शनिवार, 6 अप्रैल 2019

जस 19 की आभा से चमका जयपुर




जयपुर। कलर इन्द्रधनुशी चकाचैंध और ज्वैलरी की दिल छूती दमक के बीच देश के नामी ज्वैलरी शो जस-19 के तेहरवे संस्करण का यहाॅ सीतापुरा स्थित जेईसीसी में मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (इंडस्ट्री) सुबोध अग्रवाल और विषिष्ट अतिथि सचिव (वित्त)पृथ्वी सिंह ने रिबन काट और दीप प्रज्वलित कर आगाज करते हुए कहा की ज्वैलर्स एसोसिएशन का यह प्रयास सराहनीय है, ऐसे शो अन्य स्थानो पर भी आयोजित किये जाने चाहिए। इससे कारोबार तो बढता ही है और नए रोजगार के अवसर भी पैदा होते है। इस मौके पर ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुख पत्र शो गाइड का विमोचन भी किया गया।

शो के दौरान जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने भी शो का विजिट किया और प्रद​र्शित ज्वैलरी के डिजाइन्स की भरपूर प्रशंसा की


पहला दिन बी टू बी





अध्यक्ष संजय काला और सचिव डीपी खण्डेलवाल ने बताया की 9 अप्रैल तक चलने वाले इस शो का पहला दिन पूरी तरह बायर्स टू बायर्स के नाम रहा देश-विदेश से आये करीब एक हजार बायर्स ने बूथ-बूथ जाकर रंगीन रत्नो को परखा तो अपनी पसन्द की ज्वैलरी डिजाईन पर भी फोकस किया उन्होने आने वैवाहिक सीजन को देखते हुए अपने आॅडर्स भी बुक किये जिससे जबरदस्त बुकिंग मिलने और बायर्स कीट्रेड इंक्वायरी से यहाॅ पार्टीसिपेट कर रहे जौहरियो के चेहरे खिल उठे।






किसी भी ज्वैलरी शो में पहली बार बनाए गए ’’एमरल्ड पैवेलियन’’ ने बायर्स को न सिर्फ अपनी ओर आकर्शित किया। बल्कि एक ही छत के नीचे विभिन्न श्रेणी की एमरल्ड खरड से लेकर फिनिष्ड स्टोन ने उनकी कारोबारी जरूरत को भी पूरा किया शो में अगले तीन दिन ट्रेड विजिटर्स के अलावा अन्य विजिटर्स भी अलाउ रहेंगे।

म्यूजीकल ईवनिंग में दिए पुरस्कार

शो कन्वीनर रामशरण गुप्ता ने बताया की शाम को एक रंगारंग म्यूजीकल प्रोग्राम के बीच बारहवे ज्वैलरी डिजाइन काॅम्पीटीषन के विजेताओ को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जैम एण्ड ज्वैलरी प्रमोषन काउंसिल चेयरमैन प्रमोद डेरेवाला ने ज्वैलरी डिजाइन काॅम्पिटीशन के विजेताओ को जिसमे ओपन फाॅर आल केटेगिरी में प्रथम स्थान पर रूचि अनिल अग्रवाल, जयपुर द्वितीय स्थान पर विरल पांचाल, सूरत तृतीय पर दर्शिका भार्गव, जयपुर। प्रोफेशनल्स केटेगिरी में प्रथम जयन्ति अनन्त भट्ट, सूरत द्वितीय पर वृतिका सेवदा, कोलकाता और तृतीय स्थान पर श्रृति जयकुमार, सूरत । स्टुडेन्ट केटेगिरी में प्रथम स्थान पर  संगीता उत्तम वैरा, मुम्बई द्वितीय पर अवनित मनसुख कोठारी, मुम्बई तृतीय स्थान पर वृतिका मिलिंद, मुम्बई। इसी तरह ज्वैलर्स केटेगिरी में प्रथम स्थान पर रानीवाला ज्वैलर्स प्रा. लि., जयपुर द्वितीय पर गीता श्याम ज्वैलर्स, जयपुर और तृतीय स्थान पर रानीवाला ज्वैलर्स प्रा. लि. जयपुर को पुरस्कृत किया।

प्रोफेशनल्स, स्टुडेन्ट्स और ओपन फाॅर आल म प्रथम पुरस्कार के रूपमें रू. 51,000/-नकद, सर्टिफिकेट और ट्राफी प्रदान की जबकि दूसरे स्थान के विजेता को रू. 25,000/-नकद, सर्टिफिकेट और ट्राफी और तीसरे स्थान पर रहने वाले विजेताओं को रू. 11,000/-नकद, सर्टिफिकेट व ट्राफी प्रदान की। ज्वैलर केटेगिरी में प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले विजेताओं को ट्राफी और सर्टिफिकेट दिये गये।

रोल र्आफ डिजिटल मार्केटिंग पर होगी सेमिनार

सहसंयोजक अशोक बागला और मनोज धांधिया ने बताया की शो के दूसरे दिन ’’रोल र्आफ डिजिटल मार्केटिंग एवं सोशल मीडिया’’ विषय पर सेमिनार आयोजित होगी इसमें इंडिया के लीडिंग ज्वैलरी टेलीविजन नेटवर्क जैम पीडिया के फाउंडर मनोज गोयल, ज्वैलरी ब्लाॅगर प्रेरणा मखेरिया, ज्वैलर अभिशेक रानीवाला और अभिशेक धांधिया स्पीकर होंगे।

जीआइए एल्युम्नाइ मीट एवं ग्रीट 

उन्होंने आगे कहा की शो के दूसरे दिन ही परिसर में बनी केसर क्यारी के पास स्थित जस र्आफिस में जीआईए द्वारा एल्युम्नाइ मीट एण्ड ग्रीट में फ्यूचर र्आफ जैम स्टोन, फ्यूचर र्आफ ज्वैलरी और फ्यूचर र्आफ डिजाइन जैसे विषयो पर चर्चा की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें