जयपुर । द रोज सोसायटी ऑफ राजस्थान की तरफ से 46वीं अखिल राजस्थान गुलाब प्रदर्शनी रविवार 3 फरवरी 2019 को गांधी नगर क्लब लॉन में आयोजित की जा रही है।
सोसायटी के कार्यकारी अध्यक्ष राममोहन ने बताया कि गुलाब प्रदर्शनी में कई किस्मों के रंगबिरंगे आकर्षक गुलाब प्रदर्शित किये जायेंगे । प्रदर्शनी में गार्डन हाउस, सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी, निजी गार्डन्स एवं नसर्सियां भाग लेंगी। प्रदर्शनी में गुलाब के अतिरिक्त गुलदाउदी भी आकर्षण का केन्द्र होगी ।
सोसायटी के महासचिव अनिल भार्गव ने बताया कि प्रदर्शनी जयपुर विकास प्राधिकरण एवं राजस्थान स्टेट माइन्स एवं मिनरल्स के सहयोग से आयोजित होगी । जयपुर नगर निगम प्रदर्शनी के सह-प्रायोजक होंगे । उन्होंने बताया कि गुलाब के फूलों के लिए अपनी ऐंट्री सेवायतन अस्पताल अजमेर रोड पर एक फरवरी से प्रात: 10 बजे से 6 बजे तक दी जा सकती है ।
प्रदर्शनी स्थल पर स्पॉट फोटोग्राफी प्रतियोगिता, स्कूली बच्चोंं के लिए विभिन्न श्रेणी में रोज पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। प्रतियोगिता में जयपुर शहर के विभिन्न स्कूलों के 400 से अधिक बच्चें भाग लेंगे । प्रदर्शनी स्थल पर बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, मिक्की माउस, जम्पिंग झूला, कच्ची घोडी एवं नृत्य व विशेष रूप से नाइट्रोजन शो एवं सांस्कृभतिक झलकियां आकर्षण का केन्द्र होंगी ।
उन्होंने बताया कि 3 फरवरी को सांय 4 बजे आयोजित समारोह में 40 ट्राफियॉं व लगभग 250 पुरस्कारों को प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रदान किए जायेंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें