जयपुर। राज्य सरकार कोरोना जैसी महामारी और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए फंड जुटाने की तैयारी कर रही है। सरकार ने स्टांप ड्यूटी पर गौ सेस सरचार्ज 10 प्रतिशत बढ़ा दिया है। अब स्टाम्प ड्यूटी पर गौ सेस 20% हो गया, वहीं, रजिस्ट्री पर कुल 30% स्टांप ड्यूटी चुकानी होगी।
राजस्थान में सर चार्ज बढ़ाने के साथ रजिस्ट्री महंगी हो जाएगी। प्रदेश में पहले स्टांप ड्यूटी पर 10% गो संरक्षण सेस तथा 10% आधारभूत संरचना, पंचायती राज संस्थाओं के वित्तपोषण के लिए सरचार्ज लागू था। अब सरकार ने वह संरक्षण सेस मैं 10% का इजाफा कर दिया है। ऐसे में अब रजिस्ट्री करवाने वालों को कुल 30% सर चार्ज चुकाना होगा।
अधिसूचना जारी, तत्काल लागू सरचार्ज
वित्त विभाग में स्टांप ड्यूटी सरचार्ज बढ़ाने की अधिसूचना जारी कर दी है। राजस्थान स्टाम्प अधिनियम की धारा 3-बी के तहत अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना जारी होने के साथ बढ़ी हुई स्टांप ड्यूटी सरचार्ज आदेश 15 मई से तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। 15 मई को किसी ने रजिस्ट्री करवाई है तो उससे स्टांप ड्यूटी बड़े हुए सरचार्ज के अनुसार अंतर की राशि वसूल की जाएगी।
इसलिए जुटाया जाएगा फंड
राज्य सरकार ने अधिसूचना में स्टांप ड्यूटी सरचार्ज बढ़ाने के पीछे कारण भी बताया है। सरकार ने गाय के संरक्षण और गोधन बढ़ाने, सूखा, बाढ़ जैसी प्राकृतिक या मानव निर्मित आपदाओं को कम करने, महामारी, सार्वजनिक स्वास्थ्य परिश्रम, आग आदि के लिए सरचार्ज बढ़ाया है।
अब सेल डीड पर चुकानी होगी ज्यादा राशि
अभी रजिस्ट्री के दौरान सेल डीड पर पुरुषों के लिए 6% महिलाओं के लिए 5% और sc-st महिलाओं के लिए 4% स्टांप ड्यूटी दी जा रही थी। इस पर 1% फ्लैट रजिस्ट्रेशन शुल्क लागू था। अब सर चार्ज पढ़ने के बाद पुरुषों के लिए स्टांप ड्यूटी 0.6 प्रतिशत, महिलाओं के लिए 0.5 % और एससी एसटी महिलाओं के लिए 0.2 ℅ बढ़ेगी । ऐसे में 10 लाख की सेल डीड पर पुरुषों को 70 हजार की बजाए 76 हजार, महिलाओं को 70 की बजाय 75 हजार तथा sc-st महिलाओं को 72 हजार रुपये चुकाने होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें