गुरुवार, 8 मार्च 2018

बृज सुर मंडल द्वारा 33वीं बृज होरी 18 मार्च को


जयपुर। बृज सुर मंडल द्वारा 33वीं बृज होरी 2018, रविवार 18 मार्च को रविंद्र मंच के ओपन एयर थियेटर में शाम 7:00 बजे आयोजित की जाएगी ।
      संस्था अध्यक्ष राम मोहन ने बताया कि इस कार्यक्रम में राजस्थान के पूर्वांचल के लगभग 100 लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे । इस कार्यक्रम में रसिया, लांगुरिया, चरकुला, मयूर नृत्य, बम रसिया, फूलों की होली, कृष्ण लीला एवं ब्रज संस्कृति की रंगारंग प्रस्तुतियों से अंचल के लोक कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करेंगे ।
      संस्था सचिव डॉ पुष्पेंद्र पाल सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण सरस बृजवासी द्वारा श्री कृष्ण के संग होरी, बाड़ी के अढाई फुट के प्रसिद्ध कलाकार नारायण सिंह बैंगनिया का लांगुरिया और भवाई नृत्य तथा अशोक एवं विष्णु शर्मा का मयूर नृत्य और चरकुला आदि प्रस्तुत होंगे।
      कार्यक्रम हेतु निमंत्रण पत्र रविंद्र मंच, राहुल एंड कंपनी, जयपुर ऑक्शन हाउस के पास एवं छायांकन डिजिटल लैब, मानसरोवर से 17 एवं 18 मार्च को प्रातः 11:00 से शाम 6:00 बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें