रविवार, 24 मई 2020

मोदी सरकार ने व्यापारी, किसान, मज़दूर सबकी चिंता की -पूनियाँ


जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा.सतीश पूनियाँ  ने भाजपा सीए प्रकोष्ठ द्वारा वीसी से आयोजित व्यापारी संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित किया ।

डा.पूनियाँ ने जयपुर के प्रमुख व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए कहा की कोरोना संकट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के किसान , व्यापारी , मज़दूर सहित हर वर्ग की चिंता की । बाज़ार में पैसे की तरलता बनी रहे , और लोगों को पैसे की दिक़्क़त नहीं हो ,इसके लिए लोकडाउन के शुरुआत में ही 1 लाख 70 हज़ार करोड़ का आर्थिक पैकेज जारी किया । उसके बाद 20 करोड़ जनधन खातों में प्रतिमाह 500 रुपए डालने का काम किया , 8 करोड़ 50 लाख किसानों के खाते में 2 हज़ार रुपए डाले , 9 करोड़ से ज़्यादा उज्ज्वला योजना वाले परिवारों को तीन महीने तक गेस सलेंडर की फ़्री रिफ़िलिंग की सुविधा सहित अनेको काम किए । 

डा.पूनियाँ ने कहा की एमएसएमई सेक्टर के लिए 3 लाख करोड़ का पैकेज देकर इनको सम्बल प्रदान किया साथ ही , करोड़ों लोगों के लिए रोज़गार सुनिश्चित किया । उन्होंने व्यापारियों के प्रतिनिधियों से आह्वान किया की वो भारत सरकार द्वारा दिए गए पैकेज की जानकारी हर व्यापारी तक पहुँचाए ताकी वो सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सके । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें