जयपुर। 15वीं विधानसभा का तीसरा दिन आज सुबह 11 बजे शुरू हुआ. आज की कार्यवाही राज्यपाल कल्याण सिंह के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। राज्यपाल कल्याण सिंह अपना अभिभाषण पढ़ ही रहे थे कि तभी हनुमान बेनीवाल खड़े हुए और बेल में आकर खड़े हो गए। जिसके बाद जमकर हंगामा शुरू हो गया। हंगामा बढ़ते देख कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया।
दरअसल विधानसभा में किसानों की मांग को लेकर हनुमान बेनीवाल अपनी बात रखने लगे। बेनीवाल मूंग की फसल खरीद को लेकर हंगामा कर रहे थे। अपनी बातों को लेकर वो इतने मशगूल थे कि राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान ही वो वेल में पहुंच गए। स्पीकर सीपी जोशी से मांग करने लगे की राज्यपाल के अभिभाषण को पढ़ा हुआ मान लिया जाय। जिस पर जोशी ने कहा कि मान तो लिया जाए पर राज्यपाल अभी भी अभिभाषण पढ़ रहे हैं। हालांकि बाद में पढ़ा हुआ मान लिया गया।
लेकिन हनुमान बेनीवाल के इस व्यवहार को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के सामने बेल में आकर खड़े होकर बेनीवाल ने सदन की गरिमा को तार-तार किया है। जिस पर हंगामा शुरू हो गया। हंगामा करने वालों में बेनीवाल की राष्ट्रीय वलोकतांत्रिक पार्टी तीनों विधायक थे।
राज्यपाल के अभिभाषण के बाद राष्ट्रगान हुआ। और राज्यपाल सदन से रवान हो गए। वहीं हंगामा बढ़ते देख सदन की कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें