गुरुवार, 28 सितंबर 2017

राजगीर के कन्वेंशन हॉल में 5 को लोजपा महासम्मेलन

नालंदा। राजगीर के कन्वेंशन हॉल में 5 को होने वाले लोजपा महासम्मेलन को यादगार बनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता जुट चुके हैं। इसके लिए लगातार सभाएं भी आयोजित की जा रही है ताकि कार्यकर्ताओं को उनके दायित्व का बोध कराया जा सके। इसी को लेकर लोजपा के जिला कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजू पासवान एवं जिला प्रवक्ता रामकेश्वर प्रसाद ने की। उन्होंने कहा कि लोजपा के इस महासम्मेलन को यादगार बनाने के लिए कार्यकर्ता जुट चुके हैं। हर जगह तोरण द्वार तथा पताके, होर्डिंग लगाए जा रहे हैं। आने वाले अतिथियों के विश्राम तथा भोजन की भी व्यवस्था कराई जा रही है । उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान तथा सांसद चिराग पासवान एवं पशुपति पारस के
भाषण का लाभ कार्यकर्ता उठा पाएंगे। उनके भाषण से कार्यकर्ताओं के बीच उर्जा का संचार करेगा जो अगामी चुनाव के लिए फायदेमंद साबित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें