शनिवार, 31 मार्च 2018

हनुमन्त शोभायात्रा समिति : छोटी काशी जयपुर शहर में आज हनुमान जयंती पर शोभायात्रा


हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री हनुमन्त शोभायात्रा समिति की और से हनुमान जी महाराज के जन्मदिवस के अवसर पर  31 मार्च 2018 को शोभायात्रा का आयोजन किया गया है. शोभायात्रा को सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर से राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी सायं 6.30 बजे आरती उतारकर शुभारम्भ करेगे.


इससे पूर्व रामलीला मैदान में सायं 5 बजे शोभायात्रा के रथ एवं झांकियां तेयार होगी एवं अंजन कुमार गोस्वामी (महंत गोविन्द देवजी मंदिर) (अलबेली मधुरिशरण महाराज सरस निकुंज) (अवेधशाचार्य महाराज महंत गलतापीठ) (अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव गायत्री पीठ) (महंत जयकुमार नहर के गणेशजी) (प्रदीप ओदिच्य महंत गटगणेश) वाले आशीर्वाद देकर झांकियां को विदा करेंगे.


श्री हनुमंत शोभायात्रा समिति की और से शोभायात्रा के आयोजन का 33 वां वर्ष है शोभायात्रा के मुख्य रथ पर स्वर्ण जडित बायें हाथ से आशीर्वाद देते हनुमान जी का रियासतकाल का पुराना चित्र विराजमान होगा. यात्रा में जयपुर के सभी प्रमुख मंदिरों की झांकियां अलग – अलग रथों पर सवार होगी. इस बार शोभायात्रा में चार इलेक्ट्रोनिक (विघुत चलित) झांकियां यात्रा का विशेष आकर्षण का केंद्र होगी. जिसमे पुष्पक विमान से राम लक्षमण, सीता अयोध्या जाते हुए समुन्द्र से हनुमानजी बाहर आते हुए रथ पर सवार राम दरबार, अशोक वाटिका में सीता माता व हनुमान जी का मिलन विशेष होगा. शोभायात्रा मार्ग में अनेक विशेष मंच बनायें गए है जहाँ प्रमुख अतिथि एवं गणमान्य नागरिक यात्रा का स्वागत करेगे.


यात्रा मार्ग में जोहरी बाज़ार धनवन्तरी ओशाधालय पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी, जामा मस्जिद पर अल्पसंख्यक समाज के साथ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जसबीर सिंह यात्रा का स्वागत करेगे. त्रिपोलिया बाज़ार में उपमहापोर मनोज भारद्वाज, राजकुमारी दिया कुमारी, जिला कलेक्टर रोहित महाजन, महेश्वरी युवा संगठन, छोटी चोपड़ पर ब्रहमपुरी व्यापर मंडल, विधायक सुरेन्द्र पारिक, किशनपोल बाज़ार में पुलिस आयुक्त संजय अग्रवाल, सिंहद्वार पर विधायक घनश्याम तिवाड़ी, खजाने वालो के रास्ते में मोहन लाल गुप्ता, चांदपोल बाज़ार हनुमान मंदिर पर सांसद रामचरण बोहरा आरती उतारकर स्वागत करेंगे.


इसके साथ ही पूर्व महापोर ज्योति खंडेलवाल, पूर्व सांसद महेश जोशी, पूर्व विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास, पूर्व मंत्री ब्रजकिशोर शर्मा यात्रा एवं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता यात्रा मार्ग में स्थान स्थान पर शोभायात्रा का स्वागत करेगे. इसके अलावा विभिन्न संगठन, सामाजिक संगठन अनेको स्थानों पर मंच बनाकर यात्रा का स्वागत करेगे शोभायात्रा मार्ग पर सभी व्यापारियों एवं दुकानदारों को आमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया गया है. व्यापारी एवं आमजन में यात्रा को लेकर काफी उत्साह है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें