विधानसभा में आज सरकारी उदासीनता को लेकर बीजेपी विधायकों ने ही अपनी सरकार की रीति—नीति पर सवाल खड़े कर दिये, बीजेपी विधायक शंकरलाल शर्मा ने पर्ची के माध्यम से ध्यानाकर्षण करते हुए कहा कि दौसा में जीएसएस स्थापित किया जाए, उन्होनें हमला बोलते हुए कहा कि आज वीसीआर का डर दिखाकर अधिकारी वसूली कर रहे है, जिससे बड़े स्तर पर भ्रष्टचार हो रहा है, शून्यकाल में मामला उठाते हुए शर्मा ने कहा कि दौसा में इस तरह के कई मामले सामने आए है, जिसमें लाख रूपए की वीसीआई भरने का डर दिखाकर उपभोक्ताओं को अधिकारी लूट रहे है, शर्मा के इन आरोपों का जवाब देते हुए उर्जा राज्य मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह ने कहा कि बिजली चोरी रोकने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है, उन्होनें कहा कि दौसा में एईएन आॅफिस खोला जाएगा, उनका सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि दौसा में 33 और 11 केवी के 3—3 स्टेशन चालू किये गये है.........वहीं इस दौरान सदन में विधायक मानन सिंह ने आम रास्ते पर भूमाफियाओं के कब्जे का मामला उठाकर पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाये, और कहा कि सिस्टम में कमी है, वहीं फलौदी इलाके से आने वाले विधायक ने तो यहां तक कहा कि अस्पताल खोले गये , लेकिन डॉक्टरों की कमी है, ऐसे में इलाज लोगों को नहीं मिल पाता, उन्होनें कहा कि सरकार आकड़ों में नहीं उलझाएं, उधर जमवारागढ़ विधायक ने जयपुर और जमवारामगढ़ के बीच बस चलाएं जाने की भी मांग की....

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें