शुक्रवार, 9 मार्च 2018

देवनारायण योजना में अब तक 814 करोड़ रुपये व्यय किये गये -सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

जयपुर, । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने  विधानसभा में बताया कि प्रदेश में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित देवनारायण योजना में 2008 से लेकर अब तक 814.37 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 537 करोड़ रुपये इस योजना के अन्तर्गत व्यय कर कई विकास कार्य कराये गये हैं।

डॉ. चतुर्वेदी ने विधायकों द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए बताया कि देवनारायण योजना में 2008 में 100 करोड़, वर्ष 2011-12 में 200 करोड़ एवं वर्ष 2014-15 में 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। उन्होंने बताया कि 2008 में देवनारायण योजना प्रदेश में शुरू की गयी थी। अब यह योजना पूरे प्रदेश में सामाजिक शैक्षणिक, उत्थान विकास के लिए संचालित की जा रही है।

डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि नगर विधानसभा क्षेत्र में 50 की क्षमता का छात्रावास संचालित है वर्तमान में 31 छात्र-छात्रावास में प्रवेशित है। उन्होंंने बताया कि गुरूकुल योजना में विद्यालयों का चयन मंत्रीमण्डलीय द्वारा निर्देशानुसार गठित समिति द्वारा किया जाता है तथा गुरूकुल विद्यालयों का चयन एवं संचालन शिक्षा विभाग द्वारा किया जाता है। जिसका खर्चा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता द्वारा वहन किया जाता है।

उन्होंने बताया कि गुरुकुल योजना के तहत प्रदेश में 500 छात्र-छात्राओं को चयन कर चयनित आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 से 12वीं तक के बच्चों को प्रवेश दिला कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का प्रावधान है।

डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि देवनारायण योजना में मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2018-19 के बजट घोषणा में 10 आवासीय छात्रावास खोलने की घोषणा की है जिन्हें खोलने के प्रयास किये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि देवनारायण योजनान्तर्गत नगर विधानसभा क्षेत्र में स्कूल व आवासीय कालेज खोलने पर क्षेत्र की आवश्यकता एवं बजट की उपलब्धता पर विचार किया जा सकेगा। देवनारायण छात्रावास नगर के भवन का निर्माण 50 छात्रों की स्वीकृत क्षमता एवं स्वीकृत नक्शे के अनुसार ही करवाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें