शुक्रवार, 23 मार्च 2018

पटाखा फैक्‍ट्री में भीषण ब्‍लास्‍ट

नालंदा । बिहार के नालंदा जिले में अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्‍ट्री में विस्‍फोट हो गया। विस्‍फोट इतना तेज था कि आसपास के कई घर ध्वस्‍त हो गए। घटना में पांच लोगों की मौत हो गई तथा कई लोग झुलस गए। कुछ लोगों के अभी भी मलबे में भी दबे होने की सूचना है। घटनास्‍थल पर पुलिस व प्रशासन की टीम पहुंच गई है। राहत व बचाव कार्य जारी हैं। मुख्‍यमंत्री ने इस हादसे पर शोक जताया है। साथ ही जांच का आदेश दिया है।
जानकारी के अनुसार, नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज मोहल्‍ले में कई वर्षों से अवैध रूप से पटाखा का निर्माण हो रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 10.15 बजे मो. राजा के घर में बम विस्फोट हुआ। बम इतना शक्तिशाली था कि आसपास के तीन मकान ध्वस्त हो गए।
लोगों ने बताया कि मो. रजा घर में बम बनाता था। बम बांधने के क्रम में एक बम फट गया। उसके फटते ही घर में रखे अन्य बम भी एक के बाद एक कर फूटने लगे। इससे न केवल उसके घर में आग लग गई, बल्कि अगल-बगल के तीन अन्य मकान भी चपेट में आ गए।
हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए। उनमें चार की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्‍हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्‍पताल (पीएमसीएच) रेफर किया गया है। प्रशासन की तरफ से सभी घायलों के इलाज पर नजर रखी जा रही है एवं सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।


इस मामले में पटाखा फैक्ट्री संचालक मो. सरफराज पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इलाके में अवैध पटाखा फैक्‍ट्री के संचालन को संरक्षण देने के आरोप में स्थानीय सोहसराय थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस व प्रशासन की आठ सदस्यीय टीम घटनास्थल पर जांच कर रही है।

जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने नगर आयुक्त बिहारशरीफ को निर्देश दिया है कि वे तीन दिनों के अंदर शहर में सभी अवैध पटाखा दुकानों व पटाखा निर्माण करने वालों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बिहारशरीफ में संचालित अवैध पटाखा फैक्ट्रियों की जांच के लिए अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ एवं पुलिस उपाधीक्षक बिहारशरीफ की तीन सदस्यीय जांच कमेटी बना दी गई है।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक, दिये जांच का आदेश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालन्दा जिले के सोहसराय थाना के खासगंज इलाके में पटाखा विस्फोट में हुये हादसे में 05 लोगों की मौत पर गहरा दुख एवं संवेदना व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने जांच का आदेश दिया है। प्रमण्डलीय आयुक्त एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इस घटना की संयुक्त रूप से जांच करेंगे और जाॅच के पश्‍चात दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी। सीएम ने यह भी कहा कि इस विस्फोट से बगल के जो घर क्षतिग्रस्त हुये है, उन्हें सहायता दी जायेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें