गुरुवार, 6 सितंबर 2018

जारी रहेगी गौरव यात्रा, हाईकोर्ट के आदेशों का होगा पालन: राजेंद्र राठौड़

जयपुर। वसुंधरा सरकार पर राजस्थान गौरव यात्रा को सरकारी खर्च पर करवाने के आरोपों का मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने जवाब दिया है. राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि हमारा संवाद का कार्यक्रम हुआ है और हाईकोर्ट के निर्णयों की पालना करेंगे.

साथ ही राठौड़ ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि, कांग्रेस केवल सस्ती लोकप्रियता के लिए इस तरह के आरोप लगा रही है. कांग्रेस अपनी गिरेबान में झांके जिसने पर्यावरण अनुमति बिना सोनिया से रिफाइनरी शिलान्यास करवाया तो चुनाव से ठीक पहले राहुल ने परवन परियोजना का उद्घाटन करवाया था. उस समय भी सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ था.


वही सदन को चलाने के लिए राठौड़ ने कहा कि ये कार्य सलाहकार समिति तय करती है. जिसमें सभी दलों के सदस्य होते है, अगर उसमें सदन बढ़ाने की सहमति बनेगी तो हम इसमें सहयोग करेंगे.


गौरतलब है कि राजस्थान हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा पर हो रहे सरकारी खर्च के मामले में हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. हाईकोर्ट  ने गौरव यात्रा के दौरान किसी भी तरह के सरकारी कार्यक्रम पर रोक लगाने के आदेश दिए है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा के दौरान कोई भी सरकारी कार्यक्रम साथ-साथ आयोजित नहीं किए जाएंगे. ये आदेश जस्टिस जीआर मूलचंदानी ने विभूति भूषण शर्मा और सवाई सिंह की जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें