शुक्रवार, 16 मार्च 2018

मीडिया पर भड़के - चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ

राजस्थान सरकार में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ  तीर्थ नगरी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने यहां यज्ञ भी किया। धर्म-कर्म का काम तो अच्छी बात है लेकिन मंत्री जी तो उनसे मीडिया ने इसकी जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने क्या जवाब दिया पढ़ें इस खबर में।

दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री काली चरण सराफ गुरुवार को तीर्थ नगरी पुष्कर पहुंचे थे। यहां एक कुंड में उन्होंने आस्था की डुबकी लगाई और धार्मिक अनुष्ठान कर करीब तीन घंटे तक यज्ञ किया। यह यज्ञ बंद कमरे में किया गया लेकिन इस धार्मिक अनुष्ठान में कुछ कर्म ऐसे होते हैं जिन्हें सबके सामने करना पड़ता है।

कालीचरण सराफ से जब पूछा गया कि आखिर क्या माजरा है तो मंत्री जी भड़क गए जैसे उनकी पीड़ा को मीडिया कर्मियों ने जान लिया हो और कहने लगे क्या लगा रखा है आ जाते हैं फोटो खींचने, लिख देना जो लिखना है।

जब इस कुंड के इतिहास के बारे में जाना तो चौंकाने वाला सच सामने आया। दरअसल, जयपुर के दूदू से आये एक श्रदालू ने बताया कि इस कुंड में डुबकी लगाने मात्र से शारीरिक पीड़ा गृह-कलेश, भूत-प्रेत का साया, मरे हुए लोगों की आत्मा द्वारा सताना जैसी समस्याओं से निजात मिलता है।


ऐसे एक सवाल खड़ा होता है कि आखिर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को कोन सी पीड़ा सता रही है जिनके जिम्मे पूरे प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य का बोझ हो। खैर एक और बात सामने आ रही है कि ये स्वास्थ्य मंत्री की आस्था है या उनका अंधविश्वास? 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें