राजस्थान में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, सियासत की लडाई जुबानी तौर पर तेज हो गई है, कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी के जवाब में राजस्थान के सामाजिक अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी उतरे भाजपा के बचाव में
जयपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि राहुल गांधी ने आज जिस भाषा का उपयोग किया है, इसे सबसे बड़े काले दिन के रूप में याद किया जाएगा। देश यह जानना और समझना चाहता है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अपरिपक्वता छोड़कर कब परिपक्व होंगे। राहुल गांधी ने अपने भाषण में बिना तथ्य और बिना किसी आधार के आरोप लगाया है।
डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे देश को अपने परिवार के रूप में देखते हैं और देश के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित हैं तथा इसके लिए दिन-रात कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 से 2014 के बीच यूपीए में जो घोटाले हुए थे। उसके लिए किस भाषा का प्रयोग होना चाहिए, वह भी कांग्रेस तय करके बता दे।
बिना तथ्य एवं आधारविहीन बात करते हैं गहलोत
चतुर्वेदी ने अशोक गहलोत के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस बिना तथ्य एवं बिना आधार के बात करती है, यह अब सभी को ज्ञात हो चुकी है। इसको खुद गहलोत ने साबित किया है। भाजपा ने साढ़े चार सालों में पिछले बजट में 273 करोड़ रुपए का प्रावधान करते हुए छात्रवृत्ति की घोषणा की और इसका काम 15 अगस्त से शुरू किया जा चुका है। वहीं आर्थिक पिछड़े वर्गों के बालक/बालिकाओं के लिए 800 छात्रावासों में सीटों को आरक्षित करने का काम किया गया है। राजस्थान सरकार ने उन परिवारों के बच्चों को शिक्षा में लाभ दिया है, जिनकी आय 5 लाख रुपए तक की है, उन्हें सरकार फीस का आधा पैसा वापस दे रही है। पालनहार योजना, अनुकृति योजना और सुंदर सिंह भंडारी योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बालक/बालिकाओं को लाभ मिल रहा है।
डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि कोटा और जयपुर में आर्थिक पिछड़े वर्ग के बालक/बालिकाओं के लिए कोचिंग में शिक्षा के लिए पुनर्भरण करने का काम भी भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है। वहीं इन बालक/बालिकाओं के लिए सरकार ने छात्रावास के लिए जगह आवंटन की है और कुछ जगहों पर निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है।
अशोक गहलोत द्वारा देवनारायण योजना पर बिना तथ्य के लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए चतुर्वेदी ने कहा कि देवनारायण योजना के अन्तर्गत वर्ष 2008-2013 तक कांग्रेस शासन में 277 करोड़ रुपए व्यय किए गए, जबकि भाजपा शासन में अब तक लगभग 850 करोड़ रुपए व्यय किए जा चुके हैं तथा 10 नवीन आवासीय विद्यालयों के लिए 273 करोड़ रुपए का प्रावधान पिछले बजट में मुख्यमंत्री द्वारा किया जा चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें