जयपुर। तीसरे लॉकडाउन की अवधि पूरी होने के बाद सार्वजनिक परिवहन सेवा के वाहनों को शर्तों के साथ संचालित करने की अनुमति मिल सकती है। इसी को देखते हुए जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (जेसीटीएसएल) ने लो-फ्लोर बसों के संचालन के लिए गाइड लाइन जारी कर दी है।
गाइड लाइन के अनुसार, बसों में 50 फीसदी यात्री ही बिठाए जाएंगे। वहीं बिना मास्क यात्रियों को बस में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। आगार से निकलते और जाते समय बस को पूरी तरह से सैनेटाइज किया जाएगा।
JCTSL (Jaipur City Transport Services Limited) एमडी के मुताबिक, डिपो में प्रवेश के समय थर्मल स्कैनर से कर्मचारियों की जांच होगी। आगार से निकलने वाली बसों की सतह को सैनेटाइज करना जरूरी होगा। हर फेरे के बाद बस और बस स्टॉफ को सैनेटाइज किया जाएगा।
साथ ही चालक-परिचालकों को मास्क, सैनेटाइजर का उपयोग के साथ प्रशिक्षण लेना होगा। कर्मचारी अगर पॉजिटिव मिलता है तो मेडिकल प्रमाण पत्र के बाद ड्यूटी पर आएगा। बसों यात्रियों के लिए सीट, स्थान चिन्हित करने होंगे। बस में मौजूद सीटों का 50 फीसदी उपयोग होगा और बस में सोशल डिस्टेसिंग के लिए चेताया जाएगा।
आगार में बसों को पर्याप्त दूरी के साथ खड़ा किया जाएगा। इसके साथ बिना मास्क यात्री को बस में प्रवेश नहीं मिलेगा। वृद्ध, दिव्यांग और गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता से बसों में चढ़ाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें