शनिवार, 5 जनवरी 2019

कल गुलाबी नगर में होगा महाभारत नाटक का मंचन

जयपुर । गुलाबी नगर में रविवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में महाभारत नाटक का मंचन होगा। इस नाटक का खुद एक्टर पुनीत ईस्सर ने निर्देशन किया है। साथ ही राहुल भूचर ने यह प्रोड्यूस किया है। रविवार को इस प्ले के दो शो आयोजित होंगे।
वहीं इससे पहले इस नाटक की स्टार कास्ट पुनीत ईस्सर, सुरेंद्र पाल, गूफी पेंटल और अन्य कलाकार पिंकसिटी प्रेस क्लब में पत्रकारों से रूबरू हुए। 
यहां पर पुनीत ईस्सर ने इस नाटक को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि अभी तक इसके दिल्ली में 6 शो हुए है और काफी प्रशंसा मिली है। इस नाटक में मेघना मलिक, उर्वशी ढोलकिया, आरती नागपाल, विजेता भारद्वाज, दानिश अख्तर, यशोधन राधा, और सिद्धात ईस्सर भी नजर आयेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें