राजस्थान पिछड़ा वर्ग संशोधन विधेयक 2018 पर चर्चा कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार को घेरा
कहा—सरकार वेवजह गुर्जरों को बरगला रही है, सरकार गुर्जरों की हत्यारी है, डोटासरा के आरोप है संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र राठौड़ का हमला कहा—कांग्रेस ने गुर्जरों को छलावा करते हुए एक नौसिखिया को अध्यक्ष बनाया गया, कांग्रेस सिर्फ दोहरी राजनीति कर रही है
पार्टी अध्यक्ष ने 20 पर आपका सुपडा साफ कर दिया, संघ प्रमुख भी आरक्षण के विरोध में—डोटासरा
कहा—सीएम राजे गुर्जरों की है समधन, फिर भी क्यों नहीं दिया जा रहा है, लाभ, आज आरएएस सहित कई भर्तियां अटकी हुर्इ् है, कभी एमबीसी कभी ओबीसी की बात कही जा रही है, सवा चार के संस्पेश खत्म करें, पदों पर तलवार लटकी है, तीन महिने के लिए इस बिल का जनमत के लिए भेजा जाए,
धीरज गुर्जर—हमारी कौम में 72 लोगों की बलि दी है, हिंदुस्तान की पहली कौम जिसे धरती लाल हुई, हम याचक नहीं है, भर्तियां आज पेंडिग है, एक प्रतिशत आरक्षण नहीं दे रहे है, कौम के बच्चों को एमबीसी एक प्रतिशत आरक्षण नहीं दिया जा रहा है, धीरज गुर्जर किसी पार्टी में बंधा हुआ नहीं हुआ, पार्टी अध्यक्ष पर टिप्पणी करना गलत, हम पन्नाधाय के वंशज है, वादाखिलाफी न करें, 5 प्रतिशत आरक्षण चाहिए, 50 प्रतिशत के भीतर आरक्षण देें, ये कौम इस बार आर—पार की लड़ाई लडेंगी, हमारी मांग को नौंवी अनुसूची में डलवाएं

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें