जयपुर। कोरोना संकट और मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल की तबीयत नासाज होने के कारण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास 16 मई को अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे। इस संकट की घड़ी में किसी भी स्थान पर जन्मदिन को लेकर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा।
इसलिए लोग उनके निवास पर और अन्य स्थानों पर भीड़ इकट्ठी करने की बजाय गौसेवा एवं जनसेवा संकल्प दिवस के रूप में गायों को चारा खिलाएं। जरूरतमंद लोगों को राशन के किट और भोजन के पैकेट पहुंचाने का कार्यक्रम जो पहले से चल रहा है उसे जारी रखें।
इस संकट के समय में कार्यकर्ता लगातार जनता रसोईयों के माध्यम से रोज लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं, यह कार्यक्रम जारी रहना चाहिए और इस दौरान जब तक लोक डाउन है तब तक सेवा संकल्प का काम लगातार जारी रहेगा। इस दौरान बड़ी तादाद में सैनिटाइजर, मास्क, पीपीई किट भी बांटे जाएंगे।
खाचरियावास ने कहा कि 500 पीपीई किट डॉक्टर्स को दिए जाएंगे और सभी जगह अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यकर्ता चारा, भोजन, मास्क, सैनिटाइजर अपने अपने स्तर पर लोगों को वितरित करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें