जयपुर । राज्य कर्मचारियों के मई के वेतन से 3 महीनों की बीमा प्रीमियम की राशि काटी जाएगी। कोविड-19 के कारण मार्च में कर्मचारियों का वेतन स्थगित करने से बीमा की परिवर्तित स्लैब की राशि नहीं काटी गई थी। राज्य बीमा प्रावधायी निदेशक ने बकाया कटौती के आदेश जारी किए हैं।
कोरोना महामारी संकट को देखते हुए राज्य सरकार ने कर्मचारियों का वेतन स्थगित कर दिया था। इससे बड़ी संख्या में कर्मचारी राज्य बीमा कटौती के परिवर्तित स्लैब और विकल्प के अनुसार कटौती नहीं करवा पाए थे। वहीं, कई जगह वेतन स्थगित होने के कारण भी बीमा प्रीमियम राशि की कटौती नहीं की गई थी। ऐसे में स्टेट इंश्योरेंस डायरेक्टर ने कर्मचारियों की परिवर्तित बीमा स्लैब कटौती को लेकर निर्देश दिए हैं।
1- जिन कर्मचारियों की मार्च 2020 के वेतन से प्रथम बीमा कटौती होनी थी लेकिन वेतन स्थगित होने के कारण कटौती नहीं हो पाई और अप्रैल में भी राशि नहीं कटवाई थी। ऐसे कर्मचारी मई के वेतन से विकल्प के अनुसार कटौती करा सकेंगे।
2- मई के महीने की तनख्वाह से मार्च-अप्रैल मई की बीमा प्रीमियम की कटौती की जाएगी।
3- ऐसे कर्मचारी जिन्होंने अप्रैल में कटौती करवाई थी उनकी तनख्वाह से 2 महीने की कटौती की जाएगी।
4- सभी नियमित कर्मचारियों की बीमा प्रीमियम कटौती परिवर्तित स्लैब से की जाएगी।
5- जिन कर्मचारियों ने विकल्प पत्र भरकर अधिक जोखिम के लिए आवेदन किया है, उन्हें परिवर्तित स्लैब के अनुसार कटौती करवानी होगी।
6- ऐसे सभी कर्मचारियों की मई की तनख्वाह से मार्च-अप्रैल मई के परिवर्तित स्लैब की एरियर कटौती की जाएगी।
7- इसमें भी जिन कर्मचारियों ने अप्रैल में कटौती करवा ली उन्हें मई की तनख्वाह से केवल 2 महीने की कटौती करवानी होगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें