रोशन नीसॉन कार्स प्रा लि अपने सम्मनीय गृहकों की सेवा में वर्ष 1985 से उतकृष्ट सेवाए उपलब्ध करवाता आ रहा है। कम्पनी का उद्देश्य ग्राहक की बेहतरीन सेवा एवं सतुंष्टी है ।
जयपुर। विश्व प्रसिद्द औऱ देश की जानी मानी पैसेंजर कार निर्माता कम्पनी नीसॉन मोटर्स इंडिया लिमिटेड, आने वाले त्योहार सीजन को देखते हुए कई नए लुभावने ऑफर्स लेकर आई है। कम्पनी की लग्जरी कार सन्नी का जादू इन दिनों आमो खास के दिलो दिमाग पर छाया हुआ है। फैस्टीवल सीजन के लिए कम्पनी ने विशेष रुप से कमर्शियल सेगमेंट के लिए यह ऑफर लांच किया गया हैं, ऑफर के अंर्तगत भारतीय बाजार में नीसॉन सन्नी एक्स. ई. डी. डीजल संस्करण के उपर विशेष छूट व ऑफर उपलब्ध करवाया जा रहा है। कम्पनी के डीलर रोशन कार्स प्राइवेट लिमिटेड जयपुर की ओर से जारी इस स्कीम के तहत अब तक 60 से अधिक कार बुक करवाई गई है। इसके साथ 30 गाडियों की चाबियां कार मालिको को सौपी गई।
इस मौके पर रोशन कार ग्रुप के डॉयरेक्टर करन लेकर ने बताया कि नीसॉन सन्नी जापानी तकनीक का बेहत्तरीन उत्पाद है, इसका 1500 सी.सी के बेहद शक्तिशाली डीजल इंजन होने के साथ, कार सर्वोत्तम माइलेज लिए हुए है। अपने लेगरूम और बूट स्पेस अधिकतम होने के कारण ,प्रतिस्पाधी कारों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो चुकी है। यह कार वर्तमान अपनी समानंतर सेगमेंट में मौजूद अन्य प्रतिस्पधी कार कम्पनियों में कम कीमत ,किफायती ,आकर्षक एवं लग्जरी अहसास दिलाती है। इन्ही खुबियों के कारण गुलाबी नगर के प्रतिष्ठित ट्यूर ऑपरेटर्स एवं आम जन के बीच आकर्षण का कारण
जयपुर। विश्व प्रसिद्द औऱ देश की जानी मानी पैसेंजर कार निर्माता कम्पनी नीसॉन मोटर्स इंडिया लिमिटेड, आने वाले त्योहार सीजन को देखते हुए कई नए लुभावने ऑफर्स लेकर आई है। कम्पनी की लग्जरी कार सन्नी का जादू इन दिनों आमो खास के दिलो दिमाग पर छाया हुआ है। फैस्टीवल सीजन के लिए कम्पनी ने विशेष रुप से कमर्शियल सेगमेंट के लिए यह ऑफर लांच किया गया हैं, ऑफर के अंर्तगत भारतीय बाजार में नीसॉन सन्नी एक्स. ई. डी. डीजल संस्करण के उपर विशेष छूट व ऑफर उपलब्ध करवाया जा रहा है। कम्पनी के डीलर रोशन कार्स प्राइवेट लिमिटेड जयपुर की ओर से जारी इस स्कीम के तहत अब तक 60 से अधिक कार बुक करवाई गई है। इसके साथ 30 गाडियों की चाबियां कार मालिको को सौपी गई।
इस मौके पर रोशन कार ग्रुप के डॉयरेक्टर करन लेकर ने बताया कि नीसॉन सन्नी जापानी तकनीक का बेहत्तरीन उत्पाद है, इसका 1500 सी.सी के बेहद शक्तिशाली डीजल इंजन होने के साथ, कार सर्वोत्तम माइलेज लिए हुए है। अपने लेगरूम और बूट स्पेस अधिकतम होने के कारण ,प्रतिस्पाधी कारों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो चुकी है। यह कार वर्तमान अपनी समानंतर सेगमेंट में मौजूद अन्य प्रतिस्पधी कार कम्पनियों में कम कीमत ,किफायती ,आकर्षक एवं लग्जरी अहसास दिलाती है। इन्ही खुबियों के कारण गुलाबी नगर के प्रतिष्ठित ट्यूर ऑपरेटर्स एवं आम जन के बीच आकर्षण का कारण
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें