ता में रहते हुए जनता के विश्वास जीतने निकली है 4 अगस्त से यात्रा जनता के बीच है चार चरणपूरे हो गए है और पांचवा अब जयपुर संभाग में है लेकिन पार्टी पदाधिकारियों की माने तो भाजपा इस बारयात्रा जनता को विश्वास दिलाने के लिए निकाल रही है लेकिनइस बीच सांसद भी उपयात्रा से अपनी कुर्सी बचाने की जुग्गतमें है 

राजस्थान में यात्रा का इतिहास राजे की है ये तीसरी यात्रा पहली थी परिवर्तन यात्रा दूसरी संकल्प यात्रा से जीता था जनता का मन लेकिन अब निकाल रही है गौरव यात्रा कांग्रेस भी निकाल चुकी है संदेशयात्रा

दरअसल राजस्थान में जिस तरह नेताओं में सियासी बयानबाजी जारी है,उसी यात्राओं की भी होड़ मची है,सीएम राजे की गौरव यात्रा के काउंटर में कांग्रेस  संकल्प यात्रा  निकाल रही है कांग्रेस के नेताओ का कहना है भाजपा चाहे जैसी यात्रा कर ले जानता उनके झांसे में आने वाली नहीं है लेकिन कांग्रेस भी भाजपा कीयात्रा पर भले ही निशाना साधे लेकिन कांग्रेस की संकल्प रैली का मकसद भी जनता का वोट पाना है ये बातदूसरी है कि गहलोत ने जोसंदेश यात्रा निकाली थी शायद उसकी रिजल्ट सुखद नहीं रहा लेकिन अब कांग्रेस भी यात्रा के फेक्टर का सकारात्मक मान जनता के बीच है

राजस्थान में दोनों ही दल यात्राओं के जरिए जनता की नब्ज टटोल रहे हैं,जनता जनार्धन का आशीर्वाद ले रहे हैं। अब देखना होगा जनता किस दल के यात्री को सत्ता तक पहुंचाती है आखिर बागडोर तो जनता के ही हाथ में है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें