रविवार, 27 जनवरी 2019

‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक'फिल्म को भाजपा ने बनाया लोकसभा चुनाव में जनता से वोट लेने का जरिया

‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' की फिल्म को  पार्टी की ओर से निशुल्क दिखाया जा रहा है
 जयपुर। देश के 70वें गणतंत्र दिवस समारोह पर राजस्थान भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता  सभी 33 जिलों में आम कार्यकर्ताओं और लोगों को ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक'आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म भारतीय सेना द्वारा 2016 में पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है। फिल्म में विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं ।

बताया जा रहा है कि इस फिल्म के जरिए भाजपा केंद्र में अपनी मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान हुई सर्जिकल स्ट्राइक की घटना को आमजन तक पहुंचाना चाहती है। जिससे आमजन में इस बात की जानकारी हो सके कि मोदी सरकार ने देश की सेना का मनोबल बढ़ाया और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को उसकी हर आतंकी गतिविधियों का उन्हीं की सरजमी पर उतर कर माकूल जवाब दिया। जयपुर में भी 22 गोदाम स्थित सिनेमा हॉल में इस फिल्म को पार्टी की ओर से निशुल्क दिखाया जा रहा है ताकि आम जन में देशभक्ति का जज्बा पैदा हो सके।



ये फिल्म आम लोगों में देश प्रेम का जज्बा पैदा करने वाली है लेकिन, इसके साथ ही भाजपा को राजनीतिक फायदा देने वाली भी है। क्योंकि सर्जिकल स्ट्राइक केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान ही हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें