जयपुर। शहर की नन्ही प्रतिभाषाली 11 साल की नेहल गुप्ता ने पिंकसिटी का गौरव बढ़ाते हुए थाइलैंड में आयोजित ’’ब्लूमफेयर इंडिया-वे टू बॉलीवुड सीज़न 2’’ की विजेता बनी। इंडिया के हुनर की खोज करने के लिए इस प्रतियोगिता का फाइनल हाल ही 18 से 20 सितंबर को बैंकॉक (थाइलैंड) में आयोजित किया गया। जिसमें टैगोर नगर निवासी नेहल गुप्ता ने 14 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए विजेता का खिताब जीता। खास बात यह है कि नेहल गुप्ता इस प्रतियोगिता को जीतने वाली सबसे कम उम्र की प्रतिभागी रही।इससे पूर्व इस प्रतियोगिता का सेमीफाइनल जयपुर में आयोजित किया गया था। फाइनल राउंड में बतौर जज बॉलीवुड डायरेक्टर एवं ब्लूमफेयर प्रोडक्षन के अध्यक्ष हसनैेन हैदराबादवाला, एक्टर इमरान हाष्नी, एक्ट्रेस अर्जुमन मुग़ल और ब्लूमफेयर प्रोडक्षन के डायरेक्टर
अहमद कबीर शादान ने षिरकत की।
नेहल के पापा नीरज खंडेलवाल ने बताया की वहां फाइनल प्रतियोगिता में कुल पांच राउंड हुए जिसमें एक्टिंग एवं डांस परर्फोमेंस, फिटनेस एंड विन्टेज, बीच एंड रेड कॉरपेट और फोटोषूट रखे गये थे। वहां सभी प्रतिभागियों में सबसे कम उम्र की प्रतिभागी होने के बावजूद नेहल ने कड़ी टक्कर देते हुए विजेता का खिताब जीता। नेहल ने पूरी मेहनत और लगन के साथ प्रतियोगिता के हर राउंड में भाग लेते हुए साबित कर दिया की लड़कियां किसी से कम नहीं होती।
यहां पिंकसिटी प्रेसक्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में ब्लूमफेयर प्रोडक्षन की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर रितु सूद गुप्ता, वाइब्रेन्ट एंटरटेंटमेंट की फाउंडर मीनू गुप्ता, सेंट जेवियर स्कूल के प्रिंसीपल फादर जोन रवि एवं वाइस प्रिंसीपल सी.के.फुनोस, क्लास टीचर, बस्कर्स डांस इंस्टीट्यूट की फैकल्टी, एवं या या सोसायटी की फाउंडर मधुलिका सिंह ने नेहल गुप्ता की प्रतिभा के बारे में जानकारी दी।
नेहल ने बताया कि अगर परिवार साथ दे तो बेटिया भी अपने परिवार, समाज व देष का नाम रोषन करने की काबलियत रखती है। सेंट जे़वियर स्कूल में क्लॉस 6 की स्टूडेंस नेहल अपने स्कूल के कराटे ग्रुप की लीडर भी है। यहां गुरूवार को आयोजित एक कार्यक्रम में स्कूल के टीचर ने बताया कि नेहल शुरू से ही प्रतिभाषाली रही है। इससे पहले भी उसने अगस्त माह में शहर में आयोजित टेलैंट अफेयर प्रतियोगिता में भी बेस्ट डांसर का प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
जयपुर पहुॅंचने पर नेहल गुप्ता का सभी परिवारजन और टैगोर नगर वासियों ने माला पहनाकर ढ़ोलबाजे के साथ शानदार स्वागत किया। क्षेत्रीय थानाधिकारी भोपाल सिंह भाटी ने भी नेहल को बधाई देते हुए जीवन में आगे तरक्की करने की शुभकामनाएं दी और कहा कि बेटिया किसी से कम नहीं होती उन्हें जितना हो सके सपोर्ट करना चाहिए। photo's by >Kamlesh Shrimal

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें