मंगलवार, 30 अप्रैल 2019

सितारों की भीड़ जुटानेवाली छवि सियासत की हैसियत बौनी कर रही है

सितारों के सम्मोहन में सियासत
हॉलीवुड सितारे तथा पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने एक बार एक प्रश्न उछाला, ‘एक अभिनेता क्या जानता है?’ और रिपब्लिकन उम्मीदवार के रूप में दो बार राष्ट्रपति चुनाव जीतकर अपने इस प्रश्न का उत्तर उन्होंने स्वयं ही दे दिया। भारत में किंवदंती बन चुके एमजी रामचंद्रन (एमजीआर) एवं एनटी रामाराव (एनटीआर) की ही भांति अमेरिकी काउबॉय रीगन ने भी शीतयुद्ध के शिखर काल में ‘शैतानी साम्राज्य’ से संघर्ष करने हेतु अमेरिका द्वारा महसूस की जा रही एक नायक की जरूरत का लाभ उठाकर दिखा दिया कि अभिनेता चुनाव जीतने की कला जानते हैं। सिनेमा अफसाने को हकीकत के रूप में पेश करने का नाम है और रीगन ने ग्लैमर का मिथक रचते हुए उसे सियासी संभावनाओं का रूप दे दिया।

भारत में आज मुख्यधारा की सभी सियासी पार्टियां सिनेमा के अतीत अथवा वर्तमान से नायकों को लेकर अपनी चुनावी संभावनाएं सशक्त करने में लग गयी हैं। इन सितारों का प्रभामंडल एक ऐसे सियासी मायाजाल का सृजन कर रहा है, जो स्वयं नेताओं की हैसियत को खतरे में डाल रहा है। लगभग दो दर्जन से भी ज्यादा नामचीन से लेकर गुमनाम अथवा गुमशुदा नायकों, महानायकों या अतीत नायकों का एक पूरा कुनबा वर्तमान चुनावी अखाड़े में उतर आया है, जिनकी सबसे ज्यादा तादाद भाजपा के पाले में पड़ी प्रतीत होती है। पिछले ही सप्ताह बासठ वर्षीय सनी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र की सियासी विरासत थामी है। इन सिनेमाई शख्सियतों को उनके कद से भी बड़ी अहमियत देते हुए उनके ये सियासी आका कहीं मतदाताओं से अपना जुड़ाव सशक्त करने हेतु ही ग्लैमर के शरणागत तो नहीं हो रहे?

सामान्यतः, चुनावों को विचारों तथा विश्वासाें के टकराव के तौर पर लिया जाता है। चूंकि अभिनेता अपने विश्वासों का सामंजस्य पटकथा से बिठा लेने में निष्णात होते हैं, सो वे इन सियासी संगठनों के लिए भी आदर्श समझे जाते हैं। उनके समर्थक नहीं होते, पर उनके प्रशंसकों की एक बड़ी तादाद उनसे अपना जुड़ाव महसूस करती है। उनके सियासी स्वामी उन्हें अपने सामान्य कार्यकर्ताओं पर तरजीह देते हुए नायक की भूमिकाएं दे रहे हैं, ताकि उनके ब्रांड मूल्य एवं जन सम्मोहन का दोहन किया जा सके। शत्रुघ्न सिन्हा, मनोज तिवारी, नुसरत जहां, उर्मिला मातोंडकर, किरण खेर, प्रकाश राज, कमल हासन तथा जयाप्रदा जैसों में आखिर एक जैसा क्या है? कुछ भी तो नहीं। पर इन पार्टियों ने उन सबमें जो कुछ एक जैसा पाया, वह यह कि अभिनेता किसी जाति, समुदाय अथवा संप्रदाय का प्रतिनिधि न होने की वजह से सभी किस्म के मतदाताओं को गोलबंद करने का माद्दा रखता है। 

भाजपा को यह यकीन है कि कल की तारिका जयाप्रदा अपने प्रतिपक्षी आजम खान के मुकाबले मुसलिमों, पिछड़ों तथा अगड़ों को अपने ग्लैमर के जादू से, न कि अपनी वैचारिक पहचान से, बांध देने में ज्यादा सक्षम होंगी। दूसरी ओर, समाजवादी मुखिया अखिलेश यादव ने शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा को गृह मंत्री राजनाथ सिंह से लोहा लेने की जिम्मेदारी भी सिर्फ इसलिए सौंपी कि वे एक नामचीन बॉलीवुड हस्ती की जीवनसाथी हैं। इसमें कोई शुबहा नहीं कि हेमा मालिनी अथवा मुनमुन सेन सियासी हैसियत के किसी भी एक सामान्य उम्मीदवार के मुकाबले अनायास ही ज्यादा बड़ी भीड़ जुटा सकती हैं। या फिर यह भी संभव है कि मतों के कटुतापूर्ण एवं गाली-गलौज भरे संघर्ष में ग्लैमर का पुट कुछ मनोरंजन, कुछ सुकून दे जाता हो। 

भारतीय राजनीति में फिल्मी मोहपाश कोई नयी बात नहीं। देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने पृथ्वीराज कपूर को राज्यसभा के लिए नामित किया था। तब से सभी प्रधानमंत्रियों ने इस परिपाटी का अनुसरण किया। मनोरंजन की रंगीन दुनिया से निकल सियासत के संगीन संसार में सफर की शुरुआत दक्षिण के सिनेमाई पटकथाकारों, निर्देशकों, नायकों तथा नायिकाओं द्वारा हुई, जिन्होंने वर्ग एवं धर्म के आधार पर अपनी सियासी पार्टियां खड़ी कर लीं। तमिलनाडु में अन्नादुरै द्वारा स्थापित इस परंपरा को आगे एमजीआर, करुणानिधि और जयललिता ने परवान चढ़ाया। एनटीआर ने आंध्र प्रदेश में कांग्रेस को धूल चटाने को 1980 के दशक में तेलुगु देशम पार्टी की स्थापना की।

दक्षिण के इन फिल्मी नायकों के लिए मुख्य खलनायक की भूमिका में कांग्रेस थी, जो इन उभरते क्षेत्रीय एवं सामुदायिक पहचानों का अंध-अवमूल्यन किये जा रही थी। इसी सिनेमाई शक्ति ने कांग्रेस को उसके दक्षिण भारतीय व्यासपीठ से पदच्युत कर इस हाल में पहुंचा दिया कि आज वह इन पांच राज्यों में से किसी में भी अपनी पहचान के बूते सत्तारूढ़ नहीं है। इसके ठीक विपरीत, इन बॉलीवुड सितारों ने राष्ट्रीय दलों को अपनी जादुई पहचान का फायदा बतौर सामान्य सदस्य अथवा समर्थक की हैसियत से ही उठाने दिया।

राजीव गांधी के कांग्रेस अध्यक्षीय या प्रधानमंत्रित्व काल में उत्तर भारतीय राजनीति में बॉलीवुड का वर्चस्व विशेष रूप से बढ़ा। वर्ष 1984 में उन्होंने अपने व्यक्तिगत मित्र अमिताभ बच्चन को इलाहाबाद के चुनावी समर में उतारा, जहां उन्होंने दुर्दमनीय एचएन बहुगुणा के विरुद्ध 69 प्रतिशत मत प्राप्त कर उन्हें रिकॉर्ड अंतर से पराजित किया। इसके बाद वर्ष 1991 में, राजेश खन्ना ने नयी दिल्ली सीट पर एलके आडवाणी जैसे महारथी को लगभग हरा ही डाला और वे बमुश्किल केवल पंद्रह सौ मतों के अंतर से जीत सके। तब से ही चुनावों में फिल्मी शख्सियतों का बोलबाला बढ़ता चला आ रहा है। कांग्रेस ने जहां सुनील दत्त और राज बब्बर जैसे लोगों को लोकसभा टिकट दिये, वहीं भाजपा ने विनोद खन्ना, धर्मेंद्र एवं शत्रुघ्न सिन्हा को चुना। फिल्मी सितारों की सबसे बड़ी तादाद (19) वर्ष 2014 के आम चुनाव में प्रतिभागी बनी, जिनमें से नौ को भाजपा ने खड़ा किया और उनमें से सात सफल हुए। हेमा मालिनी जहां 3.50 लाख के विशाल बहुमत से जीतीं, वहीं राज बब्बर, नगमा, जावेद जाफरी और गुल पनाग धराशायी हो गये। भगवा कैंप में स्मृति ईरानी तथा बप्पी लाहिड़ी भी हार गये। 

ऐसा पहली बार ही हुआ है कि फिल्मी दुनिया मोदी समर्थक और मोदी विरोधियों के दो धड़े में बंट चुकी है, जिनमें पहले का पलड़ा बहुत भारी है। यह दूसरी बात है कि इन सितारों की भीड़ जुटानेवाली छवि सार्थक सियासत की हैसियत बौनी किये दे रही है। ग्लैमर का स्फीतिकरण एक जन्मजात नेता का भी न्यूनीकरण कर सकता है। 

जनसंपर्क सेवा के सहायक निदेशक गोविन्द शर्मा सेवानिवृत

जयपुर। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक गोविन्द शर्मा को मंगलवार को उनकी सेवानिवृति के अवसर पर जनसंपर्क कर्मियों ने भावभीनी विदाई दी।

इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त एन.एल.मीणा ने कहा कि शर्मा ने अपने सेवाकाल में कार्य के प्रति अपनी लगन और प्रतिबद्धता से अपने सहकर्मियों पर अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने कहा कि शर्मा ने अपनी सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी ईमानदारी तथा कर्मठता के साथ किया है जो नई पीढ़ी के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत रहेगा। इस अवसर पर विभाग की संयुक्त निदेशक अलका सक्सेना एवं अरूण जोशी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

गोविन्द शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि उन्होंने हमेशा निष्ठा एवं समर्पण की भावना के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क का कार्य चुनौतियों से भरा होता है , इन चुनौतियों का सामना करते हुए अपने सेवाकाल में बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला। 

इससे पहले सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त ने शर्मा को पुष्पगुच्छ भेंट किया तथा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। अतिरिक्त निदेशक प्रेम प्रकाश त्रिपाठी ने शर्मा का माल्यार्पण कर साफा पहनाया। 

प्रोबेशनर आईपीएस अधिकारियों ने लिया चुनाव प्रशिक्षण

     

जयपुर  ।  मुख्य निर्वाचन अधिकारी  आनंद कुमार ने कहा की लोकसभा चुनाव प्रबंधन में पुलिस की भूमिका भी महत्वपूर्ण होती है जो बेहतर प्रशिक्षण से कारगर साबित होती है।

 कुमार मंगलवार को शासन सचिवालय के काॅन्फ्रेस हाल में सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद से आए भारतीय पुलिस सेवा के 21 परिवीक्षाधीन (प्रोबेशनर्स) अधिकारियों की प्रशिक्षण बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच चुनाव प्रबंधन भी एक चुनौतिपूर्ण कार्य होता है ऐसे में अधिकारियों और कार्मिकों का बेहतर प्रशिक्षण उन्हें चुनाव कार्य सम्पादित करवाने में मददगार होता है। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं की सुविधा हेतु छाया एवं पेयजल की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर तथा सहयोग के लिए स्काउट-गाइड कैडेट्स की व्यवस्था सहित चुनाव प्रबन्धन की जानकारी दी। उन्होंने सभी परिवीक्षाधीन अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनसे फील्ड में चुनाव व्यवस्थाओं की सम्पूर्ण जानकारी लेने की अपेक्षा की।

इससे पहले अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डाॅ. जोगाराम ने प्रस्तुतिकरण के जरिए अधिकारियों को राज्य में लोकसभा चुनाव के वृहद प्रबंधन की जानकारी दी। उन्होंने मतदाता सूचियों की तैयारी, सूचियों का पुनरीक्षण, अंतिम प्रकाशन सहित मतदान केन्द्रों में आधारभूत सुविधाओं, ईपिक कार्ड, पहचान के लिए अन्य 11 दस्तावेजों, डाक मतपत्र, चुनाव व्यय पर्यवेक्षण कानून व्यवस्था के संधारण  सहित सम्पूर्ण व्यवस्था की जानकारी दी।

इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक  हवा सिंह घुमरिया ने अपने प्रस्तुतिकरण में चुनाव के दौरान पुलिस व्यवस्था, प्रशिक्षण, पुलिस बल का नियोजन, अन्तर -राज्यीय पुलिस नाकों की व्यवस्थाएं, उड़नदस्तों, कम्युनिकेशन प्रणाली सहित पुलिस की चुनाव में भूमिका के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद उप निदेशक  एन.एम.रेड्डी, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी डाॅ. रेखा गुप्ता, पुलिस महा निरीक्षक एवं पुलिस के नाॅडल अधिकारी  विशास बंसल सहित निर्वाचन विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

केंद्र सरकार के आधी सरकार चुनाव नहीं लड़ रही

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछली बार दो सीटों से चुनाव लड़े थे, इस बार एक सीट से लड़ रहे हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी इस बार लोकसभा का का चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा के सारे बुजुर्ग नेता इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। ये बातें सब लोग जानते हैं पर इस संयोग की ओर कम लोगों का ध्यान गया है कि नरेंद्र मोदी की लगभग आधी सरकार चुनाव नहीं लड़ रही है। केंद्र सरकार के शीर्ष पांच मंत्रियों में से तीन चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। दर्जनों और मंत्री भी इस बार चुनाव मैदान में नहीं हैं। 

केंद्र सरकार के टॉप फाइव में से सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। बाकी तीन - विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। पिछली बार सुषमा स्वराज और जेटली चुनाव लड़े थे। सुषमा जीत कर आईं थीं और जेटली हार गए थे। सो, इस बार उन्होंने लड़ने के लिए सोचा ही नहीं और निर्मला सीतारमण जहां से आती हैं वहां उनके भी जीतने के लायक कोई सीट नहीं है। सुषमा स्वराज जरूर अपनी विदिशा सीट से जीत सकती थीं पर उन्होंने सेहत के हवाले चुनाव लड़ने से मना कर दिया। 

बहरहाल, इन शीर्ष तीन मंत्रियों के अलावा देश के रेल सहित कई और मंत्रालय संभाल रहे पीयूष गोयल चुनाव मैदान से बाहर हैं तो विमानन और वाणिज्य जैसे दो मंत्रालय संभाल रहे सुरेश प्रभु भी चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। केंद्र सरकार के सबसे अहम मंत्रालयों में से एक मानव संसाधन विकास मंत्रालय संभाल रहे प्रकाश जावडेकर भी न पहले चुनाव लड़े हैं और न इस बार लड़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी चुनाव क्षेत्र से बाहर हैं। इनके अलावा उमा भारती, चौधरी बीरेंद्र सिंह, मुख्तार अब्बास नकवी, विजय सांपला जैसे कई और मंत्री भी चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। सहयोगी पार्टियों के मंत्री जैसे रामविलास पासवान, रामदास अठावले आदि भी चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। 

बगरू विधानसभा की ग्राम पंचायतों में किया बोहरा ने जनसम्पर्क

बोहरा को  जनसम्पर्क के दौरान विभिन्न स्थानों पर फलों से तोला गया, साफे बांधे व बहनों ने राष्ट्र रक्षा के संकल्प के साथ राखी भी बांधी। बोहरा ने गांव वालों से कहा की आप सबको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आपके मान सम्मान और स्नेह में कोई कमी नहीं आने दूंगा।

जयपुर  ।  भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर प्रत्याशी रामचरण बोहरा ने बगरू विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया। भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर मीडिया सह संयोजक आकाश शर्मा ने बताया कि बोहरा ने जनसंपर्क के दौरान आज बगरू विधानसभा क्षेत्र के जयसिंहपुरा, मदाऊं, नेवटा, भापुरा, कलवाडा, भम्भौरिया, महापुरा, नृसिंहपुरा, ठीकरिया, देवलिया, दहमीकलां, अवानियां, बगरू, रामपुरा ऊंती एवं अजयराजपुरा पंचायतों में जनसभा किया।

शर्मा ने बताया कि बोहरा को तेजावाला, जयसिंहपुरा एवं मदाउं गांवों में जनसम्पर्क के दौरान विभिन्न स्थानों पर फलों से तोला गया, साफे बांधे व बहनों ने राष्ट्र रक्षा के संकल्प के साथ राखी भी बांधी। बोहरा ने गांव वालों से कहा की आप सबको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आपने मान सम्मान और स्नेह में कोई कमी नहीं आने दूंगा।

शर्मा ने बताया कि कल 1 मई को होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आमसभा को लेकर पंचायतों की जनता में बहुत उत्साह दिखा। जनसम्पर्क के दौरान पूर्व विधायक कैलाश वर्मा,  मण्डल अध्यक्ष, मण्डल मोर्चा अध्यक्ष, मण्डल पदाधिकारी, पार्षदगण एवं प्रमुख कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहें। 
 

सोमवार, 29 अप्रैल 2019

राजस्थान के प्रथम चरण में 67 फीसदी से अधिक मतदान


जयपुर । मुख्य निर्वाचन अधिकारी  आनंद कुमार ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2019 के तहत शाम 6 बजे सम्पन्न हुए मतदान में 67.9 प्रतिशत मतदान की जानकारी मिली है। गत लोकसभा चुनाव में इन 13 सीटों पर मतदान प्रतिशत 64.27 था तथा पूरे राज्य में कुल मिलाकर 63.11 प्रतिशत मतदान हुआ था।

उन्होंने बताया कि बाड़मेर लोकसभा सीट पर सर्वाधिक 73.15 प्रतिशत और सबसे कम संसदीय क्षेत्र पाली में 61.57 प्रतिशत मतदान हुआ। कुछ मतदान केंद्रों पर अभी भी लगभग 4 हजार 500 मतदाता मतदान के लिए कतार में लगे हैं। इससे मत प्रतिशत बढ़ने की संभावना है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में छुट-पुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।

 कुमार ने बताया कि सोमवार को प्रथम चरण में 13 लोकसभा क्षेत्र टोेंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में मतदान सम्पन्न हुआ। इस दौरान कही से भी कोई अप्रिय घटना घटित होने का कोई समाचार नही मिला। प्रदेश भर के स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के माकूल प्रबंध किए गए हैं। वहां पर बिजली की सतत आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही जनरेटर की भी व्यवस्था रहेगी।

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 28 हजार 402 बैलेट यूनिट, 28 हजार 412 कंट्रोल यूनिट और 28 हजार 882 वीवीपेट मशीनों का इस्तेमाल किया गया। वास्तविक पोल के दौरान 49 बैलेट यूनिट ( 0.14) 49 कंट्रोल यूनिट  (0.14) एवं 305 वीवीपेट (0.83) खराब होने के कारण बदली गई हैं। इस प्रकार बदली गई मशीनों का प्रतिशत नगण्य है, जो आयोग के द्वारा अनुमत सीमा के अंदर है। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में की गई पुख्ता व्यवस्था के कारण ही मशीनों का रिप्लेसमेंट न्यूनतम समय के अंदर किया जा सका तथा मतदान प्रक्रिया बाधित नही हुई।

पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) श्री एमएल लाठर ने बताया कि प्रदेश के सभी संभागों में मतदान शांतिपूर्ण हुआ। उन्होंने बताया कि छिट-पुट घटनाओं को छोड़कर कही कोई अप्रिय घटना नही घटी। उन्होंने बताया कि बाड़मेर एवं अजमेर जिले में 1-1 बैलेट यूनिट को क्षति पहुंचाने के प्रकरण भी सामने आए हैं, जिसकी रिपोर्ट आयोग को प्रेषित करते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाने की कार्यवाही की जा रही है।

कांगे्रस न्याय योजना से करेगी गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइकः-ज्योति खण्डेलवाल


जयपुर  ।  जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र से कांगे्रस प्रत्याषी ज्योति खण्डेलवाल ने सोमवार किषनपोल विधानसभा क्षेत्र में सुबह वार्ड 74 में नमक की मंडी के सामने से जनसम्पर्क अभियान की शूरूआत की। इसके बाद मनिहारों का रास्ता, रेडियों मार्केट, फिल्म काॅलोनी, नाटाणियों के रास्ते मे जनसम्पर्क करते हुए कहा कि आप लोगों ने भारी मतो से विजयी बनाकर पिछले लोकसभा चुनाव में रामचरण बोहरा को संसद में भेजा था। इसके बावजूद बोहरा जयपुर शहर की जनता के प्रति उदासीन बने रहे। इसका सबसे बडा उदाहरण विकास कार्यो के लिए मिलने वाली सांसद निधि का पूरा पैसा खर्च नही करना रहा, जो यह दर्षाता है कि भाजपा सांसद विकास कार्यो के प्रति कितने सजग है। उन्होने वादे तो बडे बडे किये, लेकिन एक भी वादा नही निभाया। 2019 के चुनाव मंे उन्हें बताना चाहिए था कि उन्होने क्या क्या कार्य किये है, लेकिन वो यह नही बताते, बल्कि दूसरे मुददों को उछाल कर वोट लेना चाहते है। 

ज्योति खण्डेलवाल ने कहा कि कांगे्रस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के घोषणा पत्र में न्यूनतम आय योजना न्याय लागू करने की बात कही है, जिसके तहत देष के सबसे गरीब 20 फीसदी परिवारो को हर साल 72 हजार रू. दिये जाएंगें। यह पैसा भी परिवार की महिला के खाते में डाला जाएगा। युवाओं को रोजगार देने के लिए भी हमारी पार्टी कृतसंकल्प है। मार्च 2020 से पहले केन्द्र सरकार के सभी चार लाख खाली पदों को भरने का भी हमने वादा किया हैं और केन्द्र में सरकार बनने पर इसे पूरा करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होने कहा कि छोटे उद्यमियों के लिए सरल जीएसटी कर प्रणाली लागू करने का भी हमारा संकल्प है। सभी को स्वास्थ्य सुविधाए मिले। बेहतर स्कूलो में बच्चों को षिक्षा मिले इसके लिए पूरे प्रयास किये जायेगें। किषनपोल विधानसभा क्षेत्र मे जनसम्पर्क के दौरान विधायक अमीन कागजी, कांगे्रस के कई पार्षद और पूर्व पार्षद पार्टी के ब्लाॅक अध्यक्ष और वार्ड अध्यक्ष साथ रहे। ज्योति ने सोमवार को सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क किया।

 इस दौरान उनके साथ परिवहन मंत्री प्रतापसिह खाचरियावास ने भी भारी मतो से ज्योति खण्डेलवाल को जिताने की अपील की। शाम 5 बजे बनीपार्क, क्रिस्टल माॅल, बनीपार्क बडोदिया बस्ती में जनसम्पर्क किया। शाम 6 बजे पूस का बंगला में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए ज्योति खण्डेलवाल ने कहा कि यह चुनाव देष को नई दिषा देने वाला है एक तरफ भाजपा का झूठ है तो दूसरी तरफ कांगे्रस की मंषा है कि हर देषवासियों को विकास का सभी को मौका मिले। ज्योति खण्डेलवाल को जगह जगह गर्मजोषी से स्वागत किया गया। बनीपार्क मे कबीर मार्ग मोती महल सिनेमा के सामने षिव मार्ग, तुलसी मार्ग और बनीपार्क की सिन्धी काॅलोनी में मीटिंग मे कांगे्रस कार्यकर्ताआंे से कहा कि कांगे्रस की जीत पक्की है, बूथ मैनेजमेन्ट पर ध्यान दे और आमजन को बीजेपी की विफलता के बारे में बताएं। 



यह चुनाव सशक्त भारत के लिए हैः भूपेंद्र यादव

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्व में बढ़ी है भारत की साख
जयपुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आज राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव संकल्पित भारत तथा सशक्त भारत का चुनाव है। इस चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एक बार पुनः सशक्त भारत के लिए मजबूत सरकार बनेगी।

यादव ने कहा कि पिछले पांच वर्ष में सरकार ने गरीब कल्याण, ग्रामीण विकास एवं अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए काम किया है। इस दौरान पूरे विश्व में भारत की साख बढ़ी है इसलिए देश की जनता मोदी जी के नेतृत्व और दृढ़ता के लिए भाजपा के समर्थन में खड़ी है।

उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्ष का समय पुरूषार्थ और परिश्रम का समय था तथा अगले पांच वर्ष का समय परिणाम का समय होगा। हमारी सरकार ने पिछले पांच वर्ष में किसानों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं का निर्माण किया है। नीम कोटेट यूरिया, मृदा परीक्षण कार्ड, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना आदि के माध्यम से किसानों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया गया है।

उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना के माध्यम से मूलभूत सुविधाएं प्रत्येक व्यक्ति के घर तक पहुंचाने का प्रयास भी भाजपा सरकार ने किया है। न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाना, किसान क्रेडिट कार्ड पर पांच वर्ष तक 1 लाख रूपए पर जीरो प्रतिशत ब्याज दर रखना तथा किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से किसानों को सशक्त बनाने का प्रयास भी किया गया है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्र सर्वप्रथम ही भाजपा की नीति है। कश्मीर से धारा 370 तथा 35ए हटाने के लिए भाजपा पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। वन रेंक, वन पेंशन योजना के लिए कांग्रेस पार्टी ने केवल 500 करोड़ रूपए का प्रावधान किया था वहीं दूसरी ओर हमारी सरकार ने 35 हजार करोड़ रूपए के माध्यम से सेना के जवानों को सम्मान देने का काम किया है। देश के विकास के लिए इंफ्रास्ट्रेक्चर आवश्यक होता है। वर्ष 2014 तक देश में केवल 65 एयरपोर्ट कार्यशील थे, अब 101 एयरपोर्ट कार्यशील है। यह संख्या 2022 तक बढ़ाकर 150 कर दी जाएगी। आयात-निर्यात के लिए बंदरगाह बढ़ाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सामाजिक न्याय की दृष्टि से अनेक उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। ओबीसी आयोग को संवैधानिक आयोग का दर्जा भाजपा की सरकार ने दिया, समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया। सामान्य किसान तथा छोटे व्यापारियों के लिए भी पेंशन की योजना के बारे में हमारी सरकार ने विचार किया है।

सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में बोहरा का हुआ जोरदार स्वागत

जयपुर ।  भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर प्रत्याशी रामचरण बोहरा ने सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया। भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर मीडिया सह संयोजक आकाश शर्मा ने बताया कि बोहरा ने जनसंपर्क के दौरान आज सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के मानसरोवर मण्डल के वार्ड नं. 42 के केशव विहार पार्क से प्रातः 06ः15 से जनसम्पर्क प्रारम्भ किया। वार्ड नं. 43 के श्रीगोपाल नगर पार्क से होते हुए सूर्य नगर, कृष्ण नगर, त्रिवेणी नगर, जगन्नाथपुरी में जनसम्पर्क किया। बोहरा ने वार्ड नं. 68 में प्रातः 8 बजे बालाजी मन्दिर में दर्शन कर जैन मन्दिर होते हुए चित्रकुट काॅलोनी, आजाद नगर चैराहा, तुलसी नगर, बैरवा काॅलोनी, सेक्टर 64, 71, दीपक काॅलोनी, बाबा की थड़ी, श्योपुर गांव, गुलाब विहार, गोरधन पार्क तथा वार्ड 37 के हल्दी घाटी, मौजी काॅलोनी, जैन मन्दिर सेक्टर 85, टीबा गांव, सुखपुरिया गांव, सीतापुरा गांव, उर्जा विहार, शताब्दी नगर, बम्बाला एवं सेक्टर 5 में जनसम्पर्क किया। 


शर्मा ने बताया कि भाजपा जयपुर शहर प्रत्याशी रामचरण बोहरा की धर्मपत्नी ललिता बोहरा ने नांगल जैसा बोहरा क्षेत्र में जनसम्पर्क किया। विभिन्न स्थानों पर ललिता बोहरा को चुनरी ओढ़ाकर रामचरण बोहरा की जीत के लिए संकल्प लिया। 

इसके पश्चात बोहरा ने वार्ड नं. 38 वार्ड नं. 39, वार्ड नं. 35 में जनसम्पर्क किया। विभिन्न चैराहों पर बोहरा का स्थानीय जनता एवं कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया एवं ‘‘फिर एक बार मोदी सरकार’’ के नारे लगे एवं कार्यकर्ताओं ने दुपहिया रैली के माध्यम से बोहरा के साथ सांगानेर क्षेत्र के सभी मण्डलों में रैली निकालकर जनसम्पर्क किया।  

शर्मा ने बताया कि 1 मई को होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आमसभा को लेकर जनता में बहुत उत्साह दिखा। जनसम्पर्क के दौरान क्षेत्रीय विधायक अशोक लाहोटी, विधानसभा प्रभारी कृष्णमोहन शर्मा, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल मोर्चा अध्यक्ष, मण्डल पदाधिकारी, पार्षदगण एवं प्रमुख कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहें। 


 














रविवार, 28 अप्रैल 2019

मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में किया बोहरा नेे जनसम्पर्क


जयपुर ।  भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर प्रत्याशी रामचरण बोहरा ने मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया। भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर मीडिया सह संयोजक आकाश शर्मा ने बताया कि बोहरा ने जनसंपर्क के दौरान आज मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 52, 53, 54, 55 एवं वार्ड 57 में घर-घर  सम्पर्क किया एवं 1 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की होने वाली सभा के लिए आमजन को आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री मोदी को लेकर जनता में काफी उत्साह नजर आया। 

शर्मा ने बताया कि बोहरा ने  आज मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 52 के दुर्गापुरा सरकारी स्कूल, श्री विहार काॅलोनी, पंचशील काॅलोनी रोड़, रामजीपुरा गांव बापलवात गार्डन, सेक्टर 6 मैन रोड़, पालिका बाजार सेक्टर 9, वार्ड 53 के नगर निगम कार्यालय सेक्टर 3, चैराहा पर, 2/680 वार्ड कार्यालय के आगे, व्यापार मण्डल सेक्टर 1, मोती स्टूडियो के पास, मालवीय नगर, राज. उच्च प्राथमिक विद्यालय के आगे मीणा, मिष्ठान भण्डार, उषा काॅलोनी के सामने, वार्ड 54 के ए.जी. काॅलोनी सामुदायिक भवन के पास, बजाज नगर व्यापार संघ, बैरवा काॅलोनी, खादी काॅलोनी चैराहा प्रताप सिंह के पास, ग्लास फैक्ट्री के पास क्वाट्र्स, गुर्जरों का मोहल्ला, वार्ड 55 के मुस्कान गैरेज अर्जुन अण्डरपास के सामनेर रामेश्वर शिवालय ट्रांसफार्म के पास, शिव मंदिर मोतीराम जी की कोठी, राम मन्दिर मधुवन वेस्ट, एवं वार्ड 57 के श्री राधा गोविन्द मंदिर, अग्रसेन नगर, बी-ब्लाॅक महेश नगर, सी ब्लाॅक महेश नगर, तेजाजी नगर, महेश नगर, जैतपुरी काॅलोनी, महेश नगर, अग्रवाल अनाज भण्डार 80 फीट रोड, श्री राम मन्दिर महावीर काॅलोनी, बागवान विहार, करतारपुरा, करतारपुरा नाला पुलिया, कमल किशोर सैनी की दुकान के पास जनसम्पर्क किय।

शर्मा ने बताया कि जनसम्पर्क के दौरान पूर्व मंत्री पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक कालीचरण सराफ, राजस्थान महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा, पूर्व प्रदेश कार्यालय मंत्री सोहनलाल ताम्बी, विधानसभा प्रभारी कुलवन्त सिह, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल मोर्चा अध्यक्ष, मण्डल पदाधिकारी, पार्षदगण एवं प्रमुख कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहें। 


 














हवामहल-मालवीय नगर में ज्योति ने मांगा समर्थन

जयपुर। जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल ने आज हवामहल और मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान खंडेलवाल ने करीब आधा दर्जन से अधिक नुक्कड़ सभाओं का संबोधित किया और लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। कांग्रेस प्रत्याशी ने इसके साथ ही धानका समाज के एक सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम में भी शिरकत की।

कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल का रविवार को जनसंपर्क कार्यक्रम का आगाज हवामहल विधानसभा क्षेत्र के प्रधान चुनाव कार्यालय से हुआ। इस दौरान क्षेत्र के विधायक और विधानसभा में मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी भी उनके साथ थे। जनसंपर्क के दौरान दो दर्जन से भी अधिक स्थानों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जोशी समर्थकों ने कांग्रेस प्रत्याशी का फूल मालओं से शानदार स्वागत किया। विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता काफिले के रूप में ज्योति खंडेलवाल के साथ रहे। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ने वादा किया कि अगर क्षेत्र की जनता उन्हें इस बार सांसद बनने का मौका देती है, तो वे स्थानीय विधायक डॉ. महेश जोशी के साथ मिलकर आम जनता की हर समस्या के समाधान में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगी। डॉ. महेश जोशी ने भी अपने समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि कड़ी से कड़ी जोडऩे के लिए जरूरी है कि केंद्र में भी प्रदेश की तरह कांग्रेस की सरकार बने और इसके लिए जयपुर को भी अपना योगदान करना होगा और इसीलिए जरूरी है कि कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाया जाए। 


यहां-यहां किया जनसंपर्क

हवामहल विधानसभा क्षेत्र में रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल ने नगर निगम कॉलोनी, प्रताप नगर नरवरपुरी कॉलोनी, शांति कॉलोनी, बदनपुरा, दशहरा कोठी, गोविंद नगर, आमेर रोड, जोरावर सिंह गेट, बांदरी का नासिक, सुभाष चौक, झूलेलाल मंदिर, संतोष नगर, ताल कटोरा क्षेत्र, गोविंद कॉलोनी, देव कॉलोनी, चौगान स्टेडियम, चीनी की बुर्ज, बारह भाईयों का चौराहा और गेटोर क्षेत्र में जनसंपर्क किया।

दोपहर में धानका  समाज के समुहिक  विवाह सम्मलेन  भी शिरकत कर नव दम्पतियों को शुभकामनाएं दी और  शाम को  मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में मोती डूंगरी गणेश मंदिर से जनसम्पर्क प्रारंभ कर नायला हाउस,आनंदपूरी, गुरुद्वारा, ज्योति नगर सहित अन्य क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया   और कार्यालय का उद्घाटन कियाl

राजस्थान में राज परिवारों के तीन दिग्गजों की साख दांव पर

राजस्थान में पूर्व की ही तरह राज परिवारों के सदस्यों का सियासत में अपनी किस्मत आजमाना जारी है। इस बार के लोकसभा चुनाव में भी राजघरानों (पूर्व) के तीन वंशजों ने मैदान में उतरकर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है।

इस बार राजघरानों के तीन सदस्य जनता की अदालत में अपनी ताकत की जोर-आजमाइश कर रहे हैं।इनकी किस्मत का फैसला दो चरणों में 29 अप्रैल और छह मई को होने वाले मतदान में होगा। इन तीनों में सबसे ऊपर दुष्यंत सिंह का नाम आता है जो झालावाड़-बारां से लोकसभा के तीन बार सदस्य रहे हैं तथा पूर्व के धौलपुर राजघराने के वंशज हैं। दुष्यंत सिंह राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं धौलपुर की महारानी वसुंधरा राजे के बेटे हैं। वह इस सीट से चौथी बार चुने जाने के लिए लोगों से अपने संपर्क पर भरोसा जता रहे हैं। राजे ने 2004 में अपने बेटे के लिए यह सीट खाली की थी। उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के प्रमोद शर्मा हैं जो खुद को आम आदमी के तौर पर पेश कर रहे हैं।

जयपुर राजपरिवार की दीया कुमारी भी इस दौड़ में शामिल हैं। वह गायत्री देवी की पोती हैं। गायत्री देवी शाही परिवार की पहली महिला सदस्य थीं जिन्होंने 1962 के आम चुनाव में जीत हासिल की थी। इस चुनाव में करीब 80 फीसदी वोट अपने नाम करने के लिए गायत्री देवी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था। दीया कुमारी पूर्व में सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रही हैं और राजसमंद लोकसभा सीट से पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। मतदाताओं के बीच जाते वक्त वह अपनी पृष्ठभूमि हमेशा से गैर शाही बताती हैं। प्रचार के दौरान वह आम तौर पर कहती हैं, मैं एक फौजी की बेटी हूं। पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी शिविर पर भारतीय वायुसेना की ओर से किये गये हमलों का संदर्भ देते हुए वह कहती हैं, इस लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवाद और राष्ट्र गौरव दो अहम मुद्दे हावी हैं। उनके पिता भवानी सिंह 10 वीं पैराशूट रेजिमेंट में थे।

 कांग्रेस ने  देवकीनंदन गुर्जर के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा गया है। गुर्जर दीया कुमारी की शाही पृष्ठभूमि को उनके खिलाफ प्रचार करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। वह लोगों से कहते हैं, मैं किसान का बेटा हूं और हमेशा आपके साथ रहूंगा। वह महारानी हैं। अगर वह चुनी गयी तो पलटकर आपके पास नहीं आयेंगी।

 अल्वर में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह चुनावी अखाड़े में उतरे एक और ऐसे प्रत्याशी हैं जो राजपरिवार से संबंध रखते हैं. उनका ताल्लुक अल्वर राजघराने से है और उन्होंने 2009 में लोकसभा में इस शहर का प्रतिनिधित्व किया था। उनकी मां 1991 से 1996 तक भाजपा से लोकसभा सांसद थीं। वह अपने चुनावी भाषणों में कहते हैं, हमारा परिवार कई पीढ़ियों से यहां रहा है और हम हमेशा अपने लोगों के साथ हैं। उनका सामना भाजपा के महंत बालक नाथ से है।

राजस्थान में कल पहले चरण में 2 करोड़ 57 लाख 50 हजार 378 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे

कुल प्रत्याशी 115 , महिला प्रत्याशी 7
जयपुर । राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण की 13 लोकसभा सीटों के लिए कुल 115 उम्मीदवार मैदान में हैं। इंडियन नेशनल कांग्रेस से 13, भारतीय जनता पार्टी से 13 उम्मीदवार, बहुजन समाज पार्टी से 10, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से 2 एवं जबकि 34 अन्य दल और 43 निर्दलीय प्रत्याशी हैं। इनमें से 108 पुरुष और 7 महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।







मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2019 के प्रथम चरण में आने वाली सभी 13 सीटों के लिए सोमवार को प्रातः 7 से सायं 6 बजे तक कराया जाएगा। गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर छाया एवं पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।











कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव में राज्य के पहले चरण में 2 करोड़ 57 लाख 50 हजार 378 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें से 1 करोड़ 32 लाख 81 हजार 510 पुरूष और 1 करोड़ 24 लाख 68 हजार 726 महिला मतदाता एवं 142 अन्य मतदाता हैं इनमें से लगभग साढे 6 लाख नव मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य में कुल 51 हजार 965 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से प्रथम चरण में मतदाता 28 हजार 182 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे। 
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र टोेंक-सवाईमाधोपुर में कुल 19 लाख 43 हजार 668 मतदाता हैं, इनमें से 10 लाख 21 हजार, 907 पुरुष मतदाता, 9 लाख 21 हजार 760 महिला एवं 1 अन्य मतदाता हैं। इसी तरह अजमेर में कुल 18 लाख 72 हजार 816 मतदाता हैं, इनमें से 9 लाख 54 हजार, 240 पुरुष मतदाता, 9 लाख 18 हजार 564 महिला एवं 12 अन्य मतदाता हैं। पाली में कुल 21 लाख 56 हजार 774 मतदाता हैं, इनमें से 11 लाख 23 हजार, 92 पुरुष मतदाता, 10 लाख 33 हजार 664 महिला एवं 18 अन्य मतदाता हैं।
उन्होंने बताया कि जोधपुर में कुल 19 लाख 51 हजार 393 मतदाता हैं, इनमें से 10 लाख 21 हजार, 166 पुरुष मतदाता, 9 लाख 30 हजार 215 महिला एवं 12 अन्य मतदाता हैं। बाड़मेर में कुल 19 लाख 39 हजार 19 मतदाता हैं, इनमें से 10 लाख 31 हजार, 184 पुरुष मतदाता, 9 लाख 7 हजार 822 महिला एवं 13 अन्य मतदाता हैं। इसी तरह जालौर में कुल 20 लाख 70 हजार 899 मतदाता हैं, इनमें से 10 लाख 89 हजार, 206 पुरुष मतदाता, 9 लाख 81 हजार 680 महिला एवं 13 अन्य मतदाता हैं। 

कुमार ने बताया कि उदयपुर में कुल 20 लाख 69 हजार 298 मतदाता हैं, इनमें से 10 लाख 49 हजार, 251 पुरुष मतदाता, 10 लाख 20 हजार 46 महिला एवं 1 अन्य मतदाता हैं। बांसवाड़ा में कुल 19 लाख 75 हजार 198 मतदाता हैं, इनमें से 9 लाख 96 हजार, 762 पुरुष मतदाता, 9 लाख 78 हजार 429 महिला एवं 7 अन्य मतदाता हैं।
उन्होंने बताया कि चितौड़गढ़ में कुल 20 लाख 15 हजार 401 मतदाता हैं, इनमें से 10 लाख 17 हजार, 386 पुरुष मतदाता, 9 लाख 98 हजार 1 महिला एवं 14 अन्य मतदाता हैं। इसी तरह राजसमंद में कुल 19 लाख 9 हजार 341 मतदाता हैं, इनमें से 9 लाख 80 हजार, 556 पुरुष मतदाता, 9 लाख 28 हजार 771 महिला एवं 14 अन्य मतदाता हैं। भीलवाड़ा में कुल 19 लाख 95 हजार 863 मतदाता हैं, इनमें से 10 लाख 14 हजार, 654 पुरुष मतदाता, 9 लाख 81 हजार 204 महिला एवं 5 अन्य मतदाता हैं। 
कुमार ने बताया कि कोटा में कुल 19 लाख 47 हजार 245 मतदाता हैं, इनमें से 10 लाख 5 हजार, 844 पुरुष मतदाता, 9 लाख 41 हजार 385 महिला एवं 16 अन्य मतदाता हैं और झालावाड़-बारां में कुल 19 लाख 3 हजार 463 मतदाता हैं, इनमें से 9 लाख 76 हजार, 262 पुरुष मतदाता, 9 लाख 27 हजार 185 महिला एवं 16 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। 


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में राज्य में सेवानियोजित मतदाताओं की संख्या 26 हजार 633 है, इनमें 25 हजार 755 पुरुष और 878 महिला मतदाता हैं, जिनको ईटीपीबीएस के माध्यम से पोस्टल बेलेट पेपर प्रेषित किए जा चुके हैं। 


उन्होंने बताया कि 13 संसदीय सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 1 लाख 12 हजार 728 कार्मिकों की नियुक्ति की गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इन सीटों के लिए 13 सामान्य, 7 पुलिस एवं 16 व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 28182 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें से सर्वाधिक 2552 पोलिंग बूथ बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र एवं सबसे कम 1951 बूथ अजमेर संसदीय क्षेत्र में स्थापित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण 5 हजार 446 संवेदनशील बूथ चिन्हित किये गये हैं।
लगभग 1 लाख 50 हजार से अधिक मतदानकर्मी एवं सुरक्षाकर्मी शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न करवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। 


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव में 2222 संवेदनशील बूथों पर माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। जिसमें सर्वाधिक माइक्रो ऑब्जर्वर 302 टोंक-सवाईमाधोपुर संसदीय क्षेत्र में, कोटा में 260, राजसमंद में 190 संवेदनशील केंद्रों पर नजर रखेंगे। इसके अलावा 1942 केंद्रों पर वीडियाग्राफर्स भी तैनात किए गए हैं।

शनिवार, 27 अप्रैल 2019

रियायत खत्म होते ही तेल आयात की बढ़ेंगी मुश्किलें !

ईरान से तेल की खरीद बंद करने के लिए भारत पर अमेरिकी दबाव बढ़ता जा रहा है। पिछले साल नवंबर में ईरान पर आर्थिक प्रतिबंध लागू करते समय अमेरिका ने भारत समेत कुछ देशों को छह माह की छूट दी थी, जिसकी अवधि मई में पूरी हो रही है।

यदि भारत इस पाबंदी के अनुसार ईरान से तेल नहीं लेता है, तो उसे दूसरे देशों से आयात बढ़ाना होगा। हालांकि, अमेरिका ने भरोसा दिलाया है कि चाबहार बंदरगाह परियोजना पर प्रतिबंध का असर नहीं होगा, पर निश्चित रूप से ईरान के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंध पहले की तरह नहीं रह जायेंगे। एक प्रश्न यह भी है कि अमेरिकी प्रतिबंध पर सहयोग करने से भारत के वाणिज्यिक और सामरिक हितों पर क्या प्रभाव पड़ेगा। 

ईरान से तेल खरीद की छूट समाप्त

अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट माइक पॉम्पियो ने बीते 22 अप्रैल को घोषणा की है कि भारत समेत जिन आठ देशों (चीन, जापान, तुर्की, इटली, ग्रीस, दक्षिण कोरिया और ताईवान) को ईरान से तेल खरीद के लिए 180 दिन की रियायत मिली थी, अमेरिका उसे और आगे नहीं बढ़ायेगा। 

इटली, ग्रीस और ताईवान पहले ही ईरान से तेल आयात पर रोक लगा चुके हैं। जबकि चीन, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया और तुर्की को दी गयी छूट 2 मई, 2019 को समाप्त हो रही है। अगर ये पांचों देश आगे ईरान से तेल खरीदते हैं, तो इन पर अमेरिकी प्रतिबंध लागू होगा। अमेरिका का उद्देश्य ईरान की सरकार के आय के मुख्य स्रोत को समाप्त करना है। दूसरी ओर, ईरान अमेरिकी प्रतिबंध को अवैध मानता है।

अमेरिका-ईरान के बीच क्या है विवाद

पिछले वर्ष ट्रंप ने ईरान और छह पश्चिमी देशों के बीच वर्ष 2015 में हुए ऐतिहासिक परमाणु समझौते से अमेरिका के अलग होने की घोषणा की थी।

समझौते के तहत अमेरिका ने ईरान कोे आर्थिक प्रतिबंधों से छूट प्रदान की थी। बदले में ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को सीमित करने और कार्यक्रम की जांच अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों से कराने के लिए तैयार हुआ था। ट्रंप का कहना था कि ओबामा के शासनकाल में हुआ यह समझौता अमेरिका के लिए घाटे का सौदा है। अब समझौते को रद्द कर ट्रंप ने एक बार फिर से ईरान पर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिया है।

असल में इसका उद्देश्य ईरान को नये समझौते के लिए विवश करना है। अमेरिका चाहता है कि परमाणु कार्यक्रम के साथ-साथ ईरान बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम की भी अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों द्वारा निगरानी की अनुमति दे।

ईरान पर प्रतिबंध का असर

अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण ईरान की मुद्रा रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गयी है। सालाना महंगाई दर चार गुना तक बढ़ चुकी है और विदेशी निवेशक बाहर जा रहे हैं।

विश्व का तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक है भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता देश है। देश में कच्चे तेल की 80 प्रतिशत और प्राकृतिक गैस की लगभग 40 प्रतिशत जरूरतें आयात के जरिये पूरी होती हैं।

ईरान से तेल खरीदनेवाले देशों में चीन पहले और भारत दूसरे स्थान पर है। वर्ष 2018-19 में भारत ने ईरान से 2.35 करोड़ टन तेल खरीदा था। पिछले वर्ष भारत ने कुल 22.04 करोड़ टन कच्चा तेल आयात किया था, जिसका 10 प्रतिशत हिस्सा ईरान से आया था।

इराक और सऊदी अरब के बाद ईरान भारत का तीसरा सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता देश है। अप्रैल 2017 और जनवरी 2018 (2017-18 वित्त वर्ष के पहले 10 महीने में) की अवधि में ईरान ने भारत को 1.84 करोड़ टन कच्चे तेल की आपूर्ति की थी।

सेंटर फॉर माॅनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2018-19 के पहले 11 महीनों में भारत ने कुल 128.7 बिलियन डॉलर मूल्य का पेट्रोलियम, ऑयल व लुब्रिकेंट (पीओएल) आयात किया था। इस आयात का नौ प्रतिशत हिस्सा ईरान से आया था।

ईरान से कच्चे तेल पर रोक से 2500 करोड़ का नुकसान!

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी आईसीआरए की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, अगर ईरान से आयात किये जानेवाले कच्चे तेल पर रोक लगती है, तो इससे भारतीय रिफाइनरियों को वार्षिक परिचालन लाभ (ऑपरेटिंग प्रॉफिट) में 2500 करोड़ रुपये की चपत लग सकती है। ईरान से तेल आयात करने पर भारतीय रिफाइनरियों को 60 दिनों के क्रेडिट अवधि का लाभ मिलता है, जबकि अन्य आपूर्तिकर्ताओं से मात्र 30 दिनों का लाभ मिलता है। इससे अंदेशा है कि ईरान से तेल का आयात बाधित होने पर घरेलू परिशोधन उद्योग को काफी नुकसान होगा।

वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें होंगी प्रभावित

ईरान से कच्चे तेल के आयात को लेकर जिन आठ देशों को छह महीने की छूट दी गयी थी, उसमें भारत भी शामिल था। अब यह अवधि अगामी 2 मई को समाप्त हो रही है। अमेरिका ने आधिकारिक तौर पर कह दिया है कि किसी देश को अब आगे प्रतिबंध में कोई छूट या सहूलियत नहीं मिलेगी। ऐसे में अगर ईरानी तेल बाजार से बाहर होता है, तो निश्चित ही भारत समेत पूरी दुनिया पर इसका असर पड़ेगा। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों पर नियंत्रण मुश्किल होगा।

भारत के पास विकल्प

मई, 2019 के बाद भारतीय तेल रिफाइनरियों को पर्याप्त मात्रा में कच्चे तेल की आपूर्ति होती रहे, इसके लिए भारत सरकार अलग-अलग स्तरों पर प्रयासरत है। 

तेल मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि दुनिया के विभिन्न हिस्सों में कच्चे तेल के प्रमुख उत्पादक देशों से अतिरिक्त आपूर्ति के लिए काम किया जा रहा है। हालांकि, भारत अतिरिक्त समयसीमा की उम्मीद लिये अमेरिका के साथ वार्ता जारी रखने की कोशिश में है। वर्तमान में भारत अपनी तेल की कुल जरूरत का 10 प्रतिशत हिस्सा ईरान से पूरा करता है।मौजूदा वित्त वर्ष में भारत ईरान से 2.4 करोड़ टन कच्चे तेल का आयात कर चुका है। ईरान भारत के लिए तीसरा सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता देश है। 

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में नौ राज्यों की 71 सीटों पर सोमवार को होगा मतदान

चुनाव आयोग के अनुसार, 9 राज्यों में 71 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 12 करोड़ 79 लाख से अधिक मतदाता है। चौथे चरण में कई दिग्गजों सहित कुल 945 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगा।
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की सीटों के लिए मतदान सोमवार को नौ राज्यों के 71 निर्वाचन क्षेत्रों में होगा। इन सीटों के लिए शनिवार शाम प्रचार का शोर थम गया है। लेकिन  प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट मांगेंगे। लोकसभा की 71 सीटों में से बिहार में पांच, झारखण्ड में तीन, मध्यप्रदेश में छह, महाराष्ट्र में 17, ओडि़सा में 6, राजस्थान और उत्तरप्रदेश में 13-13 और पश्चिम बंगाल में 8 निर्वाचन क्षेत्रों में सोमवार को मतदान होगा। जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले की अनंतनाग सीट पर भी इसी चरण में मतदान होगा। 

चुनाव आयोग के अनुसार, 9 राज्यों में 71 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 12 करोड़ 79 लाख से अधिक मतदाता है। चौथे चरण में कई दिग्गजों सहित कुल 945 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगा। आयोग ने मतदान सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 1 लाख 40 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं और साथ ही सुरक्षा के लिहाज से राज्य पुलिस बल के साथ ही अति संवेदनशील बूथों पर केंद्रीय सुरक्षा बल को तैनात किया जाएगा।

विधाधर नगर-सिविल लाइन में ज्योति का जनसम्पर्क

दिया जयपुर को विकास की राह पर आगे बढाने का आष्वासन
जयपुर ।  जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र से कांगे्रस प्रत्याशी ज्योति खण्डेलवाल ने शनिवार को विधाधर नगर और सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्रों में सघन जनसम्पर्क किया। इस दौरान उनके साथ मंत्री, विधायक प्रत्याशी, पार्षद, ब्लाॅक अध्यक्ष, पूर्व पार्षद, वार्ड अध्यक्ष के साथ-साथ पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

जनसम्पर्क की शूरूआत ज्योति खण्डेलवाल ने विधाधर नगर विधानसभा क्षेत्र के झोटवाडा ब्लाॅक स्थित मानसरोवर काॅलोनी के जैन मन्दिर से की। इस दौरान उनके साथ विधानसभा प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल, वरिष्ठ पार्षद मंजू शर्मा, पार्षद सुनील शर्मा, ब्लाॅक अध्यक्ष राकेष लाटा, जेपी सैनी सहित बडी संख्या में कांगे्रस कार्यकर्ता उपस्थित थे। मन्दिर में दर्षन के बाद ज्योति खण्डेलवाल स्थानीय निवासियों से रूबरू हुई। काॅलोनी वासियों और कांगे्रस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि जयपुर में एक बार फिर बीजेपी की विदाई का समय आ गया है। जिस तरह राजधानी की जनता ने विधानसभा चुनावो में जयपुर शहर में बीजेपी को मात दी थी, उसी तरह से इस बार लोकसभा चुनावों में भी जनता बीजेपी से हिसाब किताब करने को तैयार है। उन्होेने कहा कि बीजेपी के प्रत्याशी को हिसाब देना चाहिए कि उन्होने 5 साल में क्षेत्र को क्या दिया और कितनी बार क्षेत्र का दौरा किया। यदि क्षेत्र की जनता ने उन्हें मौका दिया तो वे पांच सालो में जयपुर के विकास को एक नया आयाम देगी। 
  
महिलाओं का मिला सहयोग

वार्ड नम्बर 7 मे जनसम्पर्क के बाद ज्योति खण्डेलवाल का काफिला वार्ड 13 में पहुंचा। यहा जाग्रति स्कूल में खण्डेलवाल ने बडी संख्या में मौजूद स्थानीय लोगों को सम्बोधित किया। इस दौरान महापौर विष्णु लाटा और विधाधर नगर से विधानसभा प्रत्याशी रहे सीताराम अग्रवाल सहित पूर्व एवं वर्तमान पार्षद सहित बडी संख्या में महिलाएं और पुरूष उपस्थित रहे। उपस्थित स्थानीय लोगों को सम्बोधित करते हुएद कांगे्रस प्रत्याशी ज्योति खण्डेलवाल ने कांगे्रस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी रहे सीताराम अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में स्थानीय लोगों की तरफ से ज्योति खण्डेलवाल को आष्वासन दिया कि इस बार के लोकसभा चुनावों में विधाधर नगर विधानसभा इतिहास रचेगी और कांगे्रस को कम से कम 20 हजार मतो की बढत देगी। महापौर विष्णु लाटा ने इस अवसर पर अपने विचार रखे। उन्होने कहा कि महापौर बनने के बाद उन्होने जयपुर शहर मे विकास कार्याे का सिलसिला शूरू किया है, वह चुनावों के बाद और तेजी से आगे बढेगा। उन्होने कहा कि कांगे्रस ही विकास का पर्याय है, ऐसे में कांगे्रस को चुनकर जयपुर को विकास की राह पर आगे बढाए। 

यहां-यहा किया जनसम्पर्क

विधाधर नगर में जनसम्पर्क के दौरान कांगे्रस प्रत्याशी ज्योति खण्डेलवाल ने विधाधर नगर विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क किया। इस दौरान उन्होने कालवाड रोड, बोरिंग चैराहा, कांटा चैराहा, मदीना काॅलोनी, जोशी मार्ग देव नारायण मन्दिर, मनोहर पैलेस होटल के पास, दरबार स्कूल के पास,  दुर्गाबाडी व अम्बाबाडी की विभिन्न काॅलोनियों में मतदाताओ से मुलाकात की और कांगे्रस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। 

शाम को जिलाध्यक्ष व परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचारिवास के साथ सिविल लाइन क्षेत्र मे जनसम्पर्क किया, उनके साथ उनके साथ में ब्लाॅक अध्यक्ष मनोज मुदगल, साधुराम शर्मा, पार्षद वार्ड अध्यक्ष सहित अन्य कांगे्रसजन उपस्थित थे। यहा लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया, उपस्थित स्थानीय लोगों का सम्बोधित करते हुए कांगे्रस प्रत्याषी ज्योति खण्डेलवाल ने कांगे्रस के पक्ष मतदान करने की अपील की। न्यू संागानेर रोड व्यापार मण्डल द्वारा कांगे्रस प्रत्याशी का भव्य स्वागत किया गया। 
जनसम्पर्क के बाद प्रोफेशनल कांग्रेस विभाग द्वारा आयोजित लोकसभा चुनाव सम्बन्धित मीटिंग में सम्मिलित हुई इसकी अध्यक्षता प्रोफेशनल कांगे्रस विभाग की अध्यक्ष रूक्ष्मणी कुमारी ने की। 

आज के कार्यक्रम 

रविवार प्रातः 7 बजे से ज्योति खण्डेलवाल हवामहल विधानसभा क्षेत्र में प्रधान कार्यालय रामगढ मोढ से और दोपहर 2 बजे मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र मे मोतीडूंगरी गणेश मन्दिर से जनसम्पर्क प्रारम्भ करेगी। 

चुनाव नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यशील वोटर हेल्पलाइन के लिए 1950 पर कॉलसेंटर

जयपुर। लोकसभा आम चुनाव 2019 से संबंधित आचार संहिता के उल्लंघन तथा अन्य शिकायतों के लिये जिला स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के कमरा नम्बर 68 में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जो 24 घंटे कार्यशील है। नियंत्रण कक्ष से टेलीफोन नम्बर 0141-2209987, 0141-2209931 तथा मोबाइल नम्बर 7877361531 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

नियंत्राण कक्ष एवं आचार संहिता प्रकोष्ठ के प्रभारी कनिष्क सैनी ने बताया कि एसीपी-एनआईसी के प्रभार में भारत निर्वाचन आयोग की एप सी-विजिल (C. Vigil) नागरिक सेवा के लिए अलग से कम्प्यूटर कक्ष भी स्थापित किया गया है। वहीं वोटर हेल्पलाइन के लिए जिला स्तरीय कॉल सेंटर भी कमरा नम्बर 156 में स्थापित किया गया है जहां 0141-1950 पर कॉल कर सम्पर्क किया जा सकता है।

सैनी ने बताया कि जयपुर नगरीय क्षेत्र में बिना अनुमति के लगे पोस्टर, बैनर तथा होर्डिंग आदि हटाने बिना अनुमति वाहनों एवं लाउड स्पीकर के प्रयोग रोकने और आचार संहिता के अन्य महत्वपूर्ण प्रावधानों की पालना एवं पर्यवेक्षण के लिए उपायुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण व नगर निगम को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में उक्त कार्यों के लिए सम्बंधित उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों, अधिशाषी अधिकारियों तथा विकास अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।

उन्हाेंने बताया कि चुनाव आयोग ने जयपुर जिले में पर्यवेक्षण के लिए पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए हैं। लोकसभा संसदीय क्षेत्र जयपुर शहर (07) के सामान्य पर्यवेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी बी.आर.दवे हैं जिनके मोबाइल नम्बर 9462091742 हैं। वहीं पुलिस पर्यवेक्षक भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी शालिनी सिंह हैं जिनके मोबाइल नम्बर 9462291325 हैं। इसी प्रकार लोकसभा संसदीय क्षेत्रा जयपुर ग्रामीण (06) के सामान्य पर्यवेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी कृष्णा गोहेन हैं जिनके मोबाइल नम्बर 9462572957 हैं। जयपुर ग्रामीण के पुलिस पर्यवेक्षक भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी जतिन नरवाल हैं जिनके मोबाइल नम्बर 9462708443 हैं।

इसी प्रकार लोकसभा क्षेत्र जयपुर-07 के लिए व्यय पर्यवेक्षक एन.सत्यमूर्ति तथा बी. सुमिदा देवी हैं जिनके मोबाइल नम्बर क्रमशः 6462386597 तथा 9462793729 हैं। वहीं लोकसभा क्षेत्र जयपुर ग्रामीण-06 के व्यय पर्यवेक्षक वैभव अग्रवाल हैं जिनके मोबाइल नम्बर 9462596299 हैं।

‘‘सिविल लाईन्स क्षेत्र में जनसम्पर्क के दौरान आमजन को पीले चावल देकर दिया नरेन्द्र मोदी की आमसभा का आमंत्रण’’

अशोकपुरा में पुर्व पार्षद ओम भाटी द्धारा भाजपा जयपुर शहर प्रत्याशी रामचरण बोहरा का  स्वागत किया गया
जयपुर ।  भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर प्रत्याशी रामचरण बोहरा ने सिविल लाईन्स क्षेत्र में जनसंपर्क किया। भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर मीडिया सह संयोजक आकाश शर्मा ने बताया कि बोहरा ने जनसंपर्क के दौरान घर-घर जाकर पीले चावल बांट कर 1 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की होने वाली सभा के लिए आमजन को आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री मोदी को लेकर जनता में काफी उत्साह नजर आया। 


शर्मा ने बताया कि बोहरा ने श्याम नगर मण्डल के वार्ड 29 से जनसम्पर्क प्रारम्भ किया तथा इस दौरान अशोक नगर होते हुए मोदी नगर, सुशीलपुरा, गुलाबी नगर, गीता आश्रम, अशोकपुरा चोक, जनपथ, पदमावती विहार, कमल विहार, रामदेव नगर, गुर्जर की थड़ी, वाल्मीकि बस्ती, शिव मन्दिर सीकर रोड़, खण्डेलवाल पार्क, शान्ती नगर, देवी नगर, सोड़ाला चैराहा में जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी एवं भाजपा जयपुर शहर प्रत्याशी रामचरण बोहरा का अजमेर रोड़ व्यापार मण्डल द्वारा स्वागत किया गया एवं आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने का विश्वास दिलाया। 


इसके पश्चात् वार्ड नं. 27 के संतोष नगर, शान्ती नगर, वार्ड नं. 28 के विष्णु काॅलोनी, गणेश नगर, राजीव नगर, हसनपुरा रोजगारेश्वर महादेव मन्दिर में जनसम्पर्क किया।  
जनसंपर्क के दौरान मण्डल पदाधिकारी, पार्षदगण एवं प्रमुख कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहें। 

कांग्रेस बोल रही है पाकिस्तान की भाषा: विजया राहटकर

महंगाई पर नियंत्रण है मोदी सरकार की सबसे बडी उपलब्धि: महिलाओं को केन्द्र में रखकर मोदी सरकार ने बनायी है योजनाएं:कांग्रेस बोल रही है पाकिस्तान की भाषा।
जयपुर ।  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर आज भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती विजया राहटकर ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार की सबसे बडी उपलब्धि महंगाई पर नियंत्रण की रही है। हर चुनाव में महंगाई मुद्दा होती है। किन्तु इस चुनाव में महंगाई मुद्दा नहीं है। 
राहटकर ने कहा कि केन्द्र सरकार ने पिछले पांच वर्ष में अनेक उल्लेखनीय कार्य किये है। सरकार ने महिलाओं को केन्द्र में रखकर योजनाएं बनाई है। केन्द्र सरकार ने 9 करोड़ शौचालय बनवायें तथा 7 करोड़ महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ दिया। आयुष्मान योजना से 50 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। इन योजनाओं के दम पर भाजपा 2019 का चुनाव भी जीतेगी। 

राहटकर ने कहा कि महिला मोर्चा की कार्यकर्ता राष्ट्रीय स्तर से लेकर बूथ स्तर तक काम कर रही है। देश की महिलाओं ने फिर एक बार मोदी सरकार बनाना तय कर लिया है। 
राहटकर ने कहा कि देश की सुरक्षा भाजपा के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। जबकि कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान की भाषा बोल रही है। कांग्रेस का घोषण पत्र धारा 370 को बनाये रखने की बात करता है। कांग्रेस का घोषणा पत्र जम्मू-कश्मीर में सेना को कम करके राष्ट्रद्रोह के कानून को कमजोर करने की वकालत करता है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे है। 

राहटकर ने कहा कि राजस्थान में किसानों की कर्जमाफी नहीं हुई, किसान सम्मान निधि हेतु उचित आंकडे नहीं दिये गये। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद महिला अत्याचार बढ़ गये। छोटी-छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ गई है। मुख्यमंत्री के गृहक्षेत्र जोधपुर में शिक्षिका पर तेजाब फेंक दिया गया। जन-कल्याणकारी भामाशाह योजना को अघोषित रूप से बंद कर दिया गया है।

सेना के शौर्य के बखान को राजनीतिकरण कहना गलत : जनरल वी.के.सिंह

जयपुर ।  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आज विदेश राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की तरह ही राजस्थान में भी भारतीय जनता पार्टी की जीत के लिए जनता में अण्डर करंट चल रहा है। यह अण्डर करंट सशक्त सरकार के लिए, भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिये तथा भारत के विकास के लिये है। 

जनरल सिंह ने कहा कि मैं स्वयं 42 वर्ष फौज में रहा हूँ, इसलिए आपको स्पष्ट रूप से बता सकता हूँ कि भारत की सेनाएं राजनीति में नहीं फंसती हैं। उन्होंने कहा कि सेना के शौर्य के बखान को जो लोग सेना का राजनीतिकरण कह रहे  है, उन्हे राजनीति का ज्ञान नहीं है। सेनाओं में कोई राजनीतिकरण नहीं है। 

जनरल सिंह ने कहा कि जिस देश में सेना का सम्मान नहीं होता, वह देश आगे नहीं बढ़ सकता। उन्होंने कहा कि लाइन आॅफ कन्ट्रोल (एलओसी) पर सेना के स्तर पर बहुत सारी कार्यवाही होती रहती हैं। किन्तु पूर्व सेनाध्यक्ष होने के नाते मैं यह भी कहता हूँ कि पिछले पांच वर्ष में सरकार ने सेना को भरपूर समर्थन दिया है। 

जनरल सिंह ने कहा कि कुछ लोगों को पाकिस्तान को आतंकवादी देश कहने से कष्ट हो रहा है। उन्हे यह समझ लेना चाहिए कि जो देश आतंकवाद का गढ़ है, आतंकवाद का केन्द्र है, वह भारत का मित्र कभी नहीं हो सकता।  

राजनीतिक दल या प्रत्याशी सावधान !

मतदान केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में प्रत्याशी अपना बूथ नहीं लगाएंगे
जयपुर। लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन कोई भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी मतदान केंद्र की 200 मीटर की परिधि में अपना बूथ स्थापित नहीं कर सकेगा। मतदान केंद्र के बाहर बूथ लगाने के इच्छुक उम्मीदवारों को इसकी सूचना अग्रिम रूप से रिटर्निंग अधिकारी को लिखित रूप में देनी होगी। इसके अलावा उम्मीदवार को बूथ लगाने से पूर्व स्थानीय प्राधिकारी जैसे नगर निगम, नगरपालिका, पंचायत समिति आदि से भी अनुमति प्राप्त करनी होगी। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस संदर्भ में जारी किए गए दिशा-निर्देश सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ में केवल एक मेज व दो कुर्सियां रखने की अनुमति होगी। मतदान केंद्र पर बनाए जाने वाले बूथ में बैठने वाले दो व्यक्तियों को मौसम के मिजाज के अनुसार छत्तरी अथवा कपड़ा लगाने की अनुमति होगी, लेकिन बूथ के चारों तरफ किसी प्रकार की कनात या टेंट आदि लगाने पर पाबंदी रहेगी। 

कुमार ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर प्रत्याशी एवं राजनीतिक दल के नाम व चुनाव चिह्न लिखा एक बैनर ही लगा सकेगा। बैनर की लंबाई तीन फुट और चौड़ाई साढे़ चार फुट से अधिक नहीं होनी चाहिए। इन नियमों का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशी का बैनर सक्षमअधिकारियों द्वारा हटवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर बनाए जाने वाले बूथ पर किसी भी स्थिति में भीड़ जमा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बूथ पर तैनात व्यक्ति किसी भी मतदाता को मतदान केंद्र में जाने या अन्य प्रत्याशी के बूथ में जाने से नहीं रोकेंगे एवं ऎसा कोई गतिरोध पैदा नहीं करेंगे जिससे मतदाता को स्वतंत्र रूप से मताधिकार का प्रयोग करने में किसी प्रकार की दिक्कत आए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के दिन किसी राजनीतिक दल या अभ्यर्थी के नाम या चुनाव चिन्ह अंकन वाली पर्चियां मतदान केन्द्र एवं उसके 200 मीटर की परिधि के भीतर ले जाना प्रतिबंधित है। केवल ऎसी सादा पर्चियां जिसमें मतदाता की भाग संख्या एवं क्रम संख्या और मतदाता का नाम का उल्लेख है वे मतदान केंद्र के भीतर ले जाई जा सकती हैं।

कुमार ने कहा कि मतदान के दिन मतदान केंद्र एवं उसके 100 मीटर की परिधि के भीतर चुनाव ड्यूटी के अधिकारियों को छोड़कर अन्य कोई व्यक्ति मोबाइल फोन या कॉर्डलैस फोन या वायरलैस सेट आदि नहीं ले जा सकता। इसके साथ ही मतदान केंद्र से अनाधिकृत रूप से कागज पत्र ले जाना भी अपराध माना जाएगा।उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार के कानून का उल्लंघन होने पर और उसकी सत्यता प्रकट होने पर आयोग द्वारा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा सकती है। 

चुनाव ‘‘मैं नही जयपुर की हर महिला‘‘ लड रही है

ज्योति खण्डेलवाल ने कहा कि इस बार का चुनाव ‘‘मैं नही जयपुर की हर महिला‘‘ लड रही है। ऐसे में कांगे्रस की जीत ज्योति खण्डेलवाल की नही बल्कि महिला शक्ति की जीत होगी।
जयपुर ।  जयपुर शहर लोकसभा सीट से कांगे्रस प्रत्याशी ज्योति खण्डेलवाल ने शुक्रवार को बगरू और किशनपोल विधानसभा क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया। इस दौरान बगरू विधानसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान ही ज्योति खण्डेलवाल ने एनएसयूआई के एक कार्यक्रम में भी ​िशकरत की और वहां मौजूद युवा साथियोें को सम्बोधित किया।

 शुक्रवार सुबह कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खण्डेलवाल ने रींगस के निकट खाटूष्याम मन्दिर में दर्षन कर जीत का आषीर्वाद मांगा। इसके बाद बगरू विधानसभा क्षेत्रो के चुनाव कार्यालय का महल रोड, जगतपुरा पर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक गंगा देवी सहित कांगे्रस के वर्तमान एवं पूर्व पार्षद, कांगे्रस कार्यक्रर्ताओं के साथ ही बडी संख्या में स्थानीय निवासी एकत्र हुए।

 जिनमें महिलाओं की अच्छी खासी संख्या थी। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कांगे्रस प्रत्याशी ज्योति खण्डेलवाल ने कहा कि इस बार का चुनाव ‘‘मैं नही जयपुर की हर महिला‘‘ लड रही है। ऐसे में कांगे्रस की जीत ज्योति खण्डेलवाल की नही बल्कि महिला शक्ति की जीत होगी। उन्होने स्थानीय लोगों को आष्वासन दिया कि उनके हर सुख-दुख में वे भागीदार बनेगी। दोपहर बाद कांगे्रस प्रत्याषी ज्योति खण्डेलवाल ने किषनपोल विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 72 और 73 में जनसम्पर्क किया।

एनएसयूआई के कार्यक्रम में षिरकत

‘‘इस दौरान कांगे्रस प्रत्याशी ज्योति खण्डेलवाल ने एनएसयूआई के अब युवा जवाब देगा‘‘ कार्यक्रम में भी षिरकत की। कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए ज्योति खण्डेलवाल ने कहा कि बीजेपी फूट डालों-राज करो की नीति पर काम करती है जबकि कांगे्रस की नीतियों का केन्द्र युवा हैं। देष के युवाओं के लिए कांगे्रस ही संघर्ष करती आई हैं। यही कारण है कि कांगे्रस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के घोषणा पत्र  में भी यह आष्वासन दिया है कि केन्द्र में सरकार बनने पर 2020 तक 34 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा जो युवा अपना करोबार करना चाहते है, उन्हे 3 साल किसी सरकारी विभाग से मंजूरी नही लेनी होगी। कार्यक्रम में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुन्दन, प्रदेष अध्यक्ष अभिमुन्य पूनिया, सुमित भगासरा, पूर्व छात्रनेता राज टेपण, राजस्थान यूनिवर्सिटी की उपाध्यक्ष महिमा चैधरी, छात्रनेता पूजा वर्मा, महावीर गुर्जर, चेतन यादव, वसीम खान के साथ ही बडी संख्या मे एनएसयूआई कार्यकर्ता और सभी काॅलेज इकाईयों के अध्यक्ष मौजूद थे। 





शुक्रवार, 26 अप्रैल 2019

विश्व में भारत का सम्मान बढ़ाया है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने : थावरचन्द गहलोत

जयपुर  ।  केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचन्द गहलोत ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्व के प्रमुख देशों द्वारा आजादी के बाद पहली बार 5 वर्ष में भारत के प्रधानमंत्री का सर्वाधिक स्थानों पर सम्मान हुआ है। इन पुरस्कारों से सम्मानित होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश का मान बढ़ाया है। यह भारत के लिए गर्व की बात है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 5 सालों में देशहित और जनहित में अनेक ऐसे कार्य किये हैं जिनके कारण उन्हें विभिन्न देशों के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया है। सऊदी अरब, अफगानिस्तान, फिलिस्तीन, दक्षिण कोरिया और रूस समेत अन्य देशों के सर्वोच्च सम्मान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिले है। देश ने विश्व पटल पर आर्थिक प्रगति भी की है।

उन्होंने कहा कि आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की पहल भाजपा सरकार द्वारा की गई, लेकिन कांग्रेस शासित प्रदेशों में अभी तक भी इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्रदेशभर में युवा आर्थिक आधार पर प्रमाण पत्र लेने के लिए भटक रहे है। राहुल गाँधी जवाब दें कि प्रदेश में सामान्य वर्ग के लिए दिये गये आर्थिक आधार पर आरक्षण की राह में रोड़े क्यों अटकाये जा रहे है?

गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बिना गारण्टी के 17 करोड़ लोगों को 10 लाख रूपये तक का लोन दिया गया, जिसके चलते युवाओं को रोजगार मिला और उनका विकास हुआ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अस्तित्व अब समाप्त होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। क्यांेकि झूठे वादों के चलते कांग्रेस की नीति और नीयत में खोट स्पष्ट रूप से जनता को दिखाई दे रहा है। कांग्रेस शासित प्रदेशों में जनता पानी, बिजली सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए मोहताज होने लग गई है और अपने आपको कांग्रेस सरकार में ठगा सा महसूस करने लगी है। 

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गाँधी और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दिये गये चुनावी बयान झूठ पर आधारित होते है। विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गाँधी द्वारा किसानों का कर्ज माफ करने को लेकर किया गया वादा अब तक पूर्ण नहीं हो पाया है और किसान अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहा है। कांग्रेस शासित प्रदेशों में भाजपा द्वारा लोगों के विकास के लिए चलायी गई योजनाओं को अघोषित तरीके से बंद कर दिया गया है। इन्हीं योजनाओं में से भाजपा सरकार द्वारा चलायी गई ‘‘भामाशाह योजना’’ को प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अघोषित तरीक से बंद कर दिया है। साथ ही केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा चलायी गई ‘‘आयुष्मान भारत’’ योजना को प्रदेश में अभी तक भी लागू नहीं किया गया है।

केन्द्रीय मंत्री थावरचन्द गहलोत ने राहुल गाँधी से सवाल करते हुए कहा कि फारूक अब्दुल्ला के बयान पर उन्होंने चुप्पी क्यों साध रखी है ? देश के दो टुकड़े करने की सोच पर राहुल गाँधी क्या सोचते हैं स्पष्ट करें ? राममन्दिर निर्माण पर राहुल गाँधी अपना रूख स्पष्ट करें, क्या वे सुप्रीम कोर्ट में लिखकर दे सकते हैं कि कांग्रेस राममन्दिर निर्माण के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी जी के प्रति जो लहर थी उससे ज्यादा लहर इस बार के चुनाव में देखी जा रही है। मोदी लहर के चलते भाजपा 300 से ज्यादा सीटें हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि जहाँ-जहाँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी सभा होती है वहाँ पर जनसैलाब के द्वारा लोगों का स्नेह नरेन्द्र मोदी को मिल रहा है और इसी के चलते राजस्थान में पिछली बार की तरह इस बार भी सभी सीटों पर कमल खिलेगा। 

गहलोत ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की वजह से 30 साल बाद भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनी और इस मजबूत सरकार के चलते देश के विकास के लिए मजबूत कदम उठाये गये। भाजपा की मजबूत सरकार की वजह से ही आतंकवाद को करारा जवाब दिया गया, देश के विकास के लिए कई कार्य किए गए और अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ हुई।

जयपुर लोकसभा क्षेत्र में 21,27,021 और जयपुर ग्रामीण में 19,52,542 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

जयपुर। जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में शामिल 8 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 19 लाख 52 हजार 542 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसमें 9 हजार 56 सर्विस मतदाता भी शामिल हैं। इसी प्रकार जयपुर लोकसभा क्षेत्र में 1 हजार 303 सर्विस मतदाताओं सहित कुल 21 लाख 27 हजार 21 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 

जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 10 हजार 763 पुरूष मतदाता और 98 हजार 92 महिला मतदाता हैं। सर्विस मतदाताओं में 2 हजार 58 पुरूष मतदाता और 34 महिला मतदाता है। कुल 2 लाख 10 हजार 947 मतदाता हैं जिनके लिए 228 मतदान केन्द्र स्थापित किये गए है। 

विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 11 हजार 133 पुरूष मतदाता और 99 हजार 877 महिला मतदाता है। सर्विस मतदाताओं में 1 हजार 202 पुरूष मतदाता और 14 महिला मतदाता है। कुल 2 लाख 12 हजार 226 मतदाता है जिनके लिए 228 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है।
शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 11 हजार 972 पुरूष मतदाता, 1 लाख 1 हजार 231 महिला मतदाता और 1 थर्ड जेन्डर मतदाता है। सर्विस मतदाताओं में 902 पुरूष मतदाता और 11 महिला मतदाता हैं। कुल 2 लाख 14 हजार 117 मतदाता हैं। इस क्षेत्र में 217 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं।

फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 26 हजार 259 पुरूष मतदाता और 1 लाख 16 हजार 120 महिला मतदाता है। सर्विस मतदाताओं में 714 पुरूष मतदाता और 29 महिला मतदाता है। कुल 2 लाख 43 हजार 122 मतदाता है। इस क्षेत्र में 258 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं।
झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 97 हजार 741 पुरूष मतदाता, 1 लाख 80 हजार 483 महिला मतदाता और 2 थर्ड जेन्डर मतदाता है। सर्विस मतदाताओं में 835 पुरूष मतदाता और 58 महिला मतदाता है। कुल 3 लाख 79 हजार 119 मतदाता है एवं 337 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है।

आमेर विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 33 हजार 380 पुरूष मतदाता, 1 लाख 20 हजार 966 महिला मतदाता और 1 थर्ड जेन्डर मतदाता है। सर्विस मतदाताओं में 430 पुरूष मतदाता और 06 महिला मतदाता है। कुल 2 लाख 54 हजार 783 मतदाता है एवं 274 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है।

जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 11 हजार 98 पुरूष मतदाता, 99 हजार 171 महिला मतदाता और 1 थर्ड जेन्डर मतदाता है। सर्विस मतदाताओं में 333 पुरूष मतदाता और 06 महिला मतदाता है। कुल 2 लाख 10 हजार 609 मतदाता है एवं 239 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है।

बानसूर विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 20 हजार 31 पुरूष मतदाता और 1 लाख 05 हजार 164 महिला मतदाता है। सर्विस मतदाताओं में 2 हजार 393 पुरूष मतदाता और 31 महिला मतदाता है। कुल 2 लाख 27 हजार 619 मतदाता है एवं 244 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है।
इसी प्रकार जयपुर लोकसभा क्षेत्र के हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 28 हजार 442 पुरूष मतदाता, 1 लाख 13 हजार 95 महिला मतदाता और 6 थर्ड जेन्डर मतदाता हैं। सर्विस मतदाताओं में 28 पुरूष मतदाता और 03 महिला मतदाता है। कुल 2 लाख 41 हजार 574 मतदाता है एवं 213 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है।

विद्याधरनगर विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 76 हजार 11 पुरूष मतदाता, 1 लाख 58 हजार 574 महिला मतदाता और 2 थर्ड जेन्डर मतदाता हैं। सर्विस मतदाताओं में 578 पुरूष मतदाता और 52 महिला मतदाता है। कुल 3 लाख 35 हजार 217 मतदाता है एवं 286 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है।

सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 26 हजार 952 पुरूष मतदाता, 1 लाख 16 हजार 776 महिला मतदाता और 2 थर्ड जेन्डर मतदाता हैं। सर्विस मतदाताओं में 98 पुरूष मतदाता और 12 महिला मतदाता है। कुल 2 लाख 43 हजार 840 मतदाता है एवं 212 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है।

किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 06 हजार 488 पुरूष मतदाता और 94 हजार 977 महिला मतदाता हैं। सर्विस मतदाताओं में 17 पुरूष मतदाता और 03 महिला मतदाता है। कुल 2 लाख 01 हजार 485 मतदाता है एवं 180 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है।

आदर्शनगर विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 32 हजार 590 पुरूष मतदाता, 1 लाख 17 हजार 413 महिला मतदाता और 4 थर्ड जेन्डर मतदाता हैं। सर्विस मतदाताओं में 28 पुरूष मतदाता और 01 महिला मतदाता है। कुल 2 लाख 50 हजार 36 मतदाता है एवं 216 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है।

मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 12 हजार 856 पुरूष मतदाता और 01 लाख 05 हजार 931 महिला मतदाता हैं। सर्विस मतदाताओं में 101 पुरूष मतदाता और 14 महिला मतदाता है। कुल 2 लाख 18 हजार 902 मतदाता है एवं 188 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है।

सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 69 हजार 204 पुरूष मतदाता, 1 लाख 52 हजार 167 महिला मतदाता और 6 थर्ड जेन्डर मतदाता हैं। सर्विस मतदाताओं में 164 पुरूष मतदाता और 28 महिला मतदाता है। कुल 3 लाख 21 हजार 569 मतदाता है एवं 278 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है।

बगरू विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 65 हजार 750 पुरूष मतदाता, 1 लाख 48 हजार 468 महिला मतदाता और 4 थर्ड जेन्डर मतदाता हैं। सर्विस मतदाताओं में 160 पुरूष मतदाता और 16 महिला मतदाता है। कुल 3 लाख 14 हजार 398 मतदाता है एवं 300 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है।

बीएसपी सुप्रीमो मायावती की वजह से प्रियंका की सारा प्लान हो गया फेल

 कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के वाराणसी से प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ने के पीछे कई तर्क दिए जा रहे हैं । पहले यह कहा गया कि राहुल गांधी ने यह कह कर मना कर दिया कि बड़े नेताओं के खिलाफ गांधी परिवार के ना लड़ने की परंपरा नेहरू जी ने डाली थी और उसी का पालन किया जाना चाहिए। मगर क्या यही एक वजह है प्रियंका के वाराणसी से ना लड़ने की ? तो ऐसा नहीं है, सूत्रों की मानें तो बीएसपी प्रमुख मायावती का प्रियंका की वाराणसी से उम्मीदवारी पर राजी ना होना है, कांग्रेस के रणनीतिकार लगातार मायावती के सलाहकारों से संपर्क में थे कि प्रियंका गांधी के वाराणसी में चुनाव लड़ने की हालत में उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ विपक्ष का संयुक्त उम्मीदवार घोषित किया जाए। इस बारे में समाजवादी से बात भी हो गई थी और अखिलेश यादव ने अपनी मूक सहमति भी दे दी थी।

 मगर इतना जरूर इशारा किया था कि यह सब मायावती जी के हां करने के बाद ही संभव हो सकता है। जब मायावती से संर्पक किया गया तो उन्होंने बाजी ही पलट दी। मायावती ने प्रियंका को विपक्ष का संयुक्त उम्मीदवार बनाने से मना कर दिया। जानकारों का कहना है कि मायावती को लगा कि यदि प्रियंका बनारस से चुनाव लडती हैं तो इससे पुर्वांचल में कांग्रेस के पक्ष में एक माहौल बनेगा जिससे गठबंधन को नुकसान हो सकता है। मायावती यह जोखिम लेने के लिए तैयार नहीं थी वो पहले ही साफ कह चुकी हैं कि कांग्रेस भी बीजेपी की तरह ही दुश्मन है।

हालांकि मायावती को समझाने की कोशिश भी की गई मगर वह नहीं मानी। इसके बाद कांग्रेस की महासचिव और पूर्वांचल की प्रभारी प्रियंका को वाराणसी से वापस लौटना पड़ा। यदि बनारस के गठबंधन की उम्मीदवार को देखें तो दिलचस्प बातें सामने आती हैं। गठबंधन ने शालिनी यादव को टिकट दिया है। शालिनी यादव कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद श्यामलाल यादव के परिवार से जुडी हैं। मेयर का चुनाव भी लड़कर हार चुकी हैं। यही नहीं शालिनी प्रियंका गांधी के गंगा यात्राके यात्रा के दौरान उनके साथ ही थीं। मगर जिस दिन उन्होंने कांग्रेस छोड़ कर समाजवादी पार्टी का दामन थामा अखिलेश यादव ने उन्हें बनारस से गठबंधन का टिकट थमा दिया। बात ना बनते देख कांग्रेस ने फिर अजय राय को वाराणसी से उम्मीदवार बनाया। 



2014 के चुनाव में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को कुल 5,81,022 वोट मिले थे।  नरेंद्र मोदी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अरविन्द केजरीवाल से तकरीबन 3 लाख 77हज़ार वोटों से हराया था।  दूसरे स्थान पर रहने वाले आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को 2,09,238 वोट मिले। जबकि  कांग्रेस प्रत्याशी के अजय राय को 75,614 वोट, बीएसपी को तकरीबन 60 हज़ार 579 वोट, सपा को 45291 वोट मिले थे। यानि सपा-बसपा और कांग्रेस का वोट जोड़ दे तो 3लाख 90 हज़ार 722 वोट हो जाते हैं। मतलब पीएम मोदी की जीत जो अंतर था वह सभी दलों के संयुक्त वोट बैंक से पीछे हो जाता है। सवाल इस बात का था कि जिस तरह से सपा-बसपा ने रायबरेली और अमेठी में अपने प्रत्याशी न उतारने का फैसला किया है अगर प्रियंका वाराणसी से चुनाव लड़ती हैं तो क्या उनके लिए भी रास्ता खाली कर दिया जाएगा, लेकिन इस पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती नहीं मानीं।

गुरुवार, 25 अप्रैल 2019

जौहरी के शहर जयपुर मे गुंजे ज्योति के नारे

जयपुर  ।  जयपुर शहर लोकसभा सीट से कांगे्रस प्रत्याशी ज्योति खण्डेलवाल ने गुरूवार को किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क किया। इस दौरान स्थानीय कांगे्रस विधायक अमीन कागजी सहित बडी संख्या में पार्षद, पूर्व पार्षद और कांगे्रस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान ज्योति खण्डेलवाल का परकोटे की भीतरी गलियों में जगह-जगह स्वागत किया गया। विषेशकर महिलाओं में ज्योति का बेहद के्रज देखने को मिला। कांगे्रस प्रत्याशी ज्योति खण्डेलवाल ने किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में अपने जनसम्पर्क की शूरूआत चांदपोल स्थित हनुमान मन्दिर में पूजा-अर्चना के साथ की। इस दौरान स्थानीय विधायक अमीन कागजी सहित बडी संख्या में कांगे्रस कार्यक्रर्ता भी उपस्थित थे।

 मन्दिर में दर्षन के बाद अमीन कागजी के नेतृत्व में ज्योति खण्डेलवाल का काफिला परकोटे के भीतरी हिस्से से जनसम्पर्क के लिए पंहुचा। इस दौरान परकोटे के हर बाजार और मोहल्ले में स्थानीय निवासीयों ने ज्योति का शानदार स्वागत किया। करीब दो दर्जन से अधिक स्थानों पर स्थानीय महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर कांगे्रस प्रत्याषी ज्योति खण्डेलवाल का शानदार स्वागत किया और अपना मत एवं पूर्ण समर्थन ज्योति खण्डेलवाल के प्रति दर्षया।

यहां किया जनसम्पर्क

चांदपोल हनुमान मन्दिर के बाद कांगे्रस प्रत्याशी ज्योति खण्डेलवाल का काफिला मोहन नगर हरिजन बस्ती पंहुचा, यहा से गधा पार्क, बगरू वालो का रास्ता, गोपी नाथ जी का रास्ता, जाट के कुए का रास्ता, जयलाल मुंशी का रास्ता, गोविन्द राव जी का रास्ता, नाहरगढ रोड, दीनानाथ जी का रास्ता, सीतारामजी का मन्दिर, छोटी चैपड, नमक की मण्डी, मिश्रराजाजी का रास्ता, बाबा हरिशचन्द मार्ग, खेजडो का रास्ता, खजाने वालो का रास्ता, भिण्डो का रास्ता, कल्याण जी का रास्ता, नीदड राव जी का रास्ता, तोपखाने का रास्ता होते हुए वापस चांदपोल बाजार स्थित संजय सर्किल तक जनसम्पर्क किया। 

महिलाओं-युवाओं की भारी तादाद 

किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क के दौरान कांगे्रस प्रत्याशी ज्योति खण्डेलवाल के काफिले में महिलाओं की भी बडी संख्या देखी गई। जनसम्पर्क के दौरान भी कई स्थानों पर महिला समूहों ने ज्योति खण्डेलवाल का स्वागत किया और उनके प्रति अपना समर्थन जताया। इस दौरान कांगे्रस प्रत्याषी ज्योति खण्डेलवाल ने भी महिला समूहो को आष्वस्त किया कि चुनाव जीतने पर वे जयपुर को महिलाओं के लिए सुरक्षित और एक आदर्ष संसदीय क्षेत्र बनाने में कोई कसर नही छोडेगी।इस दौरान ज्योति ने परकोटे के इलाके में पेयजल संकट से भी निदान का आष्वासन दिया। 

कार्यकर्ताओं मे दिखा जोश

किशनपोल में जनसम्पर्क के दौरान कांगे्रस प्रत्याशी ज्योति खण्डेलवाल के समर्थन में बडी संख्या में कांगे्रस कार्यकर्ता भी साथ थे। कांगे्रस के झण्डे लेकर पैदल और मोटरसाइकिलों पर चल रहे कांगे्रस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की और कांगे्रस प्रत्याशी के समर्थन में माहौल बनाने की कौ​शिस की। 

जौहरी बाजार में कांगे्रस कार्यालय उदघाटन

शाम को जौहरी बाजार में किशनपोल विधानसभा का कांगे्रस कार्यालय उद्वघाटन हुआ। उदघाटन में किषनपोल विधायक अमीन कागजी के साथ किशनपोल के साथ कांगे्रस जन भी उपस्थित रहे। 
सभी वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं का आहवान किया वे एकजुट होकर कांगे्रस प्रत्याशी को जीताने में जुट जाए। देर रात राजस्थान सह प्रभारी विवेक बंसल ने प्रदेश कांगे्रस कार्यालय में एक मीटिंग ली जिसमें जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास सहित सभी पार्षद, पार्षद प्रत्याशी ब्लाॅक अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, ब्लाॅक व वार्ड सदस्य भी उपस्थित रहे, मीटिंग में कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि वे एकजूट होकर बूथ फोकस करना शूरू कर दे।