शुक्रवार, 1 मई 2020

राजस्थान: बसों के संचालन व पास में दिक्कत को लेकर मंत्री ने डीटीओ को लगाई फटकार

जयपुर। बसों के संचालन और पास  जारी करने में आ रही दिक्कतों को लेकर, शुक्रवार को मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास नें परिवहन अधिकारियों के संग बैठक की। इस बैठक में, बसों के संचालन में हो रही दिक्कत को लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अजमेर और सीकर डीटीओ को कड़ी फटकार लगाई।

विडियो कांन्फ्रेंस में मंत्री खाचरियावास ने सख्त निर्देश दिए कि, जब मुख्यमंत्री नें निर्देश जारी कर दिए हैं तो, पास जारी करने में दिक्कत क्यों हो रही हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि, लोगों को बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन या ऑफलाइन पास जारी होने चाहिए।

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास नें केंद्र सरकार से मांग किया कि, केंद्र के निर्देशों पर अन्य राज्य प्रवासी मजदूरों को उनके राज्यों तक पहुचा रहे हैं। लेकिन राजस्थान सरकार की उन बसों में प्रदेश के प्रवासी लोगों को नहीं आने दिया जा रहा हैं और ना ही बसों में प्रवासी मजदूरों को लाने की मंजूरी दी जा रही हैं।


दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय  ने गाइडलाइन जारी करके राज्यों को निर्देश दिया है कि, वह दूसरों प्रदेशों में लॉकडाउन  में फंसे मजदूरों और छात्रों को वापस ला सकते हैं। इसको लेकर, राज्य सरकार ने गाड़ियों को पास जारी करने का निर्देश दिया है। लेकिन पास को लेकर तमाम तरह की शिकायतें आ रही थी।

इसको लेकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास अधिकारियों पर नाराज दिखें। उनका कहना है कि, जब राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत । ने पास जारी करने को लेकर स्पष्ट निर्देश दिया है, तो इस तरह की शिकायत क्यों आ रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें