मंगलवार, 26 सितंबर 2017

कांग्रेस लगातार आंदोलन की जरूरत है

यह लाख टके का सवाल है कि कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता और वरिष्ठ प्रवक्ता रोज प्रेस कांफ्रेंस में जो मुद्दे उठा रहे हैं, उन्हें लेकर पार्टी प्रदर्शन क्यों नहीं कर रही है? कांग्रेस के प्रवक्ता रोज आर्थिकी का भट्ठा बैठने की बात कर रहे हैं। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला और वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कई दिन लगातार रोजगार और महंगाई का मुद्दा उठाया। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम अखबारों में छपने वाले अपने नियमित कॉलम में लगातार ये मुद्दे उठा रहे हैं। लेकिन कांग्रेस पार्टी इन मुद्दों पर कोई बड़ा आंदोलन नहीं शुरू कर रही है।
पिछले दिनों दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की महंगाई के विरोध में मानव शृंखला बनाई थी, लेकिन पार्टी के ही नेता मान रहे हैं कि इन मसलों पर लगातार आंदोलन की जरूरत है, छिटपुट धरना-प्रदर्शन से काम नहीं चलेगा। इस बारे में पूछे जाने पर पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता कपिल सिब्बल का जवाब था कि पार्टी जल्दी ही सड़क पर उतरेगी और महंगाई, रोजगार और आर्थिकी ठप्प होने के मसले पर प्रदर्शन करेगी।
पर कांग्रेस के जानकार नेताओं का कहना है कि अभी कोई बड़ा आंदोलन शुरू करने की पार्टी की योजना नहीं है। इसके दो कारण बताए जा रहे हैं। एक कारण तो राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाने का फैसला है, जो अगले कुछ दिन में होने वाला है। कांग्रेस नेता मान रहे हैं कि वे फोकस नहीं बदलने देना चाहते हैं। दूसरे उनको लग रहा है कि अभी आंदोलन शुरू होगा तो चुनाव तक उसे चलाए रखना मुश्किल होगा। सो, बताया जा रहा है कि अक्टूबर में राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष बन जाएंगे और उसके बाद नवंबर या दिसंबर में पार्टी के महाधिवेशन में इसकी औपचारिक पुष्टि होगी और उसके बाद राहुल की कमान में बड़ा आंदोलन शुरू होगा। इस लिहाज से कांग्रेस अगले साल के शुरू में ही भाजपा विरोध का अभियान तेज करेगी। उससे पहले चुनाव वाले राज्यों में विरोध प्रदर्शन आदि चलते रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें