सोमवार, 7 जनवरी 2019

भाजपा ने पिछले पांच साल तक तक सिर्फ लफ्फबाजी की है

गहलोत ने कहा कि भाजपा के पास सिर्फ धनबल है, नैतिकबल नहीं है। 
जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आने वाले वक्त में भाजपा में बिखराव होगा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में ही माहौल बनेगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी में पत्रकारों के बातचीत में गहलोत ने कहा कि भाजपा के पास सिर्फ धनबल है, नैतिकबल नहीं है। 

उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले पांच साल तक तक सिर्फ लफ्फबाजी की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से झूठे वायदे किए है। कहा था कि ब्लैकमनी लेकर आएंगे लेकिन एक रुपया नहीं लेकर आए। दो करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष रोजगार देंगे। लेकिन रोजगार के मामले में भी मोदी सरकार फेल रही है। साथ ही किसानों की आमदनी बढ़ाने की बात कही थी, लेकिन किसानों की कर्जमाफी तक नहीं की है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ देश की जनता का ध्यान डायवर्ट करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाते है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में यूपीए की सरकार आना निश्चित है। 
उन्होंने कहा कि एनडीए के खिलाफ महागठबंधन बहुत शानदार तरीके से हो रहा है। पहली बैठक हो चुकी है। सीएम ने कहा कि देश के अंदर भाजपा का राज नहीं है, सिर्फ पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ही शासन चला रहे है।
देश में कुछ भी ठोस कार्य नहीं हुआ है। देश के अंदर घृणा का माहौल है हिंसा का माहौल बना हुआ है। सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स का दुरूपयोग हो रहा है। हर राज्य के अंदर कांग्रेस पार्टी की हवा चलेगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें