गुरुवार, 24 जनवरी 2019

जेएलएफ 2019 के उदघाटन में परिसर में पेड़ गिरा, चार लोग घायल

जयपुर । जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2019 में उदघाटन के दिन हादसा हो गया। यहां दोपहर में करीब एक बजे डेलीगेट्स लंच परिसर में एक सालों पुराना पीपल का पेड़ गिर गया। इस हादसे में वरिष्ठ फोटोजर्नलिस्ट सुरेन्द जैन पारस समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं हादसे में दौरान कांग्रेस नेता शशि थरूर समेत कई नामी हस्तियां लंच ले रही थी। लेकिन गनीमत यह रही कि यह सभी लोग पेड़ से दूर थे। इस हादसे में एकबारगी अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लेकिन बाद में पुलिस प्रशासन और आयोजक मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें