जयपुर,। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे और ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरू जग्गी वासुदेव ने गुरूवार को सीतापुरा स्थित जेईसीसी के कन्वेंशन हॉल में जयपुर जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान (एमजेएसए) की पुस्तिका का विमोचन किया। यह पुस्तक पंचायतीराज विभाग, जलग्रहण एवं भू-संरक्षण विभाग, जिला परिषद, जयपुर द्वारा तैयार की गई है।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी, नदी बेसिन प्राधिकरण के अध्यक्ष श्रीराम वेदिरे, मुख्य सचिव अशोक जैन, अतिरिक्त मुख्य सचिव, वन एवं पर्यावरण निहाल चंद गोयल, अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज सुदर्शन सेठी, जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन, सहित कई अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी, नदी बेसिन प्राधिकरण के अध्यक्ष श्रीराम वेदिरे, मुख्य सचिव अशोक जैन, अतिरिक्त मुख्य सचिव, वन एवं पर्यावरण निहाल चंद गोयल, अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज सुदर्शन सेठी, जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन, सहित कई अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
बहुत खूब लगे रहो
जवाब देंहटाएं