गुरुवार, 17 जनवरी 2019

सर्व भाषा कवि सम्मेलन -2019 में वीना करमचन्दाणी का काव्य पाठ

जयपुर । आकाशवाणी की तरफ से चेन्नई में आयोजित सर्व भाषा कवि सम्मेलन -2019 में सिंधी एवं हिंदी की साहित्यकार वीना करमचन्दाणी ने सिंधी भाषा का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी चयनित मूल कविता "देश प्रेम "का पाठ किया। 
इस अवसर पर देश भर से आए 22 भाषाओं के कवियों की मूल कविता एवं उसका हिंदी तथा तमिल भाषा में अनुवाद प्रस्तुत किया गया।
करमचन्दाणी की कविता का हिंदी अनुवाद दिल्ली के प्रो रवि टेकचन्दाणी एवं तमिल अनुवाद चेन्नई के असदा ने प्रस्तुत किया। 
सर्व भाषा कवि सम्मेलन का प्रसारण 25 जनवरी को रात्रि दस बजे आकाशवाणी के समस्त केंद्रों द्वारा प्रसारित किया जाएगा। 





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें