सोमवार, 12 मार्च 2018

सर्व समाज सम्मान समारोह में परमेश्वर प्रसाद शर्मा को सम्मानित किया गया।

जयपुर, 12 मार्च। प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी पंचवटी कॉलोनी विकास समिति के तत्वावधान में सर्व समाज सम्मान समारोह का आयोजन हटवाडा रोड स्थित सब्जी मण्डी के सामने वृ़द्धाश्रम के समीप किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला अल्पसंख्यक के अधिकारी एम.सी. मीना और विशिष्ट अतिथियों में पूर्व पार्षद राजेश आहलुवालिया, पूर्व पार्षद हेमंत पबडी उपस्थित हुए। कार्यक्रम संयोजक एवं समिति के अध्यक्ष मोहम्मद साबीर कुरैशी ने बताया कि इस समारोह में अतिथियों के हाथों लगभग 100 लोगों का सम्मान किया गया, जिनमें समाजसेवी, पत्रकार एवं महिलाएं शामिल रहीं। साबीर ने बताया कि सम्मानित होने वाले पत्रकारों में ईटीवी मालचन्द, दैनिक प्रभातवीर से परमेश्वर प्रसाद शर्मा, दैनिक जागरूक टाइम्स से रमाकान्त पाण्डे, दैनिक महानगर टाइम्स से सर्वेश तिवाडी, भव्य राजस्थान से छगन तिवाडी, यंग राजस्थान से रविन्द्र सिंह चौहान, जग जाहिर से अरूण कुमार और समिति के मीडिया प्रभारी एवं युवा पत्रकार गोविन्द गोपाल सिंह सहित अन्य शामिल रहे।
वहीं समाजसेवियों में साहित्यकार डॉ. फराज हामिदी साहब, शिल्प गुरू हाजी बादशाह मियां, लक्ष्मी नगर विकास समिति से भगवान सिंह, मजदूर नगर विकास समिति से नन्दकिशोर वर्मा, हर-हर महादेव विकास समिति से रतनलाल, गोपालजी, नैनीजी, पल्ली इलेक्ट्रीकल से दिनेश शाह, कुरैशियान कमेटी से पप्पू कुरैशी, समाजसेवी कुलदीप सिंह, रामजीलाल अग्रवाल, सोहेब कुरैशी, रहीस अहमद कुरैशी, इकराम, मकसूद भाई, आरिफ, रवि मेघवाल, अब्दुल रशीद कुरैशी, नौशाद कुरैशी, जफर कुरैशी, नसरूदीन खान, जमील खान, शाहीद खान, मास्टर असगर, आसिफ भाई, मुराद खान व मामराज राणा शामिल रहे। वहीं महिलाओं में समाजसेविका शाबाना खान, मिस रोमाना खान व ज्योति सहित अन्य महिलाओं को सम्मानित किया गया।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें