गुरुवार, 3 जनवरी 2019

नारायण लाल मीना ने संभाला जनसंपर्क आयुक्त का कार्यभार

जयपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नारायण लाल मीना ने गुरुवार को यहां आयुक्त एवं शासन सचिव, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का पदभार ग्रहण किया। मीना का सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। उन्होंने अधिकारियों से विभाग की गतिविधियों की जानकारी ली तथा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को राज्य सरकार द्वारा दिये गए दायित्वों का समर्पित रहकर समयबद्ध तरीके से निर्वहन करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर विभाग के अतिरिक्त निदेशक पीपी त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक अरुण जोशी, गोविन्द पारीक, अल्का सक्सैना, उप निदेशक शिवचन्द मीणा एवं अन्य प्रकोष्ठों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे। 

मीना इससे पहले आयुक्त विभागीय जांच विभाग, आयुक्त विज्ञान एवं तकनीकी विभाग, नगर निगम आयुक्त, बीकानेर, आयुक्त बाल अधिकारिता विभाग, जैसलमेर जिला कलक्टर, उपायुक्त ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज जैसे महत्त्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें