जयपुर। जियो ने हाल ही में 501 रुपए में सस्ते मोबाइल बाजार में उतारे थे। बाजार से कोई रिस्पांस नहीं मिलने पर अब यही मोबाइल सरकार के जरिए लोगों की जेब में दिखेंगे। हर जिले में सरकार इसके लिए दो शिविर आयोजित करेगी। मोबाइल वितरण के इस योजना को जियो भामाशाह प्रोग्राम नाम दिया गया है।
राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से राजस्थान के सभी जिलों के कलेक्टर को निर्देश दिए गए। पत्र द्वारा शिविर आयोजित करने के लिए कहा गया है। खास बात यह कि कुछ महीने बाद प्रदेश में चुनाव होने है। इससे पहले सरकार जियो फोन बेचने का काम करेगी
फोन देने पर पैसा वापस
सरकार की मंशा नवाचारों और योजनाओं की जानकारी वंचित लोगों तक पहुंचाना है। मगर इसके लिए ऐसे वंचित ग्रामीण तबके को सरकार जियो का फोन देगी। मगर मुफ्त में नही। बाकायदा इसके लिए ग्रामीण से फोन की कीमत 501 रुपए ली जाएगी। जो रिफंडेबल होगी। यानी फोन देने पर पैसा वापस मिल जाएगा। फोन में रिचार्ज को लेकर स्पष्ट निर्देश नहीं है। माना जा रहा कि रिचार्ज फोन लेने वाले ग्रामीण को ही करवाना होगा। जियो केवल रिचार्ज प्लान में कुछ रियायत देगा।
फोन के माध्यम से सरकार करेगी प्रचार-प्रसार
माना जा रहा कि चुनाव के ठीक पहले जियो भामाशाह प्रोग्राम के माध्यम से सरकार अपना प्रचार-प्रसार फोन के माध्यम से करेगी। मसलन एसएमएस के जरिए सरकार की योजना और पार्टी की नीतियों के संदेश भी ग्रामीणों तक पहुचेंगे। फिलहाल जियो भामाशाह प्रोग्राम को लेकर पत्र राज्य के सभी जिलों के कलेक्टर तक पहुच चुके है। वही जियो मोबाइल बेचने के लिए शिविर लगाने की तैयारियां भी शुरू हो गई है। कमाल है ना सस्ता होने के बावजूद जो मोबाइल मार्केट में अपनी जगह नही बना पा रहा है। उसे राजस्थान सरकार के माध्यम से बेचा जाएगा। अब जरा भामाशाह जियो प्रोग्राम के बारे में भी जान लें।
मोबाइल एप पर उपलब्ध होंगी सभी सेवाएं
जानकारी के मुताबिक राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के डिजिटल राजस्थान के विजन को ध्यान में रखा गया। जिसके तहत भामाशाह योजना के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक सर्विस डिलीवर प्लेटफॉर्म तैयार किया गया। आमजन के लिए सभी सरकारी सुविधाओं और सेवाओं को सुगमता और पारदर्शिता से उपलब्ध करवाने का दावा किया जाता रहा है। वही आमजन के लिए सरकारी सेवाओं को घर बैठे मोबाइल से प्राप्त करने के लिए सरकारी योजनाओं, सेवाओं के लिए मोबाइल एप भी तैयार किए जा रहे हैं।
ग्रामीण इलाकों पर रहेगा विशेष फोकस
कलेक्टरों को भेजे पत्र के मुताबिक सरकार द्वारा वाईफाई कनेक्टिविटी की सुविधा वर्तमान में 5000 ग्राम पंचायतों पर दी जा रही है। सरकार की मंशा है कि दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में अनेक परिवार मोबाइल नहीं होने के कारण सरकार द्वारा किए जा रहे नवाचारों और विशेष प्रयासों के लाभ से वंचित रहते है। इसके मद्देनजर रिलायंस जिओ द्वारा जियो भामाशाह प्रोग्राम के तहत शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जियो भामाशाह प्रोग्राम के तहत शिविरों का ऐसे होगा आयोजन
प्रत्येक ब्लॉक में कम से कम दो शिविरों का आयोजन किया जाना है। ब्लॉक/जिले के प्रमुख स्थान शिविर स्थल के रूप में चिन्हित किए जाएंगे। जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग इन शिविरों में आ सके। इन शिविरों में सभी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम तथा अन्य प्रमुख सामाजिक कल्याण की योजनाओं के लाभार्थियों को शिविर में आमंत्रित करने के लिए व्यापक प्रचार व प्रसार करवाया जाएगा। इच्छुक लाभार्थी इस अवसर का लाभ उठा सकें। समस्त शिविर 1 सितंबर 2018 से 30 सितंबर 2018 के बीच आवश्यक रूप से आयोजित किए जाएंगे।
भामाशाह डाटा बेस के आधार पर बनेगी सूची
भामाशाह डाटा बेस के जिन परिवारों के किसी भी सदस्य के पास मोबाइल नंबर नहीं है। परिवार में केवल एक ही मोबाइल फोन है। उसकी सूची प्रथक से उपलब्ध करवाई जा रही है। ताकि शिविर में फोन वितरण के लिए चिन्हित लक्षित संख्या का अनुमान लगाया जा सके। इस सूची से शिविर में आमंत्रित किए जाने वाले लोगों की पहचान करने में भी सुविधा होगी। संबंधित मोबाइल ऑपरेटर के द्वारा ही योजना के प्रचार-प्रसार और टेंट इत्यादि का खर्चा दिया जाएगा। एक से अधिक ऑपरेटर के द्वारा शिविर में भाग लेने पर उनके द्वारा खर्चे को सम्मिलित रूप से किया जाएगा।
जिला कलेक्टर के तत्वावधान में होंगे शिविर
गौरतलब है कि शिविर जिला कलेक्टर के तत्वावधान में आयोजित किए जाएंगे। संबंधित राजकीय कार्मिकों द्वारा लाभार्थियों को जानकारी पहुंचाने और व्यवस्थाओं के परीक्षण का कार्य किया जाएगा। आमजन को सरकार द्वारा डिजिटल माध्यम से दी जा रही सेवाओं को सुगमता से प्राप्त करने के लिए फोन में कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के कार्यक्रम को एक अभियान के रूप में संपादित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला स्तर पर अन्य किसी भी ऑपरेटर द्वारा विशेष योजना प्रस्तावित करने पर जिला कलेक्टर उन्हें अभियान में शामिल करने में सक्षम होंगे।
यह है Jio भामाशाह प्रोग्राम के मुख्य बिंदु
प्रत्येक भामाशाह कार्ड अथवा नामांकित परिवार को शिविर में दो मोबाइल फोन तक वितरित किए जा सकेंगे। फोन की कीमत मात्र 501 रुपए है जो 3 साल बाद फोन लौटाने पर लाभार्थी को रिफंड कर दी जाएगी।
सरकारी योजनाओं के लाभ फोन से प्राप्त करने की एप फोन डाउनलोडिंग पहले से होगी। फोन को ₹99 प्रतिमाह के छह रिचार्ज भी करवाएं जाएंगे। जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग वह प्रथम तीन माह 1जीबी डाटा प्रतिदिन और 600 प्रति माह SMS तथा शेष 3 माह 512 एमबी डाटा प्रतिदिन और 300 प्रतिमाह एसएमएस मिलेगा। लाभार्थी को ₹54 के 4 वाउचर के रिचार्ज पर 200 का और ₹16 का एक वेलकम बोनस भी मिलेगा। जिससे ₹99 रिचार्ज पर ₹153 का प्लान मिलेगा रिलायंस ने सभी जिलों मैं अपने संपर्क सूत्र के नंबर भी दिए हैं।
एक पंथ दो काज यह कहावत जियो भामाशाह प्रोग्राम पर सटीक बैठती है। इस योजना के तहत एक और सरकार का कार्यकाल पूरा होने तक सरकार का प्रचार प्रसार होता रहेगा। वही दूसरी और जियो के सस्ते मोबाइलों की बिक्री होगी।
राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से राजस्थान के सभी जिलों के कलेक्टर को निर्देश दिए गए। पत्र द्वारा शिविर आयोजित करने के लिए कहा गया है। खास बात यह कि कुछ महीने बाद प्रदेश में चुनाव होने है। इससे पहले सरकार जियो फोन बेचने का काम करेगी
फोन देने पर पैसा वापस
सरकार की मंशा नवाचारों और योजनाओं की जानकारी वंचित लोगों तक पहुंचाना है। मगर इसके लिए ऐसे वंचित ग्रामीण तबके को सरकार जियो का फोन देगी। मगर मुफ्त में नही। बाकायदा इसके लिए ग्रामीण से फोन की कीमत 501 रुपए ली जाएगी। जो रिफंडेबल होगी। यानी फोन देने पर पैसा वापस मिल जाएगा। फोन में रिचार्ज को लेकर स्पष्ट निर्देश नहीं है। माना जा रहा कि रिचार्ज फोन लेने वाले ग्रामीण को ही करवाना होगा। जियो केवल रिचार्ज प्लान में कुछ रियायत देगा।
फोन के माध्यम से सरकार करेगी प्रचार-प्रसार
माना जा रहा कि चुनाव के ठीक पहले जियो भामाशाह प्रोग्राम के माध्यम से सरकार अपना प्रचार-प्रसार फोन के माध्यम से करेगी। मसलन एसएमएस के जरिए सरकार की योजना और पार्टी की नीतियों के संदेश भी ग्रामीणों तक पहुचेंगे। फिलहाल जियो भामाशाह प्रोग्राम को लेकर पत्र राज्य के सभी जिलों के कलेक्टर तक पहुच चुके है। वही जियो मोबाइल बेचने के लिए शिविर लगाने की तैयारियां भी शुरू हो गई है। कमाल है ना सस्ता होने के बावजूद जो मोबाइल मार्केट में अपनी जगह नही बना पा रहा है। उसे राजस्थान सरकार के माध्यम से बेचा जाएगा। अब जरा भामाशाह जियो प्रोग्राम के बारे में भी जान लें।
मोबाइल एप पर उपलब्ध होंगी सभी सेवाएं
जानकारी के मुताबिक राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के डिजिटल राजस्थान के विजन को ध्यान में रखा गया। जिसके तहत भामाशाह योजना के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक सर्विस डिलीवर प्लेटफॉर्म तैयार किया गया। आमजन के लिए सभी सरकारी सुविधाओं और सेवाओं को सुगमता और पारदर्शिता से उपलब्ध करवाने का दावा किया जाता रहा है। वही आमजन के लिए सरकारी सेवाओं को घर बैठे मोबाइल से प्राप्त करने के लिए सरकारी योजनाओं, सेवाओं के लिए मोबाइल एप भी तैयार किए जा रहे हैं।
ग्रामीण इलाकों पर रहेगा विशेष फोकस
कलेक्टरों को भेजे पत्र के मुताबिक सरकार द्वारा वाईफाई कनेक्टिविटी की सुविधा वर्तमान में 5000 ग्राम पंचायतों पर दी जा रही है। सरकार की मंशा है कि दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में अनेक परिवार मोबाइल नहीं होने के कारण सरकार द्वारा किए जा रहे नवाचारों और विशेष प्रयासों के लाभ से वंचित रहते है। इसके मद्देनजर रिलायंस जिओ द्वारा जियो भामाशाह प्रोग्राम के तहत शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जियो भामाशाह प्रोग्राम के तहत शिविरों का ऐसे होगा आयोजन
प्रत्येक ब्लॉक में कम से कम दो शिविरों का आयोजन किया जाना है। ब्लॉक/जिले के प्रमुख स्थान शिविर स्थल के रूप में चिन्हित किए जाएंगे। जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग इन शिविरों में आ सके। इन शिविरों में सभी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम तथा अन्य प्रमुख सामाजिक कल्याण की योजनाओं के लाभार्थियों को शिविर में आमंत्रित करने के लिए व्यापक प्रचार व प्रसार करवाया जाएगा। इच्छुक लाभार्थी इस अवसर का लाभ उठा सकें। समस्त शिविर 1 सितंबर 2018 से 30 सितंबर 2018 के बीच आवश्यक रूप से आयोजित किए जाएंगे।
भामाशाह डाटा बेस के आधार पर बनेगी सूची
भामाशाह डाटा बेस के जिन परिवारों के किसी भी सदस्य के पास मोबाइल नंबर नहीं है। परिवार में केवल एक ही मोबाइल फोन है। उसकी सूची प्रथक से उपलब्ध करवाई जा रही है। ताकि शिविर में फोन वितरण के लिए चिन्हित लक्षित संख्या का अनुमान लगाया जा सके। इस सूची से शिविर में आमंत्रित किए जाने वाले लोगों की पहचान करने में भी सुविधा होगी। संबंधित मोबाइल ऑपरेटर के द्वारा ही योजना के प्रचार-प्रसार और टेंट इत्यादि का खर्चा दिया जाएगा। एक से अधिक ऑपरेटर के द्वारा शिविर में भाग लेने पर उनके द्वारा खर्चे को सम्मिलित रूप से किया जाएगा।
जिला कलेक्टर के तत्वावधान में होंगे शिविर
गौरतलब है कि शिविर जिला कलेक्टर के तत्वावधान में आयोजित किए जाएंगे। संबंधित राजकीय कार्मिकों द्वारा लाभार्थियों को जानकारी पहुंचाने और व्यवस्थाओं के परीक्षण का कार्य किया जाएगा। आमजन को सरकार द्वारा डिजिटल माध्यम से दी जा रही सेवाओं को सुगमता से प्राप्त करने के लिए फोन में कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के कार्यक्रम को एक अभियान के रूप में संपादित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला स्तर पर अन्य किसी भी ऑपरेटर द्वारा विशेष योजना प्रस्तावित करने पर जिला कलेक्टर उन्हें अभियान में शामिल करने में सक्षम होंगे।
यह है Jio भामाशाह प्रोग्राम के मुख्य बिंदु
प्रत्येक भामाशाह कार्ड अथवा नामांकित परिवार को शिविर में दो मोबाइल फोन तक वितरित किए जा सकेंगे। फोन की कीमत मात्र 501 रुपए है जो 3 साल बाद फोन लौटाने पर लाभार्थी को रिफंड कर दी जाएगी।
सरकारी योजनाओं के लाभ फोन से प्राप्त करने की एप फोन डाउनलोडिंग पहले से होगी। फोन को ₹99 प्रतिमाह के छह रिचार्ज भी करवाएं जाएंगे। जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग वह प्रथम तीन माह 1जीबी डाटा प्रतिदिन और 600 प्रति माह SMS तथा शेष 3 माह 512 एमबी डाटा प्रतिदिन और 300 प्रतिमाह एसएमएस मिलेगा। लाभार्थी को ₹54 के 4 वाउचर के रिचार्ज पर 200 का और ₹16 का एक वेलकम बोनस भी मिलेगा। जिससे ₹99 रिचार्ज पर ₹153 का प्लान मिलेगा रिलायंस ने सभी जिलों मैं अपने संपर्क सूत्र के नंबर भी दिए हैं।
एक पंथ दो काज यह कहावत जियो भामाशाह प्रोग्राम पर सटीक बैठती है। इस योजना के तहत एक और सरकार का कार्यकाल पूरा होने तक सरकार का प्रचार प्रसार होता रहेगा। वही दूसरी और जियो के सस्ते मोबाइलों की बिक्री होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें