मंगलवार, 19 मई 2020

कोरोना से मरने वालों का होगा डेथ ऑडिट, गहलोत ने चिकित्सा विभाग को दिए निर्देश

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस  के बढ़ते मरीजों और उन से होने वाली मौत के आंकड़ों के बीच राजस्थान सरकार ने एक अहम निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  के निर्देशों के बाद, राजस्थान चिकित्सा विभाग कोरोना से मरने वाले लोगों का, डेथ ऑडिट  करवाने जा रहा है।

राजस्थान में 19 मई को दोपहर 2:00 बजे तक जारी रिपोर्ट कार्ड के मुताबिक, मरने वालों की संख्या 139 पहुंच चुकी है. जबकि, प्रदेश में कुल कोरोना वायरस  का आंकड़ा 5757 हो गया है। दरअसल, चिकित्सा महकमे के साथ अशोक गहलोत की बैठक में मरने वालों की बढ़ती संख्या को लेकर, सीएम में चिंता जाहिर की।

इसके बाद, चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, मरने वालों में अधिकांश वह लोग शामिल हैं, जिनको दूसरी गंभीर बीमारियां भी थीं। ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि, राजस्थान देश का पहला राज्य होगा जो मरने वालों का डेथ ऑडिट करवाएगा। उनकी पूरी केस हिस्ट्री के साथ उनकी हेल्थ हिस्ट्री की भी पड़ताल की जाएगी।

सीएम ने कहा कि, कोरोना वायरस की चपेट में आने से पहले मरीज किस तरह की बीमारियों से ग्रस्त था। जब तक वह चिकित्सा विभाग के पास पहुंचा, तब तक उसकी स्थिति क्या थी। इन सभी पहलुओं की भी पड़ताल की जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि, इन सब पहलुओं को खंगालने से चिकित्सा महकमे को और विशेषज्ञों को कोरोना की बीमारी से लड़ने में भी मदद मिलेगी।

बता दें कि, राज्य सरकार का यह दम निश्चित तौर पर अच्छा है। इससे कोरोना वायरस से मरने वालों की मौत के वास्तविक कारणों का भी पता चलेगा। साथ ही, डेथ ऑडिट से कई सारे ऐसे पहलू भी सामने आएंगे, जिससे चिकित्सकों को कोरोना के मरीजों को ठीक करने में भी मदद मिल पाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें