बुधवार, 13 मई 2020

परिवहन मंत्री के जन्मदिन से पहले लगाया गया 'रक्तदान शिविर'

जयपुर। कोरोना महामारी के चलते इस समय देश और प्रदेश रक्त की कमी हो गई है और इसी कमी को दूर करने के लिए आम से खास तक आगे आने लगे हैं। प्रदेश में जगह-जगह रक्तदान शिविर आयोजित हो रहे हैं। 

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर आज विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित किए गए इस रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ ही आम लोग भी रक्तदान करने पहुंचे।

16 मई को मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का जन्मदिन है। ऐसे में जन्मदिन से पहले कार्यकर्ताओं द्वारा इस रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया। मंत्री के सरकारी आवास पर आयोजित रक्तदान शिविर में करीब 1 हजार रक्त संग्रहित करने का लक्ष्य रखा गया। रक्तदान शिविर में दोपहर 12 बजे तक करीब 200 से ज्यादा यूनिट का संग्रहण हो गया था।


तीन अस्पताल के सहयोग से हो रहे रक्तदान शिविर में कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। रक्तदान शिविर के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी खासा ध्यान रखा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें