आईएनआईएफडी जयपुर में किया गया नये उभरते डिजाइनर्स का स्वागत और स्नातक, स्नातकोत्तर छात्र—छात्राओं के लिये फेवरेल पार्टी का आयोजन ।
जयपुर। आईएनआईएफडी जयपुर में शनिवार को फेवरेल के साथ फ्रेशर्स का स्वागत समारोह अपने कैम्पस में आयोजित किया गया। इवेंट की थीम ब्लूमिंग डेल्स थी। आईएनआईएफडी ने पूरे जोश के साथ कोरियोग्राफी, कॉस्टयूम डिजाइनिंग और मॉडलिंग को प्रदर्शित किया। फ्रेशर्स और सीनियर्स ने मौजमस्ती की, डांस किया, फैशन शो किया और गाने गाये।
24 स्टूडेंट्स जिन्होंने अपने परिधान न्यूयार्क फैशन वीक स्पिरिंग समर 2019 में प्रदर्शित कर आईएनआईएफडी जयपुर को ख्याति दिलाई उनको सम्मानित किया।
सर्वदर्शी भरेल, हर्षिता गुप्ता, मेघा खण्डेलवाल, अंजलि शर्मा जिन्होनें अपने परिधान फैशन स्काउट के दौरान लंदन फैशन वीक 2018 में प्रदर्शित किये थे उनका संग्रह देखकर स्टूडेंट्स उत्साहित हुए।
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतिभागी विभिन्न श्रेणियों में चयनित किये गये — आईएनआईएफडी — मिस्टर एवं मिस फ्रेशर,आईएनआईएफडी — मिस्टर एवं मिस फोटोजैनिक, आईएनआईएफडी — मिस्टर एवं मिस बेस्ट पर्सनेलिटी, मिस ब्यूटीफुल, बेस्ट कैट वॉक व बेस्ट इन कारपेट वॉक थीम पर।
इस अवसर पर कमला पोद्दार ग्रुप की चेयरपर्सन कमला पोद्दार, कमला पोद्दार ग्रुप के डायरेक्टर अभिषेक पोद्दार ने स्टूडेंट्स के भावी भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें