बुधवार, 10 अप्रैल 2019

फिर मिलने के वादे के साथ जस-19 का समापन


अध्यक्ष संजय काला व सचिव डीपी खण्डेलवाल ने अपनी टीम और ज्वैलर एसोसिएशन के पदाधीकारी, जस कमेटी, प्रतिभागी स्टाल धारको सेवाप्रदाता ऐजेंसियो पुलिस विभाग, नागरिक सुरक्षा दल तथा जिला प्रशासन सहित सभी लोगो से अगले साल पुनः मिलने के वादे के साथ सभी का आभार



जयपुर। चार दिन तक कलर स्टोन और ज्वैलरी के नायाब और मनमोहक डिजाइनो की चकाचैंध चमक बिखेरने के साथ देश के नामी ज्वैलरी शो जस 19 का मंगलवार को समापन हो गया। ‘‘रियल इज रेयर‘‘ थीम पर 6 से 9 अप्रेल तक इस शो का आयोजन सीतापुरा स्थित जेईसीसी परिसर में ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर के तेरहवे संस्करण के रूप में हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में रीको एमडी गौरव गोयल मौजूद थे। 

शो की सफलता का अंदाजा इसी बात से लग जाता हैं कि विजिटर्स के लिए तीन दिन ही प्रवेश रहा, इसके बावजूदमात्र तीन दिन मे इक्कीस हजार से ज्यादा विजिटर्स शो का हिस्सा बने। इसके साथ ही अगले साल जस-20 के आयोजन होने का ऐलान भी कर दिया गया। खास बात यह रही कि इस साल शो में आए बायर्स ने अगले साल फिर शो में आने की हामी भरी। जबकि कई बायर्स ने तो इस शो को अपने सालाना बिजनेस बैलेंस में शामिल कर लिया है। शो के अन्तिम दिन देश की प्रख्यात पाष्र्व गायिका अनुराधा पौडवाल और हाल ही में लोकसभा की कांग्रेस द्वारा जयपुर शहर की घोषित प्रत्याषी ज्योति खण्डेलवाल ने शां का विजिट किया और प्रत्येक बूथ पर प्रदर्षित जैम स्टोन और ज्वैलरी को नजदीक से परखा।

कारोबार को मिला नया आयाम

अध्यक्ष संजय काला व सचिव डीपी खण्डेलवाल ने बताया की जस हाई एण्ड ज्वैलरी व्यापारी एवं खुदरा उपभोक्ताओ के लिए एनुअल डेस्टीनेषन बन गया है। देश विदेश से आए करीब सात हजार अधिक ट्रेड बायर्स ने जहाॅ रंगीन रत्नों के अलावा विभिन्न समारोह में पहनी जाने वाली जयपुर की पहचान कुंदन-मीना-पोलकी एवं जडाउ ज्वैलरी में रूचि दिखाई वहीं आम विजिटर्स में खासतौर पर युवतिया आधुनिक एवं आकर्षक लुक वाली लाईटवैट ज्वैलरी, ईयरिंग्स, ब्रेसलेट में स्टेटमेंट पीसेज की डिमांड करती नजर आई। साथ ही वेडिंग सीजन के साथ रूटीन ज्वैलरी की बुकिंग भी काफी संख्या में हुई। बायर्स की शो में दिलचस्पी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पहला दिन बीटूबी होने के बाद भी बडी संख्या में बायर्स चार दिन तक शो में शामिल रहे।


काला व खण्डेलवाल ने आगे कहा की पहली बार जस का आयोजन अप्रेल में किया गया। इसकी सफलता को देखते हुए आयोजन समिति ने जस के चैदहवें संस्करण का आयोजन भी अगले साल अप्रेल में ही करने का फैसला किया हैं। जस-20 का आयोजन 10 अप्रेल  से 13 अप्रेल 2020 तक होगा। इसकी तैयारी इसी साल से करते हुए आयोजन समिति ने प्रत्येक बूथ पर जाकर एग्जीबीटर से फीडबैक लिया। और साथ ही अगले शो को और अधिक व्यापक अन्तर्राष्ट्रीय सुविधाये देने का आष्वासन दिया। 

एमरल्ड पैवेलियन को मिली नई पहचान


शो कन्वीनर रामशरण गुप्ता ने बताया की पन्ने की नगरी से पहचाने जाने वाले जयपुर में हुए जस 19 में कलरफुल एमरल्ड पैवेलियन को भी जबरदस्त रेस्पाॅंस मिला कई देशो से लाए गए पन्ने की खरड के साथ फिनिष्ड स्टोन को लेकर ना सिर्फ बडी संख्या में क्वैरी आई बल्कि  जौहरियों ने सीजन के हिसाब से बुकिंग भी करवाई यह पहला मौका था जब किसी शो में ‘‘एमरल्ड‘‘ के लिए अलग से पैवेलियन बनाया गया।


सहयोगियो का सम्मान

गुप्ता ने आगे बताते हुए कहा की समापन समारोह में आयोजन समिति की ओर से शो में सहयोग करने वाले प्रायोजकोें में जैमफील्ड्स, जीआइए इंडिया लेबोरेटरी, द जीजेईपीसी, सीक्वल लोजिस्टिक, आरएमसी जैम्स, महावीर दनवर ज्वैलर्स, रामभजो, किशन अग्रवाल, अशोक महेष्वरी, एचके इम्पेक्स, रामदास अशोक कुमार नोवाल और नक्षत्र जैम्स के अलावा  विभिन्न व्यवस्थाओ की देखरेख करने और सर्विस प्रोवाइडरों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि रीको के एमडी. गौरव गोयल नेे शो के आयोजन के लिए ज्वैलर्स एसोसिएशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि जस अब एक कम्पलीट अंतर्राष्ट्रीय शो बन गया है और ऐसे शो जयपुर में आयोजित होते रहने चाहिए क्योंकि इनसे न सिर्फ कारोबार बढ़ता है बल्कि जयपुर को एक अलग पहचान बनने में मदद भी मिलती है।

डिजाईनर बूथ को मिला अवार्ड

सहसंयोजक अशोक बागला व मनोज धांधिया ने बताया की शो में बने साढ़े चार सौ बूथो में से सत्तर परसेंट डिजाईनर बूथ बनवाई गई। ईन डिजाईनर बूथ को तैयार करने के लिए जयपुर के अलावा दिल्ली, कलकत्ता और मुम्बई से कारीगर बुलवाए गए। इस शो में एक से एक बढ़कर डिजाईनर बूथ नजर आई इन ही बूथों में से बेस्ट बूथ का चयन किया गया। जिसमेंजैम्स कैटेगरी में पहले स्थान पर आरएमसी जैम्स, दूसरे स्थान पर अंश ज्वेल्स और तीसरे स्थान पर ब्लिस जैम्स एण्ड मिनरल को सम्मान मिला। इसी तरह ज्वैलरी सेक्षन में से बेस्ट डिजाइनर बूथ का पहला स्थान पर रही ज्वैल्स आॅफ जयपुर, दूसरे स्थान पर जयपुर रत्ना और तीसरे स्थान पर घाटीवाला ज्वैलर्स को सम्मानित किया। जबकि सांत्वना पुरस्कार करणीकरा ज्वैलर्स को मिला। डिजाईनर बूथो के चयन के पैनल में एआरजी समूह के चेयरमैन आत्माराम गुप्ता, विख्यात आर्किटेक्ट अनूप बरतिया, आर्किटेक्ट रितु खण्डेलवाल और मणिपाल यूनिवर्सिटी की इंटीरियर प्रोफेसर  स्नेहा सिंह शामिल हुए। 

रैफरल और मेगा ड्रा

उन्होन आगे कहा की मंगलवार का दैनिक रैफरल ड्रा तथा चारो दिनों का संयुक्त मेगा ड्रा भी गौरव गोयल द्वारा निकाला गया। रैफरल ड्रा के प्रायोजक रामदास अशोक कुमार नोवाल द्वारा पचास हजार रूपये की तथा मेगा ड्रा के प्रायोजक रामभजों द्वारा एक लाख रूपये की ज्वैलरी विजेताओ को दी जाएगी।
अध्यक्ष ने दिया धन्यवाद
अध्यक्ष संजय काला व सचिव डीपी खण्डेलवाल ने अपनी टीम और ज्वैलर एसोसिएशन के पदाधीकारी, जस कमेटी, प्रतिभागी स्टाल धारको सेवाप्रदाता ऐजेंसियो पुलिस विभाग, नागरिक सुरक्षा दल तथा जिला प्रशासन सहित सभी लोगो से अगले साल पुनः मिलने के वादे के साथ सभी का आभार व्यक्त किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें