गुरुवार, 6 सितंबर 2018

ओसवाल ग्रुप पर आयकर का छापा

जयपुर। राजस्थान के नामी ओसवाल ग्रुप आफ कम्पनीज के जयपुर समेत कई शहरों के कार्यालयों में आयकर विभाग ने छापा मारा। छापे में फिलहाल करोड़ों रुपए की अघोषित संपत्ति मिली है। यह ग्रुप साबुन, क्लीनिंग, एफएमसीजी, चाय. मसाले, खाद्य तेल के कारोबार में शामिल है। आयकर छापे में करोड़ों रुपए की काली कमाई का पता चला है। आयकर विभाग के अधिकारी इसका हिसाब-किताब करने में लगे हुए हैं। विभाग की टीमें गुरुवार को सवेरे जयपुर में मोतीडूंगरी रोड स्थित मनवाजी का बाग स्थित समूह संचालकों के आवास, मानसरोवर, विश्वकर्मा, मालवीय नगर, ब्रह्मपुरी, जौहरी बाजार, सी-स्कीम, बनीपार्क आदि ठिकानों पर हुई।

काली कमाई उजागर
    काली कमाई पर शिकंजा कसने की कड़ी में आयकर विभाग ने छापेमारी की कार्रवाई की है। विभाग की अन्वेषण शाखा ने आज राजधानी जयपुर समेत कई जगहों पर ओसवाल समूह की कम्पनियों, गाेदामों, संचालकों और इससे फाइनेंस का लेनदेन करने वालों सहित विभिन्न सहयोगियों के 47 ठिकानों पर कार्रवाई शुरू की। जयपुर के अलावा कोटा, लुधियाना और इंदौर में भी छापेमारी की जानकारी है। प्राथमिक जांच में छापेमारी की कार्रवाई में लाखों रुपए की नकदी, ज्वैलरी, लॉकर्स और प्रोपर्टी में निवेश के दस्तावेज मिले हैं, जिनकी लेखा—पुस्तिकाओं से जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें