शनिवार, 30 मई 2020

अब हिंदू सम्राट शिवाजी को समाज से जोड़ेगा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अब समाज को हिंदू साम्राज्य स्थापित करने वाले वीर शिरोमणि शिवाजी महाराज से जोड़ेगा। कोरोना संक्रमण काल में संघ डिजिटल माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों में शिवाजी महाराज से जुड़ाव बढ़ाने के कार्यक्रम करेगा। 

कोरोना संक्रमण के दौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाएं मैदान पर नहीं, स्वयं सेवकों घरों पर नियमित रूप से लग रही हैं। स्वयंसेवक विभिन्न डिजिटल माध्यमों से संघ कार्य में जुटे हुए हैं। ऐसे में संघ की बैठक और उत्सव आदि कार्यक्रम भी डिजिटल माध्यमों से ही संपन्न हो रहे हैं। 

इसी क्रम में संघ के 6 उत्सवों में से एक हिंदू साम्राज्य दिनोत्सव के अवसर पर जयपुर प्रांत में हिंदू साम्राज्य दिनोत्सव सप्ताह मनाया जाएगा. इसके तहत कई कार्यक्रम आयोजित करके समाज को शिवाजी महाराज से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. 


प्रांत कार्यवाह गेंदालाल ने बताया कि 31 मई से 6 जून 2020 तक प्रान्त में 'हिंदू साम्राज्य दिनोत्सव सप्ताह' मनाने की योजना बनाई है। इस उत्सव का उत्साह निर्माण सम्पूर्ण हिंदू समाज में होना चाहिए, इसलिए हरेक दिन के अनुसार कुछ कार्यक्रम तय किए गए हैं। 

- पहले दिन 31 मई रविवार को उद्घाटन सत्र रहेगा। इसमें बौद्धिक वर्ग कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

- 1 जून सोमवार को हिंदू परिवारों में बालकों को शिवाजी के बाल रूप से परिचित कराया जाएगा. शिवाजी के बाल्यकाल से संबंधित घटनाओं, कथाओं, फिल्मों, गीत-कविताओं का उपयोग करते हुए योजना बनाई जाएगी।


विद्यार्थी  स्वयंसेवको को ध्यान में रखते हुए कथा-कहानी के माध्यम से मैं हूं बाल शिवाजी' कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

- 2 जून, मंगलवार को 'मैं हूं जीजामाता' कार्यक्रम से मातृशक्ति को जीजामाता बनने की प्रेरणा देने वाले प्रसंग, बौद्धिक, प्रश्नावली, फ़िल्म-गीत इत्यादि विद्याओं का उपयोग करते हुए जीजामाता के चरित्र से अवगत कराया जाएगा।

- 3 जून, बुधवार को 'मैं शिवाजी' कार्यक्रम में शिवाजी के तरूणवय से युवाओं को परिचित कराएंगे. इस उम्र में शिवाजी के साथी योद्धा रहे जैसे- बाजीप्रभु देशपाण्डे, तानाजी मालुसरे, येसाजी कंक, जीवा माल्हा, शिवा नाई इत्यादि की घटनाओं को फ़िल्म, गीत, नाटक, प्रश्न मंच, प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जाएगा।

- 4 जून, गुरुवार को हिंदू साम्राज्य दिनोत्सव का मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें उपखण्ड, बस्ती, शाखा स्तर पर सपरिवार बौद्धिक वर्ग होगा। प्रत्येक हिंदू घर में शिवाजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।

- 5-6 जून को समाज के बुद्धिजीवी वर्ग (अधिवक्ता, चिकित्सक, प्राध्यापक, उद्योगपति, सीए, सामाजिक कार्यकर्ता, सामाजिक सद्भावना बैठक की जाएगी। इनको वेबिनार तथा अन्य साधनों के द्वारा शिवाजी महाराज द्वारा हिंदू साम्राज्य के उत्थान के लिए किए गए धार्मिक, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक सुधार/नवाचार बताए जाएंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें