शनिवार, 31 मार्च 2018

रामविलास और सुशील मोदी को दिखाए काले झंडे, विरोध में हुई नारेबाजी

 'बिहार प्रदेश के डिप्टी सीएम सुशील मोदी और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को मोकामा में विरोध का सामना करना पड़ा। सभा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे दिखाए। नारेबाजी कर रहे लोगों ने मंच पर काले झंडे भी फेंके।

बता दें कि रामविलास पासवान और सुशील मोदी बाबा चौहरमल महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए मोकामा पहुंचे थे। महोत्सव के दौरान सभा में भारी संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी पहुंच गए। उन्होंने रामविलास पासवान को दलित विरोधी नेता बताया।

अपील के बावजूद नहीं थमा विरोध
डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी रामविलास पासवान के साथ मंच शेयर कर रहे थे। दोनों पास में ही बैठे हुए थे। मंच की ओर से अपील करने के बावजूद भीम आर्मी के कार्यकर्ता शांत नहीं बैठे। उन्होंने रामविलास के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।



इनका क्या है कहना
एससी-एसटी एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर दिए गए निर्णय का भीम आर्मी विरोध कर रही है। मोकामा में भी इसी मुद्दे को लेकर उन्होंने प्रदर्शन किया। नारेबाजी कर रहे भीम आर्मी के नेता का कहना है कि दलितों का अपमान किया जा रहा है। केंद्र और राज्य में रहकर भी बीजेपी उनलोगों को सम्मान नहीं दिला पा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें