पूर्वी चंपारण। बिहार में अपराधी मस्त और पुलिस पस्त होता दिख रहा है। कानून व्यवस्था दिनों-दिन लचर हो गयी है। बिहार में एक बार फिर अपराध का ग्राफ बढ़ गया है। अपराधियों ने ढाका के राजद विधायक फैसल रहमान को एक बार फिर कॉल कर बीस लाख की रंगदारी की मांग की है। रंगदारी की रकम जल्द से जल्द देने की बात कही है, अन्यथा अंजाम भुगतने की धमकी दी है। फोन पर अपराधियों ने कहा है कि पहले भी रुपये मांगे थे जो अभी तक नहीं पहुंची। इस बार जिस नंबर से रंगदारी मांगी गई है, वह नेपाली नंबर है। विधायक रहमान इन दिनों पटना में है। रंगदारी मांगे जाने की सूचना पटना एसएसपी, मोतिहारी एसपी और सिकरहना एएसपी को देते हुए सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने बताया कि इससे परिजन काफी डरे हुए हैं। कुछ दिनों पहले 12 सितंबर को भी ढाका विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी विधायक फैसल रहमान के मोबाइल फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी। आरजेडी विधायक का आरोप है कि रंगदारी नहीं देने पर उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस मामलें को गंभीरता से नहीं ले रही है। सिकरहना के अपर पुलिस अधीक्षक बमबम चौधरी ने बताया कि विधायक की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसपी का दावा है कि रंगदारी मांगने वालों को जल्द से जल्द गिरफ्ता किया जाएगा।मंगलवार, 26 सितंबर 2017
बिहार में अपराधी मस्त और पुलिस पस्त होता दिख रहा है
पूर्वी चंपारण। बिहार में अपराधी मस्त और पुलिस पस्त होता दिख रहा है। कानून व्यवस्था दिनों-दिन लचर हो गयी है। बिहार में एक बार फिर अपराध का ग्राफ बढ़ गया है। अपराधियों ने ढाका के राजद विधायक फैसल रहमान को एक बार फिर कॉल कर बीस लाख की रंगदारी की मांग की है। रंगदारी की रकम जल्द से जल्द देने की बात कही है, अन्यथा अंजाम भुगतने की धमकी दी है। फोन पर अपराधियों ने कहा है कि पहले भी रुपये मांगे थे जो अभी तक नहीं पहुंची। इस बार जिस नंबर से रंगदारी मांगी गई है, वह नेपाली नंबर है। विधायक रहमान इन दिनों पटना में है। रंगदारी मांगे जाने की सूचना पटना एसएसपी, मोतिहारी एसपी और सिकरहना एएसपी को देते हुए सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने बताया कि इससे परिजन काफी डरे हुए हैं। कुछ दिनों पहले 12 सितंबर को भी ढाका विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी विधायक फैसल रहमान के मोबाइल फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी। आरजेडी विधायक का आरोप है कि रंगदारी नहीं देने पर उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस मामलें को गंभीरता से नहीं ले रही है। सिकरहना के अपर पुलिस अधीक्षक बमबम चौधरी ने बताया कि विधायक की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसपी का दावा है कि रंगदारी मांगने वालों को जल्द से जल्द गिरफ्ता किया जाएगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें