सोमवार, 5 मार्च 2018

भाजपा विधायक ने सदन से किया वाकआउट

विधानसभा में उपाध्यक्ष के बार—बार निर्देशों के बावजूद समय पर प्रगति प्रतिवेदन नहीं रखे जाने से नाराज भाजपा विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने सदन से वाकआउट किया। वाकआउट से पहले घनश्याम तिवाड़ी और संसदीय कार्यमंत्री राजेंंद्र राठौड़ के बीच जमकर नोकझोंक हुई। राठौड़ ने कहा कि तिवाड़ी अध्यक्षीय व्यवस्था का विरोध कर सदन से जा रहे है।, इस पर तिवाड़ी ने पलटवार करते हुए कहा कि अध्यक्ष के नहीं मंत्रियों द्वारा बार बार आसन की वयवस्थाओं के विरोध में वॉकआउट करके जा रहा हूं। तिवाड़ी ने कहा कि आज का भत्ता भी नहीं लूंगा। इससे पहले विधानसभा में शून्यकाल के बाद जैसे ही राज्य सूचना आयोग,  सुखाड़िया यूनिवर्सिटी और गंगासिंह यूनिवर्सिटी बीकानेर के साल 2016—17 के प्रगति प्रतिवेदन रखने की बारी आई, तो घनश्याम तिवाड़ी ने व्यवस्था का प्रश्न उठाया। तिवाड़ी ने कहा कि उपाध्यक्ष कुछ दिन पहले ही प्रगति प्रतिवेदन समय पर रखने के निर्देश दे चुके हैं, इसके बावजूद हालात जस के तस हैं। शिक्षा की अुनदान मांगों पर बहस के दिन दो यूनिवर्सिटी के प्रगति प्रतिवेदन रखे जा रहे हैं।  तिवाड़ी ने आरोप लगाया  कि सदन मंत्रियों का गिरवी हो गया है।  तिवाड़ी के व्यवस्था के प्रश्न पर संसदीय कार्यमंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि 12 तारीख को कारणों सहित अध्यक्ष के सामने पेश होंगे, जिम्मेदार अफसरों को भी उस दिन अध्यक्ष के सामने पेश किया जाएगा। उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह ने कहा कि प्रगति प्रतिवेदन समय पर सदन में आ जाएं इसका ध्यान रखा जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें