रविवार, 2 सितंबर 2018

प्रदेश भाजपा अब मीडिया के जरिये राजनीतिक लड़ाई लडेगी - मदनलाल सैनी

जयपुर । प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदनलाल सैनी का कहना है कि अब राजनीतिक लड़ाई मीडिया के जरिये होगी। प्रदेश भाजपा मुख्यालय में मीडिया कार्याशाला के बाद पत्रकारों से बातचीत में सैनी ने कहा कि इस कार्यशाला में प्रवक्ताओं और पैनेलिस्ट और भाजपा मीडिया के सदस्यों को बताया गया कि भाषा मार्यादित रहनी चाहिए। आरोप-प्रत्यारोप का जवाब तो दिया जाना चाहिए, लेकिन भाषा मार्यादित रखने का विशेष ध्यान रखें।

एक सवाल के जवाब में सैनी ने कहा कि पीसीसी चीफ सचिन पायलट भले ही राजस्थान गौरव यात्रा के दौरान रोजाना सवाल पूछ रहे हो, लेकिन पहले पायलट को चार पीढ़ी का हिसाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान गौरव यात्रा का सभी जगह अच्छा रेस्पोंस देखने को मिल रहा है और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा में जन सैलाब उमड़ रहा है। जनसैलाब यह बताता है कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की कार्यशैली से खुश है। उन्होंने कहा प्रदेश में कही भी सत्ता विरोधी लहर देखने को नहीं मिल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें