मंगलवार, 19 मई 2020

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राजस्थान में जन जागरूकता अभियान अभियान शुरू

जयपुर।  शहर में कोरोना संक्रमण की चेन को ब्रेक करने के लिए अब नई रणनीति पर काम किया जा रहा है क्योंकि लॉकडाउन 4.0 में कंटेंटमेंट और कर्फ्यूग्रस्त इलाकों को छोड़कर सभी मार्केट खोल दिए गए हैं।   ऐसे में अब जिला प्रशासन इसे रोकने के लिए अपने स्तर पर जो प्रयास कर रहा है, वह तो चलते ही रहेंगे।  साथ ही जन जागरूकता अभियान भी चलाएगा। 

नोडल अधिकारी एवं ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा ने शहर में कोरोना के प्रसार की स्थिति, कोरेाना संक्रमण के प्रबन्धन के लिए किए जा रहे प्रयासों और आने वाले दिनों में अपनाई जाने वाली रणनीति के संबंध में समीक्षा की।  

नोडल अधिकारी ने कहा कि अब कोरोना के संबंध में जन जागरूकता के लिए बड़े स्तर पर आईईसी और प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है क्योंकि पहले लॉकडाउन से लेकर हर लॉकडाउन में आवश्यकता के अनुसार कई तरह की छूट मिलने से चुनौतियां बढ़ी हैं।  उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट और कर्फ्यू क्षेत्रों में गश्त को और प्रभावी बनाकर आवागमन को पूरी तरह रोकने के लिए भी रणनीति बनानी होगी क्योंकि कोई भी कोरोना मरीज मिलने पर कर्फ्यू क्षेत्र में भी बदलाव होता रहता है।  


उन्होंने कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं क्वारंटाइन कार्य में पूरी सावधानी रखने और स्क्रीनिंग में गुणवत्ता पर जोर दिया।  शर्मा ने कहा कि जयपुर के लिए कोरोना प्रसार को रोकने की रणनीति और इसका प्रबन्धन अब देश के अन्य बडे़ महानगरों के साथ तुलना कर बनाने के प्रयास किए जाएंगे क्योंकि जयपुर देश का 10वां सबसे बड़ा महानगर है। 

बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम, पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव, डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी भारती दीक्षित और अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम इकबाल खान मौजूद रहे।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें