गुरुवार, 21 सितंबर 2017

गाय की खरीद-फरोख्त होगी आॅनलाइन


गौ-पालन और गौ-पालकों को बढ़ावा देने के उददेश्य से जल्द ही एक पोर्टल लॉच होने जा रहा है। जिसके माध्यम से गायों की खरीद और बिक्री की जा सकेगी। राजस्थान सरकार को गौ-पालन विभाग जल्द ही ऐसा पोर्टल लांच करने जा रहा है। इस पोर्टल पर विक्रेता गाय के बारे में ​तमाम जानकारी अपलोड कर सकेगा। इसके बाद खरीदार इसी जानकारी के माध्यम से सीधे विक्रेता से बात कर सकता है। विभाग का कहना है कि इससे ​दलालों की भूमिका खत्म होगी और बेहतर नस्ल की गायें आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी। अच्छे से हो सकेगी देखभाल गौरतलब है कि राजस्थान देश में ऐसा पहला राज्य है गौ-पालन विभाग है और एक राज्य मंत्री भी सरकार ने नियु​क्त किया है। गौ-पालन और गौ-पालकों की बेहतरी के लिए प्रारंभ किए जा रहे इस पोर्टल का आइडिया ओएलएक्स और क्विकर जैसे पोर्टल को देखते हुए लिया गया है।
 वहीं मंत्री ओटाराम देवासी का कहना है कि सरकार की इस पहल से गाय का अच्छे तरीके से संरक्षण व पालन हो सकेगा।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें