मंगलवार, 19 मई 2020

जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश कि शहर में कोई भी श्रमिक दूसरे राज्यों के लिए पैदल चलते हुए नहीं दिखना चाहिए

जयपुर। शहर में आ रहे प्रवासियों, पॉजिटिव से नेगेटिव हुए व्यक्तियों और पॉजिटिव कोरोना पेशेंट के कॉन्टैक्ट को होम आइसोलेट करने के कार्य को प्राथमिकता और पूरी सावधानी से करने के अफसरों को निर्देश दिए गए। 

जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने शहर में थाना क्षेत्रवार लगाए गए राज्य सेवा के अधिकारियों से जोन और थाने वार कोरोना के प्रबंधन के लिए किए जा रहे कार्यों और प्रयासों की जानकारी ली। 

जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शहर में कोई भी श्रमिक दूसरे राज्यों के लिए पैदल चलते हुए नहीं दिखना चाहिए। इसक लिए सभी एसडीएम को बसें उपलब्ध करवाई गई हैं और पुलिस मुख्यालय पर भी अतिरिक्त बसें रखी गई है। उन्होंने कहा कि काफी संख्या में ट्रेनें भी विभिन्न राज्यों के लिए चलाई जा रही हैं और आने वाले दिनों में राज्यों की सहमति से ट्रेनों की संख्या में बढोतरी होगी। इसे देखते हुए सभी एसडीएम अपनी तैयारी कर लें। उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते में बड़ी संख्या में श्रमिक विशेष बसें भी चलाए जाने की योजना पर काम किया जा रहा है।  


शहर में सभी सुरक्षा नियमों का पालन करने वाले अनुमति प्राप्त सब्जी ठेलेवाले ही संचालित हों ताकि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। उन्होंने समीक्षा बैठक में थाना क्षेत्रवार लगाए गए प्रशासनिक अधिकारियों से उनके क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या, क्वारेंटाइन किए गए उनके प्राथमिक कॉन्टैक्ट्स की संख्या, कोरोना मुक्त हुए व्यक्तियों की संख्या, क्षेत्र में प्रभावी कर्फ्यू की पालना, जरूरमंदों को भोजन और राशन के वितरण, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, स्क्रीनिंग की स्थिति समेत कोरोना प्रबन्धन से जुडे़ विभिन्न विषयों की समीक्षा कर निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें