सोमवार, 5 मार्च 2018

क्या अमित शाह के दबाव में करनी पडी सी एम वसुन्धरा राजे को प्रेस वार्ता

जयपुर । 4 मार्च को जयपुर में भाजपा के प्रदेश कार्यालय में सीएम वसुन्‍धरा राजे ने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया । आम तौर पर सीएम कांफ्रेंस नहीं करती हैं । उन्‍ही न्‍यूज चैनलों से संवाद करती है जो सवाल नहीं करते लेकिन 4 मार्च को सीएम राजे ने 2 3 सवालों के जवाब भी दिए । पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों में भाजपा को मिली सफलता को लेकर जब सीएम राजे ने अपनी बात कही तो जगजाहिर के संपादक ने सवाल रखा कि क्‍या भाजपा राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह के दबाव में प्रेस कांफ्रेंस की गई है । इस पर सीएम ने हंसते हुए कहा कि हम जीत की खुशी मना रहे हैं । उन्‍होंने कहा कि अब मैं भविष्‍य में भी पत्रकारों से मिलती रहूँगी । मैंने अधिकारियों से कहा है कि पत्रकारों का होली मिलन समारोह आयोजित किया जाये । प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की 8 मार्च को झुंझुनु यात्रा के बाद मैं सभी पत्रकारों को आमंत्रित कर रही हूँ । सीएम से एक सवाल यह भी पूछा गया कि जब उप चुनाव में हार हुई तो प्रेस कांफ्रेंस नहीं की, लेकिन आज की जा रही है । इसका क्‍या मतलब है । इस पर सीएम ने कहा कि दो लोकसभा और एक विधानसभा के परिणाम पूर्वोत्‍तर के परिणामों के सामने कोई खास नहीं है । लेकिन फिर भी उपचुनाव के परिणामों के बाद कार्यकर्ता एकजुट होकर दिसम्‍बर में होने वाले विधानसभाके चुनाव में अपनी जीत दर्ज करवाएगा । उनहोंने कहा कि पूर्वोत्‍तर में पीएम नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व और भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह  की संगठनात्मक क्षमता की वजह से ही जीत मिली है । इसमें प्रवासी राजस्‍थानियों का भी सहयोगहै। यहॉा यह उल्लेखनीय है कि गत माह बजट के बाद सीएम ने प्रेस कांफ्रेंस की थी लेकिन एक दो सवालों पर सीएम ने नाराजगी तो नहीं दिखाई लेकिन दो तीन सवालों के बाद ही प्रेस कांफ्रेंस को हंसी मजाक के साथ समाप्‍त कर दिया । असल में सीएम उन सवालों का सामना नहीं करना चाहती जो आम जनता से जुडे हुए है। 

1 टिप्पणी: