शुक्रवार, 1 मई 2020

देश में लॉकडाउन अब 17 मई तक

प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संबोधन के बगैर ही केंद्र सरकार ने पूरे देश में लागू लॉकडाउन को दो हफ्ते और बढ़ा दिया है। कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए देश भर में लागू लॉकडाउन अब 17 मई तक जारी रहेगा। लॉकडाउन का दूसरा चरण तीन मई को खत्म हो रहा है। पहला चरण 25 मार्च से 14 अप्रैल तक था। बहरहाल, उससे पहले सरकार ने पूरे देश को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा और यह स्पष्ट कर दिया कि रेड जोन में अगले 14 दिन तक कोई छूट नहीं दी जाएगी। ऑरेंज और ग्रीन जोन में जरूर थोड़ी रियायत दी जाएगी। 

इससे पहले, शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्चस्तरीय मीटिंग बुलाई थी। करीब ढाई घंटे चली इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ विपिन रावत, रेल मंत्री पीयूष गोयल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में कोरोना वायरस की वजह से देश भर में जारी लॉकडाउन को सरकार तीन मई के बाद दो और हफ्ते के लिए बढ़ाने का फैसला किया गया। गौरतलब है कि इससे पहले के दोनों चरणों की घोषणा खुद प्रधानमंत्री ने की थी। लेकिन तीसरे चरण की घोषणा एक अधिसूचना जारी करके गृह मंत्रालय ने कर दी।

चार मई से लागू होने वाले तीसरे चरण में तीनों अलग अलग जोन के लिए अलग दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। ऑरेज जोन में निजी गाड़ियों से लोगों के चलने की अनुमति रहेगी तो ग्रीन जोन में सार्वजनिक परिवहन सेवा की बस भी चल सकेगी। बताया जा रहा है कि ग्रीन जोन में शराब और पान की दुकानें भी खुलेंगी। निजी कार्यालय भी जरूरत के मुताबिक 33 फीसदी कर्मचारियों की क्षमता के साथ खुल सकेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 पर स्थिति की व्यापक समीक्षा करने के बाद यह फैसला किया गया है। सरकार की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मंत्रालय ने चार मई से दो हफ्तों की अवधि के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश आपदा प्रबंधन कानून, 2005 के तहत जारी किया है। लॉकडाउन के नए दिशा-निर्देशों के तहत अब भी कुछ गतिविधियों पर रोक रहेगी। तीसरे चरण के लॉकडाउन के दौरान विमान सेवा, रेल, मेट्रो से यात्रा और सड़क मार्ग से अंतरराज्यीय आवागमन और स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे। शॉपिंग मॉल्स, रेस्तरां, सिनेमा हॉल आदि भी बंद रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें