शुक्रवार, 1 मई 2020

जयपुर से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या हैं नियम

जयपुर।  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर मजदूरों को उनके निवास तक पहुंचाने के लिए शुक्रवार को पहली बार विशेष ट्रेन चलाई जा रही।  यह ट्रेन जयपुर से पटना के बीच संचालित होगी।  ट्रेन जयपुर जंक्शन से आज रात 10 बजे रवाना हुई, जिसमें करीब 1200 मजदूरों को उनके निवास स्थान तक पहुंचाया जा रहा। 

राज्य सरकार को केंद्र से पांच स्पेशल ट्रेनें चलाने के लिए मंजूरी मिली है, जिनमें से शुक्रवार को पहली बार एक ट्रेन जयपुर से पटना के लिए रवाना होगी।  यह ट्रेन कल दोपहर 12:45 बजे पटना पहुंचेगी।  बीच में स्टॉप बदलने के लिए ही ट्रेन रुकेगी।  

हालांकि, बीच के स्टेशनों से यात्री ट्रेन में सवार नहीं हो सकेंगे।  केवल पहले से बैठे मजदूर ही उतर सकेंगे।  आपको बता दें कि इन ट्रेनों में राज्य सरकार द्वारा दी गई सूची वाले यात्री ही बैठ सकेंगे।  राज्य सरकार ने मजदूरों और विद्यार्थियों के आने-जाने के लिए चिन्हित किया गया।  रेल यात्रा के दौरान श्रमिक मजदूरों को ट्रेन में ही भोजन की व्यवस्था की जाएगी। 


केवल स्लीपर कोच होंगे ट्रेन में, एसी कोच नहीं होंगे

1- ट्रेन कुल 24 कोच की होगी, जिनमें 18 कोच स्लीपर क्लास के होंगे। 

2- चार कोच जनरल क्लास और दो एसएलआर कोच होंगे। 

3- सभी मजदूरों के किराए की राशि राज्य सरकार रेलवे को अदा करेगी। 

4- ट्रेन में मिडिल बर्थ अलॉट नहीं की जाएगी, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा। 

5- जिला प्रशासन द्वारा दी गई सूची के यात्री ही ट्रेन में बैठ सकेंगे। 

6- अनधिकृत व्यक्ति रेलवे स्टेशन पर नहीं जाए।  

यह रहेगा रूट

1- ट्रेन संख्या 09771 जयपुर से रात 10 बजे रवाना होगी। 

2- ट्रेन रात 12:40 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी। 

3- कल दोपहर 12:45 बजे ट्रेन पटना स्टेशन पहुंचेगी। 

4- बीच के स्टेशनों पर केवल ट्रेन का स्टाफ बदलेगा, यात्री चढ-उतर नहीं सकेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें