मंगलवार, 26 सितंबर 2017

भावगढ बंध्या में गंदर्भ मेला 28 से

समूचे एशिया में अपनी अनूठी पहचान बना चुका गंधर्भ मेला जयपुर के निकट स्थित गांव भावगढ बंध्या में आयोजित किया जाएगा। श्री खलखाणी माता के इस गधंर्भ मेले की षुरुआत 28 सितम्बर को होगी। जयपुर नगर निगम और अखिल भारतीय गर्दभ मेला विकास समिति के सामूहिक सहयोग से आयोजित किए जा रहे इस मेले का उदघाटन समिति के अध्यक्ष ठाकुर उम्मेद सिंह राजावत करेंगे। मंगलवार को नारायण सिंह सर्किल स्थित पिंकसिटी प्रेस क्लब सभागार में आयोजित एक प्रेस वार्ता मंे समिति के पदाधिकारियों एवं जयपुर के उप महापौर मनोज भारद्वाज ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेले में प्रदेषभर से लोग षिरकत करेंगे और बाॅलीवुड व हाॅलीवुड सितारों के नाम पर भी गधे मेले में नजर आएंगें। 29 सितम्बर को समापन अवसर पर षाम पांच बजे से सांस्कृतिक समारोह औ पारितोसिक वितरण किया जाएगा।

इन श्रेणियों मंे मिलेंगे पुरस्कार
आयोजकों ने बताया कि समापन अवसर पर पर्यटन विभाग की ओर से अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगें। समिति के भगवत सिंह राजावत ने बताया कि मेले में फेंसी परिधानों से सजे गधे भी नजर आएंगें। इसके अलावा रंगारंग कार्यक्रम भी होंगे। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान श्रेष्ठ नस्ल के पषु लाने वाले, सर्वाधिक पषु लाने वाले और सबसे सुंदर पषु सजाने वाले पषुपालकों को पुरस्कृत किया जाएगा। मेले में 100 रुपए से पन्द्रह हजार राषि तक के गधे मौजूद रहंेगे। साथ ही प्रदेष से हजारों की संख्या में गधों के शामिल होने की संभावना है।

1 टिप्पणी: